Bakwas News

फरार चल रहे दो टॉप टेन अपराधियों को अरवल पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल । पुलिस द्वारा कई दिनों से फरार चल रहे अरवल जिला के दो टॉप-टेन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।उक्त बातों की जानकारी पत्रकारों को पुलिस अधीक्षक द्वारा वार्ता के दौरान दिए गए उन्होंने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए 9 दिसंबर की रात्रि में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर जिला के दो टॉप-टेन अपराधकर्मी जो करीब दो वर्षों से फिरार थे।   दोनों अपराध कर्मी को उनके घर अरई देवी विगहा (दाउदनगर, औरंगाबाद) से अखल जिला के विशेष टीम द्वारा दाउदनगर थाना के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया।मालूम हो कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त मेहन्दिया थाना काण्ड सं0-87/21 के धारा-395/397 भा०द०वि० के अभियुक्त थे जो करीब दो वर्षों से फरार थे। उक्त काण्ड में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तेहार तामिला करा दिया गया था।   छापेमारी टीम में शामिल   पु०अ०नि० जयकिशोर पासवान, प्रभारी प्रहार टीम, अरवल पु0अ0नि0 समशेर आलम, कलेर थाना , परि०पु०अ०नि० धीरज कुमार, अरवल थाना डी०आई०यू० टीम, अरवल , प्रहार टीम, अरवल शामिल थे। इन्हें किया गया गिरफ्तार सकलदेव राजवार उर्फ सकलदेव राजवंशी, उम्र-40 वर्ष, पे०-बिरबल राजवंशी, सा०-अरई देवी बिगहा, थाना-दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद, मधेशी राजवंशी, उम्र-करीब 42 वर्ष, पे०-सुचन राजवंशी उर्फ खुट्टी राजवंशी, सा०-अरई देवी   बिगहा, थाना-दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद   अपराविक इतिहास-   1. मेहन्दिया थाना काण्ड सं0-87/21 दिनांक 12.07.2021 धारा-395/397 भा०द०वि०   2. कलेर थाना काण्ड सं0-17/2004, दिनांक 20.05.2004, धारा-395/397/412   भा०द०वि० आरोप पत्र सं0-08/06, दिनांक 03.02.2006   3. कलेर थाना काण्ड सं0-36/2004, दिनांक 27.12.2004, धारा-394   भा0द0वि0 4. दाउदनगर थाना काण्ड सं0-34/2008, दिनांक 13.03.2003, धारा-379/34 भा0द0वि0,   अभियोग पन्न सं0-105/2004, दिनांक-07.07.2004

लोक अदालत में छप्पन लाख उनतीस हजार नव सौ अठारह रुपये की हुई रिकवरी

अरवल। बालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय अरवल के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 347 मुकदमों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत मे 49 आपराधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर किया गया।वही बैंक ऋण से संबंधित 296 एवं बी एस एन एल से संबंघित 2 मामलो का निष्पादन किया गया।   जिसमे कुल एक करोड तेतीस लाख तीरासी हजार छः सौ छबीस रूपये का सेटलमेंट हुआ, जिसके बदले में छप्पन लाख ऊनतीस हजार नौ सौ अठहत्तर रूपये की रिकभरी की गयी। लोक अदालत मे मुकदमे का त्वरित निष्पादन के लिए तीन पीठ का गठन किया गया था।   प्रथम पीठ मे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विशाल कुमार पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं डॉ राजेश चन्द्रा पैनल अधिवक्ता, द्वितीय पीठ में मनोज कुमार अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी न्यायिक पदाधिकारी एवं अनवर हुसैन पैनल अधिवक्ता, तृतिय पीठ मे मुन्सीफ ईश्वर चन्द्र अकेला पीठासीन पदाधिकारी एवं रमेश प्रसाद पैनल अधिवक्ता के रूप मे मुकदमों का निष्पादन किये।   इस अवसर पर न्यायालय कर्मी गणेश चौधरी, छोटेलाल सिंह, ऋषिकेश कुमार, अभिमन्यू कुमार, अरविंद कुमार सहित अन्य कर्मी एवं पी एल भी राजू कुमार, विकाश कुमार, इरफ़ान आलम ने मुकदमो का त्वरित निष्पादन मे सहयोग किया।

बेहतर माहौल निर्माण हेतु शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवां में शनिवार को शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार ने किया। अभिभावकों के साथ बैठक में बच्चों की उपस्थिति में सुधार कर निरंतरता बनाए रखना, विधि व्यवस्था, रखरखाव, मध्ययन भोजन आदि मुद्दे पर चर्चा की गई।   प्रधानाध्यापक डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद भास्कर ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। वहीं उपस्थित सभी अभिभावको ने भी सभी प्रकार के कार्यों में विद्यालय परिवार को सहयोग देने की बात कही। मौके पर शिक्षक उदय पासवान, शिक्षिका, सुषमा देवी, कुमकुम राय कविता,सविता कुमारी, विकास कुमार, चितरंजन पासवान सचिव सीमा देवी ने भी बैठक में भाग लिया।

काम पर लौटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिकाओं ने शनिवार को योगदान दिया। हालांकि इस दौरान चयन मुक्त की अनुसंशा की गई सेविकाओं को योगदान नहीं कराया गया है।   दरअसल बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति संघ के मुख्यमंत्री से वार्ता होने के बाद संघ द्वारा शुक्रवार को हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद सेविका सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय में जाकर अपना योगदान देने की सहमति दी।   हालांकि कुर्था एवं वंशी प्रखंड में सात सात आंगनबाड़ी सेविकाओं को चयन मुक्त करने की अनुसंशा वरीय पदाधिकारी के द्वारा किये जाने के कारण उनलोगों को अभी योगदान नहीं कराया गया है। विदित हो कि कुर्था प्रखंड में 267 सेविका एवं सहायिका कार्यरत हैं जिसमें सात को छोड़कर सभी ने योगदान दे दी है।   इस संबंध में पूछे जाने पर कुर्था बाल विकास परियोजना प्रखंड पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी ने बताई कि चयन मुक्त की अनुसंशित सेविकाओं को छोड़कर सभी का योगदान कराया गया है सभी अपने कार्य पर लौट आये हैं उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा आगे जो दिशा निर्देश दिया जाएगा उसी के अनुसार अग्रेतर कारवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बम्भई उ०वि०में सुरक्षित शनिवार का आयोजन

करपी,अरवल। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार के वार्षिक सारणी के अनुसार शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई, अरवल में बच्चों को हाथ धुलने के सही तरीक़े,खुले में शौच से होनेवाले खतरे तथा मल का सुरक्षित निपटान आदि के संदर्भ में जानकारी, जागरूकता तथा क्या करें क्या न करें के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।   प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी के संरक्षण एवं यूथ क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नोडल शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार द्वारा बच्चों को विस्तार से स्वच्छता के बारे में बताया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अपना हाथ साबुन से उचित तरीके से धुलकर उसका सैंपल बच्चों को दिखाया और उन्हें खुले में शौच करने और न करने के नुकसान एवं फायदे के विषय में भी जानकारी दी।   इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अरवल जिलाध्यक्ष सह वरीय शिक्षक डाॅ०अम्बुज कुमार भूषण ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्यक्तिगत सफाई के साथ-साथ शौचालय के नियमित उपयोग पर ध्यान देने की आवश्यकता है।इन्होंने कहा कि ख़ाना पकाने और परोसने से पहले तथा खाने से पहले और शौच के बाद नित्य अच्छी तरह से एंटीबैक्टीरियल साबुन से हाथ धोना चाहिए।   कार्यक्रम के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक अनीस कुमार बबन ने महत्ती भूमिका निभाई। मौके पर शिक्षक कुन्दन कुमार, राजीव रंजन, डाॅ० रंजना सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद थे।

अरवल में 2 अपराधी गिरफ्तार, लम्बे समय से पुलिस को थी तलाश

अरवल । अरवल पुलिस ने टॉप 10 लिस्ट में वर्षों से फरार चल रहे शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दो साल से दोनों फरार थे जिसे पकड़ने में पुलिस को आज सफलता मिली है। अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने एक टीम का गठन किया।   जिसमें महेन्दिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक के नेतृत्व में अरवल पुलिस के अलग-अलग इकाई टीम के बेहतर कोर्डिनेशन ने कई दिनों से फरार चल रहे अरवल जिले के दो टॉप-10 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मो० कासिम ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत छापेमारी की गयी और जिले के दो टॉप 10 अपराधकर्मी जो करीब दो वर्षों से फरार चल रहे थे।   दोनों को उनके घर अरई देवी बिगहा थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद से दबोचा गया। अरवल जिला की विशेष टीम ने दोनों को दाउदनगर थाने की मददसे गिरफ्तार किया। बता दें कि गिरफ्तार दोनों आरोपी मेहन्दिया थाना काण्ड सं0-87/21 दिनांक 12.07.2021 धारा-395/397 भा०द०वि० के अभियुक्त थे जो करीब दो वर्षों से फरार चल रहे थे।     उक्त काण्ड में दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध इश्तेहार तामिला करा दिया गया था लेकिन वह पुलिस की डर से लुका छिपी कर फरार चल रहे थे शुक्रवार की देर रात अरवल प्रहार टीम प्रभारी जयकिशोर पासवान, कलेर थाना का पु०अ०नि० शमशेर आलम, अरवल प्रशिक्षु ०पु०अ०नि० धीरज कुमार अरवल थाना, अरवल डी०आई०यू० टीम एवं प्रहार टीम अरवल के द्वारा एक साथ कोर्डिनेशन बनाकर छापेमारी की और सफलता हासिल की।   गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सकलदेव राजवाड़ उर्फ सकलदेव राजवंशी,पिता-बिरबल राजवंशी उम्र करीब 40 वर्ष एवं मधेशी राजवंशी पिता बुधन राजवंशी उर्फ खुट्टी राजवंशी, उम्र करीब 42 वर्ष के रूप में हुई है। ये ग्राम-अरई देवी बिगहा, थाना-दाउदनगर,जिला-औरंगाबाद का रहने वाले है। इन पर महेन्दिया थाने के अलावे कलेर थाना, दाउदनगर थाना में पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है।  

कुर्था पुलिस ने चार शराबी को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर शराब कारोबारी एवं शराबियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से शराब के नशे में धूत चार शराबी को गिरफ्तार किया है।   जिसमें भोजपुर जिले के सहार थाना अंतर्गत एकबारी गांव निवासी प्रदीप भोजपुरिया, देबदत बिगहा गांव निवासी मनीष सक्सेना प्रमोद यादव पैनाठी गांव निवासी रंजय मांझी शामिल हैं जिसे कुर्था थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई इसके बाद न्यायालय भेजा गया।

ऋण वसूली को लेकर चलाया गया छापेमारी अभियान

कुर्था,अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा खटांगी (कुर्था) द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस बल के साथ ऋण चूककर्ता के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी ऋणियों को सख्त निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत या बैंक शाखा में जाकर दिनांक 9 दिसम्बर तक अपने ऋण खाता का समझौता करा ले एवमं विशेष छूट का लाभ ले।   जिला समन्वयक अधिकारी सुमंत कुमार द्वारा बताया गया कि अपने ऋण खातों का समझौता यथाशीघ्र करवा लें। अन्यथा इस तरह के अभियान जारी रहेगा।   वहीं जिला समन्वयक अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के तहत क्षेत्र के चमण्डी, कुतुबपुर एवं कुर्था बाजार समेत विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाकर बैंक से ऋण लेने वाले लोगों को यह निर्देश दी गई है कि यथाशीघ्र बैंक का ऋण जमा करें नहीं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।   साथ ही उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान के दौरान लोन लेने वालो से डेढ़ लाख रुपए की वसूली भी की गई। इस मौके पर छापेमारी अभियान में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक ब्रजनन्दन कुमार सर्टिफिकेट अधिकारी चंदन कुमार के अलावे बैक के कई अधिकारी व पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रिंकु कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पूरी

करपी,अरवल। पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर ने बताया कि10 दिसंबर दिन रविवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी। यह अभियान 15 दिसंबर तक चलेगी।   कुल 69 दल का गठन किया गया है जो घर-घर जाकर शुन्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। इनमें ट्रांजिट दलों की संख्या 8 है। ईट भट्ठा पर लक्षित बच्चों को दवा पिलाने के लिए तीन मोबाइल टीम भी बनाई गई है। 25 पर्यवेक्षक इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए सक्रिय रहेंगे। इन्होंने बताया कि 28700 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

अपनी मांगों के समर्थन में सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

करपी,अरवल।  आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष  प्रदर्शन किया गया। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघर्ष समिति के द्वारा हड़ताल के 71वें दिन सेविकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जोरदार आवाज बुलंद की। बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रवेश द्वार पर शुक्रवार को सेविकाओं के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करती हुई वक्ताओं ने कहीं कि सेविका सहायिका के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में लगातार आंदोलन किया जा रहा है।   इस बीच अधिकारियों के द्वारा सेविकाओं को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है तथा चयन मुक्ति का भय दिखाया जा रहा है। इस परियोजना से कुछ सेविकाओं को चयन मुक्त किया गया है ।लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल चलता रहेगा। सेविका- सहायिकाओं की मांग पूरी तरह जायज है। सभी सेविकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में पटना में विधानसभा का घेराव भी किया। पुलिस एवं प्रशासन के प्रकोप का शिकार भी बनी। इसके बाद भी आज आंदोलन पर डटी हुई है।   पदाधिकारी के द्वारा डरा धमकाकर इस आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा कभी संभव नहीं होगा। वक्ताओं ने जो सेविकाएं हड़ताल से वापस लौटी हैं उनसे पुनः हड़ताल में वापस लौटने की अपील की तथा कहा कि यह निर्णायक लड़ाई है। इस लड़ाई को मिलजुलकर हम लोग लड़ेंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे।   सरकार को चयन मुक्त सेविकाओं को चयन मुक्त रद्द करना ही होगा। प्रदर्शन कर रही सेविकाओं को पूनम देवी, नीलम देवी, सीमा देवी समेत कई लोगों ने संबोधित किया।