कुर्था,अरवल । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर शराब कारोबारी एवं शराबियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से शराब के नशे में धूत चार शराबी को गिरफ्तार किया है।
जिसमें भोजपुर जिले के सहार थाना अंतर्गत एकबारी गांव निवासी प्रदीप भोजपुरिया, देबदत बिगहा गांव निवासी मनीष सक्सेना प्रमोद यादव पैनाठी गांव निवासी रंजय मांझी शामिल हैं जिसे कुर्था थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई इसके बाद न्यायालय भेजा गया।