अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार आज उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा से जुड़े विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी योजनाओं का बारी-बारी से जायजा लिया गया एवं जरूरी निदेश दिये गये। इस दौरान आधार सीडिंग के बारे में निदेशित किया गया कि विभागीय निदेश के आलोक में 31 दिसम्बर 2023 तक सभी मजदूरों का ए बी पी एस खाता शत प्रतिशत सक्षम करना सुनिश्चित किया जाय। मानव दिवस सृजन के बारे में बताया गया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
अनुसुचित जाति एवं जनजाति के लाभार्थियों की भागीदारी 25 प्रतिशत तथा महिला भागीदारी को 60 प्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मजदूरी को अविलम्ब भुगतान करने का निदेश दिया गया। सलत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध प्रत्येक पंचायत में चयनित लाभार्थियों का बकरी एवं मुर्गी शेड 15 दिसम्बर 23 तक बनाने का निदेश दिया गया।
कार्य पूर्णता के विषय में बताया गया कि वैसी योजना जो वितीय वर्ष 18-19 एवं उससे पूर्व की है, उन सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जल जीवन हरियाली के अंतर्गत विभागीय लक्ष्य 69 के अनुरूप सोख्ता का निर्माण पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कनिय अभियंता, पंचायत अभियंता के साथ अन्य उपस्थित रहे।