करपी,अरवल । इमामगंज एवं करपी पुलिस के द्वारा शराबियों के खिलाफ चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में पांच शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अरवल एवं पटना जिले की सीमा पर स्थित इमामगंज बाजार से इमामगंज पुलिस ने चार युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया।
इमामगंज पुलिस के द्वारा गश्त के क्रम में संदिग्ध स्थिति में पकड़े जाने के बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के क्रम में चारों में शराब पीने की पुष्टि हुई। इनमें सौरव रंजन, संतोष कुमार तथा उज्जवल कुमार तीनों इमामगंज निवासी हैं जबकि सुजीत कुमार करपी थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं। वही करपी पुलिस के द्वारा भी बाजार से गुलजारबाग निवासी रंजीत कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।