Bakwas News

अरवल की बहु का सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर हुआ चयन

अरवल । जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र स्थित वालिदाद गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता एवं माधुरी देवी के बहु संजू कुमारी का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। साथ ही संजू की इस उपलब्धि से गांव के लोग भी खुश हैं अगर मेहनत पूरी लगन के साथ की जाए तो शादी किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं करती” इस बात को सही साबित किया है संजू कुमारी ने।   संजू कुमारी ने बिहार सीजीएल थ्री की परीक्षा उतीर्ण कर सामान्य प्रशासन विभाग में प्रशाखा सहायक पदाधिकारी का पद हासिल किया। गौरतलब हो कि उन्होने नौकरी करने करने के के साथ-साथ घर गृहस्थी का कार्य करते हुए इस परीक्षा को उर्तीण किया है।   उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और स्नातक फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से प्राप्त किया है। संजू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति राकेश कुमार जो रेलवे में टीटीई हैं अपने ससुराल वालों एवं कैरियर गाइड इंस्टिट्यूट के शिक्षक राजू सर को दिया है।   बतातें चलें कि इससे पहले वो भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्य कर चुकी है और वर्तमान में वह धनबाद मंडल रेलवे में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्य कर रही है। बीते एक साल में उनकी तीसरी नौकरी है।   हालांकि संजू अब सचिवालय पटना में सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर योगदान देगी।

आठ आवेदक में एक को पाया गया योग्य

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों एवं ठिकेदारों की उपस्थिति में विद्युत लाईसेंस निर्गत करने हेतु बैठक की गई। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा बताया गया की विद्युत लाईसेंस प्राप्त करने हेतु आठ आवेदकों द्वारा आवेदन समर्पित किया गया है। समिति के समक्ष प्राप्त आठ आवेदनों का लिफाफा खोला गया एवं सभी आवेदको के समक्ष ही दस्तावेजों का अध्ययन किया गया।   आवेदनों के अवलोकनोपरान्त सात आवेदन दस्तावेज कागजातों की कमी के कारण समिति के सदस्यों द्वारा अयोग्य घोषित किया गया। एक आवेदक का आवेदन योग्य पाया गया। योग्य पाये गये आवेदक मे० श्रेयस इनफाटेक प्रा० लि० को विद्युत ठिकेदारों का लाईसेंस निर्गत करने का निर्णय लिया गया।

जिलापदधिकारी ने किया सीएमआर का शुभारंभ

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा खरीफ विपणन मौसम 23-24 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति में सी० एम० आर० आपूर्ति की शुरूआत वलिदाद स्थित गोदाम का उद्घाटन करते हुए किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी, अरवल, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, अरवल, सहायक गोदाम प्रबंधक, अरवल जिला उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा निदेशित किया गया कि गोदाम पर आ रहे सी०एम०आर की गुणवत्ता की जाँच नियमित रूप की जाये।   साथ ही यह भी निदेशित किया गया कि अनावश्यक रूप से ट्रक अन्य वाहनों को इंतजार न करायें सी० एम० आर० गोडाउन पर आते ही उसकी गुणवत्ता जाँच करते हुए वाहन को अनलोड कर ले। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सी०एम०आर० आपूर्ति में यथासंभव तेजी लाये। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, अरवल को निर्देशित किया गया कि गोदाम की क्षमता को देखते हुए खाद्यान्नों के बाहर भेजने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए रैक का भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

प्रखंड प्रमुख के लिए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरगर्मी तेज

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है। वहीं दोनों गुट अपने-अपने समर्थकों को अपने-अपने पक्ष में करने को लेकर कवायद शुरू कर दिए हैं। हालांकि दोनों पक्ष अपने-अपने पक्ष में बहुमत के दावे कर रहे हैं। इससे प्रमुख की कुर्सी रहने या जाने में महज एक से दो सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। दोनों खेमे में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है।   कुर्था प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए गोलबंदी शुरू हो गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में कुर्था प्रखंड में अविश्वास प्रस्ताव आने की संभावना है,   पंचायत चुनाव के 2 साल पूरे हो रहे हैं। प्रस्ताव के अनुसार चुनाव के 2 साल बाद अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अब तक किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई है।   गौरतलब हो कि कुर्था प्रखंड में 13 पंचायत समिति सदस्य हैं जब प्रमुख पद का चुनाव हुआ था तब निवर्तमान प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान को कुल सात वोट मिले थे। वहीं विपक्षी रूबी देवी को छह वोट मिले थे।   नजदीकी मुकाबले में मात्र एक वोट से रूबी देवी हार गई थीं। इस बार के चुनाव में फिर एकबार रूबी देवी ने फिर से अपनी पूरी शक्ति लगा दी है।

केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

कुर्था,अरवल। विकसित भारत संकल्प यात्रि सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र पंचायत के सोनभद्र गांव एवं चमंडी पंचायत के पोंदिल गांव पहुंची। इस दौरान सोनभद्र पंचायत में इस संकल्प यात्रा का मुखिया शोभा देवी एवं चमंडी पंचायत में रीना देवी के द्वारा ड्राइवर को माला पहनाकर स्वागत किया गयागयावहीं जीविका दीदी ने खूबसूरत विकसित भारत का रंगोली के माध्यम से लोगों को भारत को अलग अलग रंगों के माध्यम से बेहतर भारत बनाने का संदेश दिया। इस दौरान बीपीआरओ मनीष रंजन के द्वारा उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने एवं स्वच्छ भारत के संकल्प की शपथ दिलाई गई ।     इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए जहाँ पर लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से रूबरू हुए। कार्यक्रम में लोगों ने एलईडी वैन के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा।   इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों के बीच भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए पुस्तक एवं नए वर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए गए।   इस मौके पर सोनभद्र पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामईश शर्मा उर्फ कीकू शर्मा, सरदार रणविजय सिंह,चमंडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विमल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू नेताओं ने नीतीश कुमार को दी बधाई

कुर्था,अरवल। जदयू प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत और विस्तारित होगी आने वाले समय में पार्टी और बेहतर राजनीतिक प्रदर्शन करेगी।   उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने पर पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और इसका फायदा 2024 लोकसभा चुनाव में मिलेगा। बधाई देने वालों में जदयू नेता पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिंह,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, राजनाथ महतो सहित कई कार्यकर्ता शामिल हैं।

दूसरे दिन भी नहीं निकली धूप , लोग ठंड से परेशान

अरवल । इलाके में पिछले दो दिनों से बिल्कुल ही एक मिनट के लिए भी धूप से भेंट नहीं हुई शनिवार को सुबह से कुहासा तो नहीं था लेकिन तापमान में काफी गिरावट थी जिसके चलते जन जीवन काफी प्रभावित रहा दिहाड़ी मजदूर खेतों में काम करने वाले लोग बाइक से अपने-अपने दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा कई लोगों का अनुमान है कि अब यह शीतलहरी का प्रकोप मकर संक्रांति के बाद ही समाप्त होगा संध्या के पांच बजते ही बाजारों चौक चौराहा से लोग सीधे अपने-अपने घरों के लिए प्रस्थान कर जा रहे थे।   छह बजते बजते संध्या को किंजर बाजार कुर्था मोड शांतिपूरम शंकरपुर इमामगंज हाजीपुर आदि बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है इन बाजारों में अधिकतर दुकानदार भी छह बजे तक अपनी दुकान बंद कर दे रहे हैं दुकानदार पिंटू कुमार राजू कुमार ने बताया कि जब ग्राहक ही नहीं नजर आ रहे हैं तो दुकान को खुले रखने से क्या फायदा।

बोलेरो से ओवरटेक कर धान लदे ट्रक को लूटने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, छापेमारी जारी

ARWAL: अरवल जिले में बोलेरो सवार बेखौफ अपराधियों ने धान से लदे ट्रक को लूट लिया था। ट्रक पर लदे धान को उतारा जा रहा था तभी पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस लोकेटर की जरिये ट्रक को उसी दिन बरामद कर लिया था वही आज बोलेरो सवार 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है साथ ही चार स्मार्ट फोन को भी बरामद किया है।   मामला अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के NH-110 स्थित बारह माईल पुल के पास का है जहां बोलेरो पर सवार अपराधियों ने धान से लदे ट्रक को लूट लिया और मौके से फरार हो गये थे। बताया जाता है कि टेकारी से धान लोडकर बक्सर जा रहे ट्रक को पहले बोलेरो सवार अपराधियों ने रुकवाया फिर ट्रक के ड्राइवर को पास बुलाते हुए कहा कि साहब गाड़ी के पास बुला रहे हैं।   ड्राइवर जब पास आया तो उसे जबरन बोलेरो में अपराधियों ने बैठा लिया फिर खलासी को भी गाड़ी में बिठाया। दोनों को करपी थाना क्षेत्र के मंगा विगहा मोड़ के पास सुनसान जगह पर बोलेरो से उतार दिया। ट्रक चालक का मोबाइल भी ट्रक में ही छूट गया। जिसके बाद ड्राइवर और खलासी ने ट्रक के मालिक को घटना की सूचना दी।   ट्रक के मालिक ने करपी थाना पुलिस को बताया कि ट्रक में जीपीएस लगा हुआ है। पुलिस ने जीपीएस लोकेटर के माध्यम से महेंदिया थाना क्षेत्र के नट बिगहा पहुंची तो देखा कि BR44GA/ 1310 रजिस्ट्रेशन नंबर की ट्रक पर लदे धान को कुछ लोग गोदाम में उतार रहे हैं। पुलिस ने तत्काल ट्रक को जब्त किया और गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। ट्रक को लेकर पुलिस महेंदिया थाना पहुंची और इसकी सूचना ट्रक के मालिक को दी। पुलिस ट्रक लूटेरों की गिरफ्तार में लगी हुई थी और आखिरकार घटना के 12 घंटे के बाद 4 लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।   बताया जाता है कि घटना 26 दिसंबर की है जब ट्रक का चालक रमेश सिंह उम्र-37 वर्ष पिता-स्व० लक्ष्मण सिंह ग्राम-कोनी थाना-मुरार, जिला-बक्सर ट्रक पर बड़गाँव टेकारी से धान लोड कर रात्रि 09:30 बजे बक्सर के लिए प्रस्थान किया था। उक्त ट्रक जब किंजर थानान्तर्गत बारह माईल अतौलह के बीच बड़ा पुल से करीब 100 गज आगे पहुँची थी तभी एक बोलेरो गाड़ी पर सवार 06 अज्ञात अपराधियों के द्वारा ट्रक को रुकवाकर ट्रक पर सवार चालक एवं सह-चालक को बोलेरो में जबरदस्ती बैठाकर धान लोडेड ट्रक को लेकर भाग गया था और चालक एवं सह चालक को बोलेरो से बीच रास्ते में उतार दिया था।   तब चालक के द्वारा इसकी सूचना डायल 112 पर दिया गया। करपी थाना डायल 112 की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर ट्रक चालक एवं सह-चालक को थाना पर लाया गया था। उक्त घटना के संबंध में चालक रमेश सिंह के फर्द बयान के आधार पर किंजर थाना में केस दर्ज कराया गया। कांड दर्ज होने के बाद अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।   गठित टीम के द्वारा त्वरित गति से कांड का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त सिल्वर रंग का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR02R8078, लूटी गयी ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0-BR44GA1310 के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से बरामद से सिल्वर रंग का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR02R8078 और लूटी गयी ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0-BR44GA1310 (धान रहित),चार स्मार्ट मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। अन्य लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है इसके पूरे रैकेट को खंगालने में पुलिस जुटी है।

असामाजिक तत्वों ने धान के बोझा में लगाया आग

करपी,अरवल। थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी कृषि मजदूर जवाहर चौधरी एवं रंजन राम के धान का बोझा में आसामाजिक तत्वों ने गुरुवार की रात आग लगा दी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कृषि मजदूर मजदूरी के बाद मिले धान के बोझा को खेत के किनारे आल पर रखे हुए थे।   इसी बीच मध्य रात्रि के बाद किसी आसामाजिक तत्वों ने धान के बोझा में आग लगा दी। जवाहर चौधरी का डेढ़ सौ बोझा एवं रंजन राम का डेढ़ सौ बोझा धान का रखा हुआ था।   शुक्रवार को अहले सुबह इस घटना की जानकारी मिली इसके उपरांत लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ।लोगों ने जुटकर आग बुझाई। इस घटना में 100000 रुपए का नुकसान होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।   घटना की सूचना मिलते ही खजूरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष सिंह रंजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों मजदूरों को सरकार से मदद दिलवाने का भरोसा दिया। इन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि दोनों कृषक मजदूर थे। दोनों के द्वारा कमाई गई मजदूरी का धान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। दोनों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

सोन नहर किसान मोर्चा की बैठक

अरवल । प्रखंड क्षेत्र के बासाटाड नहर पर सोन नहर किसान मोर्चा की बैठक रविवार को आयोजित की जाएगी।   किसान मोर्चा के संयोजक पुण्य देव सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कोचहसा , माली एवं इमामगंज रजवाहा में अपेक्षित कार्य नहीं किया जा रहा है ।बहुत सारी कमियां देखने को मिल रही है। ऐसे में इस बैठक का आयोजन कर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। इन्होंने इस क्षेत्र के सभी किसानों से इस बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है।