करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के कुसरे गांव निवासी मजदूर रामाधार रजक का पुत्र रंजित कुमार बना प्रशाखा पदाधिकारी। पहले तो रंजित घर घर जा ट्यूशन पढ़ा टीटी बना अब बन गया प्रशाखा पदाधिकारी। इसने प्राथमिक शिक्षा गांव के मध्य विद्यालय से ग्रहण किया। इसके पश्चात नवम एवम दशम वर्ग की पढ़ाई उच्च विद्यालय करपी,से किया। इसके पश्चात इंटर एवम ग्रेजुएशन की पढ़ाई दरहेटा लारी से किया। घर की माली स्थिति खराब रहने के कारण अपने बहन के घर जहानाबाद रहने लगा। इनके बहनोई संजय रजक अपने परंपरागत कार्य कपड़ो पर स्त्री करने का काम करते थे।
भोजन एवम रहने की व्यवस्था तो हो गई थी लेकिन आगे की पढ़ाई के लिय पैसे की आवश्यकता पड़ती थी। जिसको देखते हुए इसने घर घर जा कर बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने का करते करते प्रतियोगिता की तैयारी में लगा था। तैयारी रंग लाई और रंजित को पटना में अप्रैल 2023 में रेलवे में सीनियर टीटी के पद नौकरी लग गई। इसके बाद भी इनका तैयारी जारी रहा और प्रशाखा पदाधिकारी बन गए। इनके प्रशाखा पदाधिकारी बनने से माता पिता तो भाई बहन की खुशी का ठिकाना नही है वही इनके दोस्त पाठक बीघा निवासी भी संतोष कुमार भी बहुत ही खुश है।