Bakwas News

सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर कार्य करना मुख्य उद्देश्य – धर्मेंद्र

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के डाकबंगला परिसर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुर्था विधानसभा के कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी,विधानसभा विस्तारक रवि चंद्रवंशी सहित पार्टी के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए।   बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में देश नई ऊंचाई पर जनता ने पहुंचाई है फिर एकबार 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को देश की जनता देखना चाहती है इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना,मुद्रा योजना, गरीब कल्याण योजना आदि की जानकारी आमजनों तक कैसे पहुंचे इसके लिए प्रचार रथ के पास जन भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।   वहीं उन्होंने बूथ कमिटी को कैसे मजबूत करना है इसपर प्रकाश डाला तथा शक्ति केंद्रों को कैसे मजबूत किया जा सकता है इसके बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा की। जिसमें सभी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा समन्वय बनाकर बूथ कमिटी को मजबूत करने का आह्वान किया गया।   इसके लिए कुर्था विधानसभा में स्थित कुर्था मंडल में 17 दिसंबर,करपी मंडल में 18 दिसंबर एवं वंशी मंडल में 20 दिसंबर को बैठक की तिथि निर्धारित की गई। बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी संगठन कैसे मजबूत हो इसपर अपने अपने विचार प्रकट किया। वहीं रामलला दर्शन अभियान समिति के बारे में चर्चा की गई।   इस मौके पर जिला महामंत्री रामाशीष दास एवं माधव शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर शर्मा, विधानसभा संयोजक सविता शर्मा,महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुन्नी चंद्रवंशी, जिला मंत्री राहुल वत्स,मीरा सिंह,राकेश रंजन,अखिलेश पासवान,जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा, कुर्था मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार,वंशी मंडल अध्यक्ष रिंकु कुमारी,करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी,वरिष्ठ भाजपा नेता तिलेश्वर कौशिक,मंडल अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद मेराज,खालिक अंसारी,उदय यादव,आशुतोष मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लंबित केश को यथाशीघ्र निष्पादन करें – एसपी

कुर्था अरवल। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने कुर्था थाना मे बुधवार को निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने कहा की लंबित केश को यथाशीघ्र निष्पादन करें सभी केश ऑनलाइन दर्ज की जा रही है15 दिसंबर से स्टेशन डायरी भी ऑनलाइन की जा रही है जिससे पारदर्शिता रहेगी कभी-कभी थाना अध्यक्ष पर गलत आरोप लगाकर शिकायत लोगों की मिलती है कि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है ।   ऑनलाइन होने पर थाना अध्यक्ष पर किसी प्रकार की लोगो की शिकायत नहीं करने का मौका मिलेगा वहीं उन्होंने थाना अध्यक्ष से सभी लंबित रजिस्टर पंजीयन डायरी कौ निष्पादन करने की बात कही इस मौके पर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार समेत कई पुलिस बल मौजूद थे

अरवल पुलिस ने सात अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

अरवल। जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अखल मो० कासिम के निर्देशानुसार दिनांक 12दिसंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अखल एवं सभी थानाध्यक्षों एवं ओ०पी० अध्यक्षों के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान जिले के भिन्न-भिन्न जागहो से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें मद्यनिषेध के मामले में-सात(07) कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं ! गिरफ्तार किए गए लोगों में कुर्था थाना से तीन ( मध्यनिषेध मामले में-दों)-02 अरवल थाना से तीन ( मद्यनिषेध के मामलें में-03) करपी थाना से दो ( मध्यनिषेध के मामले में-02) मेहंदिया थाना से एक ( मध्यनिषेध के मामले01) और शहर तेलपा ओ०पी० से एक मध्यनिषेध के मामले में-01)साथ ही मध्यनिषेध अभियान के तहत4 लीटर देसी महुआ शराब जप्त की गई है ।

भूमि सर्वे में अनियमितता बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई- जिला पदाधिकारी

अरवल । भूमि सर्वे में अनियमितता बरतने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारी के विरुद्ध करवाई किया जाएगा जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह को विगत कुछ दिनों से लगातार मौखिक रूप से शिकायतें प्राप्त हो रही थी की भूमि सर्वे में कार्य कर रहे कर्मी एवं पदाधिकारी द्वारा कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है एवं व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए अनावश्यक रूप से कार्यों को लंबित रखा जा रहा है. साथ ही बिना पूर्ण रूप से जांच किए हुए गलत भूमि दस्तावेज को बनवाया जा रहा है. कतिपय स्रोतों से अवैध वसूली की भी शिकायतें प्राप्त हो रही थी।   उक्त लगाए जा रहे आरोपों की गंभीरता के आलोक में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा अपर समाहर्ता सह बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार को कड़े निर्देश देते हुए सभी दोषी कर्मियों एवं पदाधिकारी के विरुद्ध जांचोंउपरांत उचित विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है. ज्ञातव्य है कि पूर्व में भूमि सर्वे कार्य कर रहे अमीन के विरुद्ध अरवल जिले में कार्यों में अनियमितता के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

दो लोगों पर महिला ने कराई एससी एसटी के तहत प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित तकेया गांव निवासी मीना देवी ने दो लोगों के विरुद्ध एससी एसटी अधिनियम के तहत कुर्था थाने में आवेदन दी है। आवेदन में उन्होंने दो लोगों को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने एवं गाली गलौज का आरोप लगाया है।   पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिनमे एक तकेया गांव के रहने वाले हैं तथा दूसरा ढोन्ढ़रा गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं।

बिजली चोरी के आरोप में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। बिजली चोरी के विरुद्ध आए दिनों विभाग लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में कुर्था थाना क्षेत्र के चमंडी गांव में मंगलवार को बिजली चोरी के सूचना पर पहुंचे सोनभद्र वंशी सूर्यपुर विधुत आपूर्ति प्रशाखा के जेई ब्रजभूषण कुमार ने छह लोगों को एलटी लाइन में स्थित एसएम डीबी बॉक्स में अवैध रूप से अपना पीवीसी तार जोड़कर बिजली चोरी कर उसका घरेलू उपयोग करने के आरोप में उसके यहाँ लगे बिजली के तार को जब्त किया है।   छापेमारी के दौरान चमंडी टोला रोहन बिगहा गांव निवासी संजू देवी पति बबन यादव पर 14282 रुपये, जितेन्द्र कुमार यादव पिता रामप्रवेश सिंह पर 15510 रुपये, रेणु देवी पति घमंडी यादव पर 14755 रुपये,रामेश्वर सिंह पिता प्रेमन यादव पर 19551 रुपये एवं चमंडी गांव निवासी प्रमोद यादव पिता स्व रामसुंदर सिंह पर 43888 रुपये एवं राजेश कुमार दास पिता दुखन दास पर 19957 रुपए जुर्माना के साथ कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे पूर्व बकाया राशि भी सम्मिलित है।   प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कनीय विद्युत अभियंता ब्रजभूषण कुमार ने बताया कि अबैध ढंग से विद्युत ऊर्जा चोरी कर जलाने वाले को किसी भी हालत में बक्शा नही जाएगा।   छापेमारी टीम में कनीय अभियंता ब्रजभूषण कुमार के अलावे मानव बल गणेश प्रसाद विद्यार्थी, लवलीन कुमार, ओमप्रकाश, चंदन कुमार विधुत प्रशाखा वंशी शामिल थे।

पुनपुन नदी पर अवस्थित पुलों के संपर्क पथ का कार्य प्रारंभ

अरवल । पुनपुन नदी पर अवस्थित पुलों के संपर्क पथ जो लगभग 10-15 वर्षों से आधा-अधूरा निर्माण के कारण निर्मित पुलों का उपयोग नहीं हो पा रहा था। विभिन्न श्रोतों से जिला पदाधिकारी के समक्ष शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि इन संपर्क पथ के निर्माण हेतु बड़ी राशि का अनावश्यक अपव्यय किया जा रहा है।   इसी क्रम में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए तीनों पुलों के संपर्क पथ यथा शेरपुर, अकरौजा एवं भगवतीपुर कुसरे के निर्माण से जुड़े सभी अभियंताओं एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग, पुल निर्माण निगम के सभी अभियंताओं एवं संवेदक को कार्य में लापरवाही बरतने एवं समय पर पूर्ण नहीं करने हेतु कड़ी नाराजगी जताई गई।   तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग, पुल निर्माण निगम के सभी अभियंताओं, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं संवेदक को कड़ा निदेश दिया गया कि आपस में समन्वय स्थापित कर उक्त तीनों पुलों का संपर्क पथ निर्माण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र इसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।   परिणामस्वरूप भगवतीपुर कुसरे संपर्क पथ का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है एवं ससमय पूर्ण भी कर लिया जाएगा। शेरपुर एवं अकरौंजा पुल के संपर्क पथों का निर्माण शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। विदित हो कि ये तीनों पुल सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड में अवस्थित हैं।

हत्या आरोपीत को कुर्था पुलिस ने गया से किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव में बीस अक्टूबर 2023 को अपने चचेरे भाई को कुदाल और लाठी डंडे से पीट कर हत्या करने के बाद फरार चल रहे हत्यारोपित महेश यादव को कुर्था थाना की पुलिस ने गया शहर से गिरफ्तार किया है।   दरअसल गहरपुर गांव निवासी तेजनारायण यादव से चचेरे भाई की घास छिलने को लेकर हुई विवाद में उनकी कुदाल से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसमें उनके एक और चचेरे भाई लालबहादुर यादव के ब्यान पर महेश यादव सहित नौ लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें त्वरित कारवाई करते हुए एक महिला एवं उसकी पुत्री को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं अन्य अभ्युक्त कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी इसी बीच एक और अभ्युक्त महेश यादव के पुत्र प्रसिद्ध कुमार ने पुलिस के डर से अरवल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।   हालांकि कुर्था पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कांड के मुख्य अभ्युक्त महेश यादव भी गया शहर में छुपा हुआ है जिसके बाद कुर्था थानाअध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की गई। जिसमें हत्या आरोपित को गया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। जिसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।छापेमारी टीम में अपर थानाध्यक्ष कुर्था विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

भाजपा की सरकार बनेगी तो संविधान पर होगा खतरा- महेंद्र प्रसाद

अरवल। आगामी 18 दिसंबर को विनोद मिश्र की 25वीं स्मृति दिवस पर पटना मिलर हाई स्कूल प्रांगण में संकल्प सभा की तैयारी में सदर प्रखंड अंतर्गत खभैनी, अबगिला, सरौती गांव में लोकल कमेटी कि बैठक की गई।   जिसमें अरवल प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा 2024 के बाद भाजपा की सरकार बनी तो संविधान बचने नहीं दिया जाएगा।इसलिए सभी न्याय पसंद लोगों को एकजुट होना होगा।उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में विनोद मिश्रा की 25वी स्मृति दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर को पटना में होने वाली संकल्प सभा में भारी संख्या में भाग लेने की जरूरत है।   बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्थाई कमिटी सदस्य गणेश यादव ने कहा की ब्रांच स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। 18दिसंबर से 24 दिसंबर तक सभी ब्रांच में विनोद मिश्रा के 25 वी वरसी के अवसर पर संकल्प सभा मनाई जाएगी।   बैठक में गोपाल सिंह, विजय पासवान, राजदेव राम, सिद्धनाथ यादव, अशोक यादव समेत सभी लोकल कमिटी सदस्य उपस्थित थे।

भाजपा में सभी वर्गों को सामान दिया जाता है- अरुण यादव

अरवल। मध्य प्रदेश में मोहनलाल यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में भव्य विशाल जुलूस निकाला गया।जुलुश शहीद भगत सिंह चौक होते हुए पूरा जिला मुख्यालय में निकला गया।उसके बाद प्रखंड परिसर में सभा के रूप में तब्दील हुआ। इस मौके पर अरुण यादव ने कहा कि भाजपा में सभी वर्गों का सम्मान दिया जाता है।   मध्यप्रदेश में यादव समाज के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा के प्रति यादव वर्ग में खुशी का लहर है। यादव समाज के युवा वर्ग भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में भाजपा पार्टी से जुड़ रहे हैं।   अरवल में भी सैकड़ो यादव वर्ग के लोगों ने भाजपा में शामिल हुए है इनकी संख्या और बढ़ेगी। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में यादव वर्ग के लोग परिवारवाद के राजनीतिक से अलग हटकर भाजपा को वोट करेंगे।   उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह से लोगों को लोगों ने भाजपा के प्रति विश्वास जताया है।उसी तरह से भाजपा नेतृत्व ने मुख्यमंत्री भी दिया है। बीजेपी पार्टी के जात नहीं जमाई की राजनीति करती है। अगली लोकसभा चुनाव के बाद फिर से मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ेगा। इस मौके पर भज्जू यादव, गुड्डू यादव, रंजीत यादव, धर्मेंद्र यादव, रामकुमार यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।