अरवल । समाजवादी नेता राम आशीष यादव की आकस्मिक निधन पर कलेर में सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले सुख सभा का आयोजन किया गया इस दौरान सदस्यों ने दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिवंगत राम आशीष यादव मूल रूप से नोनिया बिगहा गांव का रहने वाले थे तथा अमर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों के प्रशंसक और समर्थक थे। उनकी कर्मठता से अरवल के लोग पूरी तरह वाकिफ है ।वह हमेशा दबे कुचले लोगों के लिए हाजिर रहते थे।
उन्होंने अरवल विधानसभा क्षेत्र से शोषित समाज दल के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। हालांकि राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर उन्होंने इसी पार्टी में आकर अरवल की सेवा किया और राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले उनकी लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई जो बहुत ही पीड़ा दायक है।
इस मौके पर सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक संजीव कुमार सिंह, उप संयोजक वशिष्ठ पासवानमुलायम यादव दिल्ली स्थित टाइम्स आफ इंडिया के पत्रकार अनवर हुसैन, गुड्डू खान, डिंपल यादव,संजय यादव की अतिरिक्त दो दर्जन सदस्यों ने कहा कि उनके निधन हो जाने से राजनीतिक जीवन में बहुत बड़ी क्षति हुई है।