कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिकाओं ने शनिवार को योगदान दिया। हालांकि इस दौरान चयन मुक्त की अनुसंशा की गई सेविकाओं को योगदान नहीं कराया गया है।
दरअसल बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति संघ के मुख्यमंत्री से वार्ता होने के बाद संघ द्वारा शुक्रवार को हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद सेविका सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय में जाकर अपना योगदान देने की सहमति दी।
हालांकि कुर्था एवं वंशी प्रखंड में सात सात आंगनबाड़ी सेविकाओं को चयन मुक्त करने की अनुसंशा वरीय पदाधिकारी के द्वारा किये जाने के कारण उनलोगों को अभी योगदान नहीं कराया गया है। विदित हो कि कुर्था प्रखंड में 267 सेविका एवं सहायिका कार्यरत हैं जिसमें सात को छोड़कर सभी ने योगदान दे दी है।
इस संबंध में पूछे जाने पर कुर्था बाल विकास परियोजना प्रखंड पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी ने बताई कि चयन मुक्त की अनुसंशित सेविकाओं को छोड़कर सभी का योगदान कराया गया है सभी अपने कार्य पर लौट आये हैं उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा आगे जो दिशा निर्देश दिया जाएगा उसी के अनुसार अग्रेतर कारवाई की जाएगी।