Bakwas News

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बम्भई उ०वि०में सुरक्षित शनिवार का आयोजन

करपी,अरवल। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार के वार्षिक सारणी के अनुसार शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई, अरवल में बच्चों को हाथ धुलने के सही तरीक़े,खुले में शौच से होनेवाले खतरे तथा मल का सुरक्षित निपटान आदि के संदर्भ में जानकारी, जागरूकता तथा क्या करें क्या न करें के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

 

प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी के संरक्षण एवं यूथ क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नोडल शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार द्वारा बच्चों को विस्तार से स्वच्छता के बारे में बताया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अपना हाथ साबुन से उचित तरीके से धुलकर उसका सैंपल बच्चों को दिखाया और उन्हें खुले में शौच करने और न करने के नुकसान एवं फायदे के विषय में भी जानकारी दी।

 

इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अरवल जिलाध्यक्ष सह वरीय शिक्षक डाॅ०अम्बुज कुमार भूषण ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्यक्तिगत सफाई के साथ-साथ शौचालय के नियमित उपयोग पर ध्यान देने की आवश्यकता है।इन्होंने कहा कि ख़ाना पकाने और परोसने से पहले तथा खाने से पहले और शौच के बाद नित्य अच्छी तरह से एंटीबैक्टीरियल साबुन से हाथ धोना चाहिए।

 

कार्यक्रम के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक अनीस कुमार बबन ने महत्ती भूमिका निभाई। मौके पर शिक्षक कुन्दन कुमार, राजीव रंजन, डाॅ० रंजना सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment