कुर्था,अरवल। बिजली चोरी के विरुद्ध आए दिनों विभाग लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में कुर्था थाना क्षेत्र के चमंडी गांव में मंगलवार को बिजली चोरी के सूचना पर पहुंचे सोनभद्र वंशी सूर्यपुर विधुत आपूर्ति प्रशाखा के जेई ब्रजभूषण कुमार ने छह लोगों को एलटी लाइन में स्थित एसएम डीबी बॉक्स में अवैध रूप से अपना पीवीसी तार जोड़कर बिजली चोरी कर उसका घरेलू उपयोग करने के आरोप में उसके यहाँ लगे बिजली के तार को जब्त किया है।
छापेमारी के दौरान चमंडी टोला रोहन बिगहा गांव निवासी संजू देवी पति बबन यादव पर 14282 रुपये, जितेन्द्र कुमार यादव पिता रामप्रवेश सिंह पर 15510 रुपये, रेणु देवी पति घमंडी यादव पर 14755 रुपये,रामेश्वर सिंह पिता प्रेमन यादव पर 19551 रुपये एवं चमंडी गांव निवासी प्रमोद यादव पिता स्व रामसुंदर सिंह पर 43888 रुपये एवं राजेश कुमार दास पिता दुखन दास पर 19957 रुपए जुर्माना के साथ कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे पूर्व बकाया राशि भी सम्मिलित है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कनीय विद्युत अभियंता ब्रजभूषण कुमार ने बताया कि अबैध ढंग से विद्युत ऊर्जा चोरी कर जलाने वाले को किसी भी हालत में बक्शा नही जाएगा।
छापेमारी टीम में कनीय अभियंता ब्रजभूषण कुमार के अलावे मानव बल गणेश प्रसाद विद्यार्थी, लवलीन कुमार, ओमप्रकाश, चंदन कुमार विधुत प्रशाखा वंशी शामिल थे।