अरवल। जी. ए. इंटर विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार के सम्मान में एक दिवसीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसको मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारत स्काउट और गाइड राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अरवल में भारत स्काउट एंड गाइड का क्रियाकलाप राजेश जी के नेतृत्व में बेहतर कार्य करेगी।
जिससे यहां के छात्र-छात्रा प्रशिक्षण लेकर स्वयं के प्रति कर्तव्य, दूसरों के प्रति कर्तव्य एवं देश के प्रति कर्तव्य की शिक्षा ग्रहण कर देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार होंगे. इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त शशिरंजन राय, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार, राकेश कुमार, प्रधानाध्यापक भिखर रविदास ने एक स्वर से स्काउट एंड गाइड के क्रियाकलाप में सहयोग करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन प्लस टू भागवत उच्च विद्यालय शहर तेलपा के अमरेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में अभिषेक कुमार वर्मा, भूपेंद्र कुमार, शकील कुमार, सूरज कुमार, सतीश कुमार, मुस्कान कुमारी, सलोनी कुमारी, आराध्या कुमारी सहित सैकड़ो स्काउट गाइड उपस्थित थे।