अरवल। आगामी 18 दिसंबर को विनोद मिश्र की 25वीं स्मृति दिवस पर पटना मिलर हाई स्कूल प्रांगण में संकल्प सभा की तैयारी में सदर प्रखंड अंतर्गत खभैनी, अबगिला, सरौती गांव में लोकल कमेटी कि बैठक की गई।
जिसमें अरवल प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा 2024 के बाद भाजपा की सरकार बनी तो संविधान बचने नहीं दिया जाएगा।इसलिए सभी न्याय पसंद लोगों को एकजुट होना होगा।उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में विनोद मिश्रा की 25वी स्मृति दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर को पटना में होने वाली संकल्प सभा में भारी संख्या में भाग लेने की जरूरत है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्थाई कमिटी सदस्य गणेश यादव ने कहा की ब्रांच स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। 18दिसंबर से 24 दिसंबर तक सभी ब्रांच में विनोद मिश्रा के 25 वी वरसी के अवसर पर संकल्प सभा मनाई जाएगी।
बैठक में गोपाल सिंह, विजय पासवान, राजदेव राम, सिद्धनाथ यादव, अशोक यादव समेत सभी लोकल कमिटी सदस्य उपस्थित थे।