Bakwas News

स्काउट गाईड के जिला संगठन आयुक्त बने राजेश

अरवल। जी. ए. इंटर विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार के सम्मान में एक दिवसीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसको मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारत स्काउट और गाइड राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अरवल में भारत स्काउट एंड गाइड का क्रियाकलाप राजेश जी के नेतृत्व में बेहतर कार्य करेगी।   जिससे यहां के छात्र-छात्रा प्रशिक्षण लेकर स्वयं के प्रति कर्तव्य, दूसरों के प्रति कर्तव्य एवं देश के प्रति कर्तव्य की शिक्षा ग्रहण कर देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार होंगे. इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त शशिरंजन राय, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार, राकेश कुमार, प्रधानाध्यापक भिखर रविदास ने एक स्वर से स्काउट एंड गाइड के क्रियाकलाप में सहयोग करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन प्लस टू भागवत उच्च विद्यालय शहर तेलपा के अमरेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में अभिषेक कुमार वर्मा, भूपेंद्र कुमार, शकील कुमार, सूरज कुमार, सतीश कुमार, मुस्कान कुमारी, सलोनी कुमारी, आराध्या कुमारी सहित सैकड़ो स्काउट गाइड उपस्थित थे।

मजदूर का बेटा बना प्रशाखा पदाधिकारी

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के कुसरे गांव निवासी मजदूर रामाधार रजक का पुत्र रंजित कुमार बना प्रशाखा पदाधिकारी। पहले तो रंजित घर घर जा ट्यूशन पढ़ा टीटी बना अब बन गया प्रशाखा पदाधिकारी। इसने प्राथमिक शिक्षा गांव के मध्य विद्यालय से ग्रहण किया। इसके पश्चात नवम एवम दशम वर्ग की पढ़ाई उच्च विद्यालय करपी,से किया। इसके पश्चात इंटर एवम ग्रेजुएशन की पढ़ाई दरहेटा लारी से किया। घर की माली स्थिति खराब रहने के कारण अपने बहन के घर जहानाबाद रहने लगा। इनके बहनोई संजय रजक अपने परंपरागत कार्य कपड़ो पर स्त्री करने का काम करते थे।   भोजन एवम रहने की व्यवस्था तो हो गई थी लेकिन आगे की पढ़ाई के लिय पैसे की आवश्यकता पड़ती थी। जिसको देखते हुए इसने घर घर जा कर बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने का करते करते प्रतियोगिता की तैयारी में लगा था। तैयारी रंग लाई और रंजित को पटना में अप्रैल 2023 में रेलवे में सीनियर टीटी के पद नौकरी लग गई। इसके बाद भी इनका तैयारी जारी रहा और प्रशाखा पदाधिकारी बन गए। इनके प्रशाखा पदाधिकारी बनने से माता पिता तो भाई बहन की खुशी का ठिकाना नही है वही इनके दोस्त पाठक बीघा निवासी भी संतोष कुमार भी बहुत ही खुश है।

पुलिस ने पांच शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

करपी,अरवल । इमामगंज एवं करपी पुलिस के द्वारा शराबियों के खिलाफ चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में पांच शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अरवल एवं पटना जिले की सीमा पर स्थित इमामगंज बाजार से इमामगंज पुलिस ने चार युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया।   इमामगंज पुलिस के द्वारा गश्त के क्रम में संदिग्ध स्थिति में पकड़े जाने के बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के क्रम में चारों में शराब पीने की पुष्टि हुई। इनमें सौरव रंजन, संतोष कुमार तथा उज्जवल कुमार तीनों इमामगंज निवासी हैं जबकि सुजीत कुमार करपी थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं। वही करपी पुलिस के द्वारा भी बाजार से गुलजारबाग निवासी रंजीत कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।

माली कोचहसा इमामगंज रजवाहा के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने पर किसानों ने जताई चिंता

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के बासाटाड गांव में सोन नहर आधुनिकीकरण संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राम इकबाल सिंह ने किया। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता पुण्यदेव सिंह ने कहा कि विगत 40 वर्षों से माली एवं कोचहासा तथा इमामगंज रजवाहा के निचले स्तर पर पानी नहीं पहुंचने के कारण हजारों हेक्टेयर भूमि सिंचाई से वंचित है।   सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज किसान संकट में है। ब्रिटिश काल में माली रजवाहा एवं कोचहासा रजवाहा की खुदाई की गई थी ।उस वक्त अंतिम छोर तक पानी पहुंचता था। लेकिन वर्तमान समय में अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। हालांकि उड़ाही के नाम पर राशि की बंदरबांट समय-समय पर होती रही है।अब किसान चुप नहीं बैठेंगे।अंतिम सीमा तक पानी पहुंचाने के लिए संघर्ष की शुरुआत शीघ्र ही की जाएगी।   राकेश राही ने कहा कि हमीद नगर डैम से माली रजवाहा एवं कोचहसा रजवाहा में लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से अगर पानी दिया जाए तोअंतिम सीमा तक सिंचाई हो सकती है।इस प्रकार का प्रस्ताव आया भी था तथा इसके लिए सर्वे भी किया गया। लेकिन उसके बाद कार्य में शिथिलता आ गई ।अगर हमीद नगर डैम से दोनों रजवाहे को जोड़ दिया जाए तो निकले छोर तक पानी पहुंच सकता है। लेकिन, सरकार और अधिकारी किसानों को आंदोलन करने पर विवस कर रहे हैं।बैठक में सर्वसम्मति से 8 जनवरी को शहर तेलपा में 12 बजे दिन में बैठक करने का निर्णय लिया जाएगा।12 जनवरी को किसान प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपेंगे।   बैठक में गोपाल मिश्रा, रामचंद्र यादव, जय कृपाल सिंह तथा रामाधार सिंह सहित कई किसान उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

