Bakwas News

विद्युत आपूर्ति ठप रहने से झेलनी पड़ी परेशानी

कलेर,अरवल। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की रात्रि से लेकर शनिवार की सुबह तक 10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिसके फल स्वरुप शनिवार की सुबह लोगों को पीने की पानी समेत अन्य कई प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात 2 बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इसके उपरांत लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रही तथा शनिवार को 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। लेकिन यह विद्युत आपूर्ति मात्र 20 मिनट हुई।   इसके उपरांत पुनः विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई तथा बिजली आने एवं जाने का सिलसिला लगातार जारी है ।आधे 1 घंटे बिजली आती है इसके बाद पुनः बिजली चली जा रही है। जिससे बिजली विभाग के उपभोक्ता परेशान है। बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार की रात बिजली की तार में वर्षा होने के कारण वृक्ष सट रहे थे जिसके कारण फाल्ट हो रहा था। वृक्ष की टहनियों को हटाने के बाद शनिवार को विद्युत आपूर्ति शुरू की गई।     बिजली की लुका छुपी के कारण लोगों की परेशानी बढी हुई है। जिन लोगों के पास इनवर्टर है उनका इनवर्टर भी फेल हो चुका है। राहत की बात यह है कि मौसम अभी मेहरबान है ।लगातार हो रही वर्षा के कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है तथा ठंडी हवाएं बह रही है। जिससे लोगों की परेशानी कम है।

सड़कों पर जलजमाव से आमजनों को परेशानी

कलेर,अरवल। प्रखंड क्षेत्र में बारिश से जगह-जगह जल जमाव के कारण सड़कों पर सफर करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के मेहंदीया मधुश्रवा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर , मेहंदीया मधुश्रवा मुख्य सड़क पर जयबीघा गांव के पास, मेहंदिया बाजार,परासी बाजार, मेहंदिया कोयल भूपत सड़क पर हल्की बारिश के बाद सड़क पर जल जमा हो जाता है। पानी जमा होने के कारण सड़कों की स्थिति पूरी तरह जर्जर हो गई है जिससे सड़क से गुजरने के लिए वाहन चालकों को सोचना पड़ता है। दुर्भाग्य की बात है कि जल जमाव की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासन का ध्यान स्थानीय लोगों द्वारा आकृष्ट कराया गया है लेकिन किसी का ध्यान ईस ओर नहीं है।     स्थानीय नारायण शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 अति व्यस्त सड़क है। प्रतिदिन काफी संख्या में रात दिन सड़क पर वाहनों का परिचालन होता है। बावजूद जल निकासी नहीं होने के कारण हर हमेशा सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है जिस कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। जिससे राहगीरों के साथ वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क के पानी का छींटा दुकानों तक पहुंच रहा है। सड़क पर चलने वाले राहगीरों को पानी का छीटा पड़ रहा है, रोज वहां चल वाहनों एवं राहगीरों के बीच तू तू में में हो रहा है, कभी-कभी तो यह तू तू मैमम मारपीट में बदल जाता है।   इस जल जमाव से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जल जमाव का मुख्य कारण जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होना है,नाला की सफाई नहीं होने से बारिश के बाद मुख्य सड़क गंदा पानी से जलमग्न हो जाता है।ग्रामीणों का कहना है कि नेता लोग चुनाव आते ही बड़े-बड़े वादे करते हैं,किए गए विकास कार्यों को बताते हैं लेकिन यह सभी सड़क विकास कार्य के किए वादे की पोल खोल रही है।

ईलाज के दौरान दो की मौत

करपी,अरवल। थाना मुख्यालय स्थित सरवाली गांव निवासी 32 वर्षीय रिंकू देवी एवं 12 वर्षीय विवेक कुमार की मौत हो गई।गुरुवार की रात सब कुछ ठीक-ठाक था ।मां रिंकू देवी के द्वारा खाना बनाई गई ।भोजन करने के उपरांत मां अपने दोनों बेटों के साथ सो गई। शुक्रवार की सुबह 12 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार को कोचिंग जाना था इसलिए रात वाला बचा हुआ चावल खाकर कोचिंग चला गया। रात वाला चावल ही मां भी खा ली।   दूसरा पुत्र आनंद कुमार चावल नहीं खाकर रोटी खाया, जिसके कारण इसकी तबीयत नहीं बिगड़ी। भोजन करने के 1 घंटे बाद मां की तबीयत बिगड़ने लगी। स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। इसी बीच कोचिंग से पढ़कर विवेक कुमार भी घर पहुंचा। इसकी भी तबीयत बिगड़ने लगी। मां बेटे को चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी, स्वजनो के द्वारा ले जाया गया ।जहां से विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया।   रास्ते में मां की मौत हो गई ,जबकि सदर अस्पताल में कुछ देर के उपरांत पुत्र की भी मौत हो गई। मां बेटे की मौत के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही करपी थाना के द्वारा पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को जांच के लिए भेजा गया। इन्होंने बताया कि रात वाला भोजन सुबह में मां बेटे के द्वारा किया गया था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि रात्रि में चावल में कुछ विषैला जीव जंतु गिर गया होगा। हालांकि दूसरे पुत्र 9 वर्षीय आनंद कुमार ने रात्रि का भोजन नहीं किया था। इसने रोटी खाई थी। उन्होंने बताया कि मां बेटे का अंत परीक्षण करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। उधर गांव में इस बात की चर्चा है कि रात वाला भोजन में छिपकली या कुछ विषैला जीव गिर गया था। उसी खाना को खाकर सुबह में मां बेटे की तबीयत बिगड़ी और दोनों की मौत हो गई।   इस घटना से गांव में मातम का माहौल कायम है। मृतक के गोतीया में भी देवनंदन तिवारी की मौत के बाद उनका शुक्रवार को दशकर्म था। उधर यह घटना दिल दहला देने वाली है। दूसरा पुत्र आनंद कुमार का रोते-रोते बुरा हाल है ।कोरोना काल में ईसने अपने पिता को खो दिया और अब मां और भाई भी इसे छोड़कर चले गए ।अनाथ आनंद को देखकर लोगों की आंखें नम हो जा रही है।

