Bakwas News

लोक अदालत में छप्पन लाख उनतीस हजार नव सौ अठारह रुपये की हुई रिकवरी

अरवल। बालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय अरवल के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 347 मुकदमों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत मे 49 आपराधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर किया गया।वही बैंक ऋण से संबंधित 296 एवं बी एस एन एल से संबंघित 2 मामलो का निष्पादन किया गया।

 

जिसमे कुल एक करोड तेतीस लाख तीरासी हजार छः सौ छबीस रूपये का सेटलमेंट हुआ, जिसके बदले में छप्पन लाख ऊनतीस हजार नौ सौ अठहत्तर रूपये की रिकभरी की गयी। लोक अदालत मे मुकदमे का त्वरित निष्पादन के लिए तीन पीठ का गठन किया गया था।

 

प्रथम पीठ मे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विशाल कुमार पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं डॉ राजेश चन्द्रा पैनल अधिवक्ता, द्वितीय पीठ में मनोज कुमार अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी न्यायिक पदाधिकारी एवं अनवर हुसैन पैनल अधिवक्ता, तृतिय पीठ मे मुन्सीफ ईश्वर चन्द्र अकेला पीठासीन पदाधिकारी एवं रमेश प्रसाद पैनल अधिवक्ता के रूप मे मुकदमों का निष्पादन किये।

 

इस अवसर पर न्यायालय कर्मी गणेश चौधरी, छोटेलाल सिंह, ऋषिकेश कुमार, अभिमन्यू कुमार, अरविंद कुमार सहित अन्य कर्मी एवं पी एल भी राजू कुमार, विकाश कुमार, इरफ़ान आलम ने मुकदमो का त्वरित निष्पादन मे सहयोग किया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment