अरवल । भाकपा माले प्रखंड कमिटी कलेर के तत्वाधान में बेलसार चौकी पर भाकपा माले कार्यकर्ता कन्वेंशन किया गया। कार्यकर्ता कन्वेंशन की अध्यक्षता कलेर प्रखंड सचिव उमेश पासवान ने किए। इस अवसर पर रामविनेश यादव उर्फ त्यागी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के रिपोर्ट रखते हुए बताया गया कि इस बार हम लोग त्योहार में हर बार की तुलना में इस बार पैसा नहीं रहने के कारण बच्चों की कपड़े नहीं खरीद पाए और मेला में भी पैसे के अभाव में लोगों का उत्साह नहीं दिखा है।
डीपी दास बोले की ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी अब मिल नहीं पा रहा है ताकि हम लोग अपना परिवार को जीवन यापन कर सके। महंगाई के कारण पौष्टिक आहार भी बच्चों एवं परिवार को नहीं मिल पा रहा है।
जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र में बैठे मोदी सरकार ने बेतहसा महंगाई वृद्धि कर दी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अब भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर को मजदूरी सबसे न्यूनतम स्तर पर मिलता है। किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार अगर लागू कर देता है तो गांव के किसान मजदूर खुशहाल होंगे और देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगा, स्वास्थ्य सुविधा भी गरीबों एवं किसानों को नहीं मिल पा रहा है बीमार होने पर दवा भी महंगे हो गए मोदी सरकार के राज्य में 10 गुना दवा का दाम बढ़ा दिया गया जिससे किसान मजदूर परेशान है। मोदी सरकार की 9 साल में नफरत संप्रदाय- उन्माद फैलाया है।अब जनता को आंख की पट्टी खुल चुकी है।
2024 में मोदी सरकार को सत्ता से किसान मजदूर बाहर कर देंगे डीजल पेट्रोल गैस एवं बिजली की दर दोगुनी कर दी गई है जिससे मजदूर किसान परेशान है। 7 दिसंबर 2023 को पटना के रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में चलने के लिए भी योजना बनाई गई। 18 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में कामरेड विनोद मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा में चलने के लिए पार्टी नेताओं को भाग लेने के लिए आह्वान किया गया।
बैठक में हर हालत में 18 दिसंबर तक सभी पार्टी मेंबर से नवीकरण कर लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में सुरेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र वर्मा, चंद्र प्रभा देवी,उमेश कुमार, सिद्धनाथ वर्मा के अलावे अन्य लोग शामिल थे।