Bakwas News

भूमि सर्वे में अनियमितता बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई- जिला पदाधिकारी

अरवल । भूमि सर्वे में अनियमितता बरतने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारी के विरुद्ध करवाई किया जाएगा जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह को विगत कुछ दिनों से लगातार मौखिक रूप से शिकायतें प्राप्त हो रही थी की भूमि सर्वे में कार्य कर रहे कर्मी एवं पदाधिकारी द्वारा कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है एवं व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए अनावश्यक रूप से कार्यों को लंबित रखा जा रहा है. साथ ही बिना पूर्ण रूप से जांच किए हुए गलत भूमि दस्तावेज को बनवाया जा रहा है. कतिपय स्रोतों से अवैध वसूली की भी शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

 

उक्त लगाए जा रहे आरोपों की गंभीरता के आलोक में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा अपर समाहर्ता सह बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार को कड़े निर्देश देते हुए सभी दोषी कर्मियों एवं पदाधिकारी के विरुद्ध जांचोंउपरांत उचित विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है. ज्ञातव्य है कि पूर्व में भूमि सर्वे कार्य कर रहे अमीन के विरुद्ध अरवल जिले में कार्यों में अनियमितता के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment