कुर्था,अरवल। अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर शराब कारोबारी एवं शराबियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पोंदिल गांव से एक व मुसाढ़ी गांव से एक शराबी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पोंदिल गांव से एसआई पवन कुमार एवं रिंकू कुमारी के द्वारा गश्ती के दौरान राजेश दास एवं मुसाढ़ी गांव से महेशी मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। जिसे थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि की गई।