कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव में बीस अक्टूबर 2023 को अपने चचेरे भाई को कुदाल और लाठी डंडे से पीट कर हत्या करने के बाद फरार चल रहे हत्यारोपित महेश यादव को कुर्था थाना की पुलिस ने गया शहर से गिरफ्तार किया है।
दरअसल गहरपुर गांव निवासी तेजनारायण यादव से चचेरे भाई की घास छिलने को लेकर हुई विवाद में उनकी कुदाल से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसमें उनके एक और चचेरे भाई लालबहादुर यादव के ब्यान पर महेश यादव सहित नौ लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें त्वरित कारवाई करते हुए एक महिला एवं उसकी पुत्री को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं अन्य अभ्युक्त कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी इसी बीच एक और अभ्युक्त महेश यादव के पुत्र प्रसिद्ध कुमार ने पुलिस के डर से अरवल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
हालांकि कुर्था पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कांड के मुख्य अभ्युक्त महेश यादव भी गया शहर में छुपा हुआ है जिसके बाद कुर्था थानाअध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की गई। जिसमें हत्या आरोपित को गया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। जिसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।छापेमारी टीम में अपर थानाध्यक्ष कुर्था विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।