नवादा । जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के आजाद मुहल्ले के बिजली पोल में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी। आग लगने का कारण अत्यधिक लोड रहना बताया गया है।
स्थानीय लोगों ने सूचना बिजली अधिकारियों को दी। आग लगने से करीब एक घंटे तक बाजार में आवागमन ठप रहा। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत संबंध विच्छेद किये जाने के साथ आवागमन चालू हो सका। बता दें अकबरपुर बाजार में इस प्रकार की घटना आम होती जा रही है। बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।