नवादा ।जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मननपुर गांव निवासी शिवनंदन मिस्त्री के पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि शौच के लिए खेत में जा रहा था। पूर्व से बिजली का तार खेत में गिरा हुआ था। विद्युत तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।