अरवल । भारतीय जनता पार्टी कलेर मंडल के कार्यकर्ताओं ने बूथ नंबर 122 पर प्रधानमंत्री के 108 वीं मन की बात सुना। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि नरेंद्र मोदी के मन की बात की लोकप्रियता काफी बढ़ी हुई है। आज प्रधानमंत्री के मन की बात को देश ही नहीं विदेशों में भी सुना जा रहा है। हम सब गौरवान्वित है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज के नेतृत्व में देश प्रगति के मार्ग पर चल रहा है और विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।   इस अवसर पर भाजपा के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना से किसान काफी लाभान्वित हैं। ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए सिंचाई की प्रबंध से लेकर उनके आय को दुगना करने और विकसित भारत बनाने का उद्देश्य प्रधानमंत्री जी का है। हम सब एकजुट होकर तीसरी बार लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को गद्दी पर बैठाएंगे। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, अमन सिंह, इंदल सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

नदौरा गांव में किसान के खेत मे रखे धान की पुंज में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नदौरा गांव निवासी सहेज साव के खेत मे रखे धान के पुंज में बीती रात्रि अचानक आग लग गई जिससे उनका छह बीघे की धान की फसल जलकर राख हो गई।   मिली जानकारी के अनुसार नदौरा गांव निवासी किसान सहेज साव पिता केदार साव के पास के ही खेत मे दो धान की पुंज लगाया गया था कि रविवार को रात्रि में अचानक आग लग गई जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह निजी पम्पसेट से आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान तबतक धान का पुंज जलकर नष्ट हो गया था। जिससे उन्हें करीब दो लाख रुपये की क्षति पहुंची है, हालांकि आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है। असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटना का अंजाम दिया गया है।

कुर्था पुलिस ने दो शराबी को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर शराब कारोबारी एवं शराबियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पोंदिल गांव से एक व मुसाढ़ी गांव से एक शराबी को गिरफ्तार किया है।   इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पोंदिल गांव से एसआई पवन कुमार एवं रिंकू कुमारी के द्वारा गश्ती के दौरान राजेश दास एवं मुसाढ़ी गांव से महेशी मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। जिसे थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि की गई।

2047 तक विकसित बनाने का दिलाया गया शपथ

कुर्था,अरवल। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत  माली एवं खड़ासीन पंचायत में शिविर का आयोजन कर आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का ग्राम पंचायत माली और खड़ासीन पहुंचने पर मुखिया रविशंकर चौधरी एवं ललन पासवान के साथ साथ ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को दिए जा रहे योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर बीपीआरओ मनीष रंजन ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने ग्रामीणों को देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने नए साल 2024 के कैलेन्डर का विमोचन भी किया। तथा लोगों में कैलेंडर वितरित की।

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

अरवल । राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रसादी इंग्लिश के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार मृतक औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना के अमझर शरीफ के रहने वाले हैं जिनका नाम ताज मोहम्मद बताया गया है।सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक महानंद सिंह मृतक के परिजनों से मिलकर हर संभव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया।

लाइन होटल से उत्पाद विभाग ने किया अंग्रेजी शराब बरामद

अरवल । जिला पदाधिकारी के निदेश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा एन०एच० 110 पर अवस्थित लाईन होटल ,ढाबा पर लगातार शराब सेवन , बिक्री के विरूद्ध अभियान के क्रम में किजर थाना स्थित लक्ष्मी रेस्टुरेन्ट एवं लाईन होटल से विदेशी शराब बरामद किया गया इस दौरान 14.25 लीटर इम्पेरियर ब्लू ब्राण्ड का पकड़ा गया। होटल संचालक-नन्दन कुमार, पिता-कविन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा बताया गया कि सीमा चौरसिया, उत्पाद अधीक्षक, मद्य निषेध, अरवल एवं उनकी टीम द्वारा इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।