Bakwas News

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

नवादा। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया बेलदारी गांव निवासी सिपाही चौहान के पुत्र ललन चौहान के रूप में किया गया है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया।

 

बताया जा रहा है कि युवक अपने ससुराल से परिवार को पहुंचाकर वापस अपने घर बाइक पर सवार होकर आ रहा था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा है l

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment