Bakwas News

ऋण वसूली को लेकर चलाया गया छापेमारी अभियान

कुर्था,अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा खटांगी (कुर्था) द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस बल के साथ ऋण चूककर्ता के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी ऋणियों को सख्त निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत या बैंक शाखा में जाकर दिनांक 9 दिसम्बर तक अपने ऋण खाता का समझौता करा ले एवमं विशेष छूट का लाभ ले।

 

जिला समन्वयक अधिकारी सुमंत कुमार द्वारा बताया गया कि अपने ऋण खातों का समझौता यथाशीघ्र करवा लें। अन्यथा इस तरह के अभियान जारी रहेगा।

 

वहीं जिला समन्वयक अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के तहत क्षेत्र के चमण्डी, कुतुबपुर एवं कुर्था बाजार समेत विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाकर बैंक से ऋण लेने वाले लोगों को यह निर्देश दी गई है कि यथाशीघ्र बैंक का ऋण जमा करें नहीं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान के दौरान लोन लेने वालो से डेढ़ लाख रुपए की वसूली भी की गई। इस मौके पर छापेमारी अभियान में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक ब्रजनन्दन कुमार सर्टिफिकेट अधिकारी चंदन कुमार के अलावे बैक के कई अधिकारी व पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रिंकु कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment