अरवल । प्रखंड क्षेत्र के बासाटाड नहर पर सोन नहर किसान मोर्चा की बैठक रविवार को आयोजित की जाएगी।
किसान मोर्चा के संयोजक पुण्य देव सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कोचहसा , माली एवं इमामगंज रजवाहा में अपेक्षित कार्य नहीं किया जा रहा है ।बहुत सारी कमियां देखने को मिल रही है। ऐसे में इस बैठक का आयोजन कर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। इन्होंने इस क्षेत्र के सभी किसानों से इस बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है।