शिक्षक सक्षमता परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन कार्य का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

अरवल। शुक्रवार को जिलाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा  जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र अरवल में चल रहे शिक्षक सक्षमता परीक्षा-2024 में उतीर्ण अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। जिले के स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन का कार्य जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, अरवल में एक अगस्त (09:00 बजे पूर्वाहन से 04:30 बजे अपराह्न तक) से प्रारंभ है एवं प्रतिदिन कार्य समाप्ति तक आयोजित की जायेगी।   जिलाधिकारी द्वारा त्रुटिरहित एवं शांतिपूर्ण तरीके से वेरिफिकेशन कार्य किये जाने हेतु आवश्यक निदेश मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया। उतीर्ण अभ्यर्थी शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित स्लॉट के अनुसार निर्धारित स्थान एवं समय पर आकर वेरिफिकेशन करा सकते हैं।   जिलाधिकारी द्वारा सभी पाँच काउंटरों का जायजा लिया गया। वेरिफिकेशन हेतु सभी अभ्यर्थियों की ऑनलाईन उपस्थिति ,बॉयोमेट्रिक और आधार सत्यापन त्रुटिरहित तरीके से करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही शिक्षकों को प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर का सत्यापन करने हेतु निदेशित किया गया।

डीएम ने जनता दरबार का आयोजन कर 47 परिवादियों के फरियाद को सुना

अरवल । शुक्रवार को आयोजित जिला पदाधिकारी का जनता दरबार में जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह ने उपस्थित 47 व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारीयों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। परिवादियों द्वारा राशन कार्ड, आवास योजना, भूमि विवाद, अतिक्रमण, मारपीट, अनियमितता, मापी, मनरेगा, वेतन, बकाया राशि, मारपीट, शिक्षा विभाग, आपदा विभाग, पीएचईडी एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।   फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम समनपुर बद्दो निवासी बसंत राम द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मेरा आर्थिक स्थिति खराब है तथा मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम कंशोपुर निवासी अशोक कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।     कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम अगनूर निवासी रवि रंजन द्वारा बताया गया कि मेरे घर के आगे नहर चाट है जिसपर से हमलोग आते-जाते है। उस रास्ते को नन्हे यादव के साथ अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया।

पहले प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र को किया गया सम्मानित

नीट की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास करनेवाले द डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र अश्विन आर्य का विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित। विदित हो कि अश्विन ने कक्षा यू के जी से लेकर कक्षा बारहवीं तक की शिक्षा द डीपीएस से पूरी की। इस दौरान विद्यालय के छात्रावास में रहकर भी उसने पढ़ाई की। सत्र 2021-22 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में उसे 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। पुनः बारहवीं बोर्ड में उसे 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। अपनी सफलता की रफ्तार को बरकरार रखते हुए अश्विन ने नीट-2024 की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली। कुल 720 अंकों की परीक्षा में उसे 657 अंक प्राप्त हुए।ऑल इंडिया रैंक 20877 तथा सामान्य कैटेगरी के अंतर्गत 2521 रैंक प्राप्त हुआ। अश्विन की यह उपलब्धि पूरे बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के लिए हर्ष और गर्व का विषय है। द डीपीएस प्रबंधन ने भी छात्र की इस उपलब्धि पर बुलाकर उसे सम्मानित किया।   अश्विन को विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र, शॉल तथा एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अश्विन की माँ भी उपस्थित रहीं। अश्विन से उसकी सफलता से संबंधित पूछे गए सवालों का उसने बेबाकी से जवाब दिया। उसने बताया कि विद्यार्थियों को भटकाव से बचते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए।सुबह उठकर अपने दिनभर के कार्यों की योजना बनाएं।   24 लाख परीक्षार्थियों में अपनी जगह बनाना पहले मेरे लिए भी भय प्रदान करने जैसा था, लेकिन आपका आत्मविश्वास ही आपको विजेता बनाता है। द डीपीएस की विशेषताओं की भी उसने चर्चा की और बताया कि किसी भी उपलब्धि पर पुरस्कृत करने की परंपरा मुझे बहुत अच्छी लगती है। डॉक्टर बनने पर जरूरतमंदों की कम कीमत पर इलाज की इच्छा अश्विन ने जताई। विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने आज के दिन को उत्सव का दिन बताया। उन्होंने आज के दिन को सपने संजोने का दिन बताया।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अखिलेश कुमार ने कहा कि यह लैपटॉप पुरस्कार मात्र नहीं है, बल्कि यह आपसभी के लिए प्रेरणा है।   अश्विन नाम का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि दिव्य चिकित्सकों के समूह को अश्विन कहते हैं। अश्विन के नाम के अनुरूप उसकी यह सफलता उसके उज्ज्वल भविष्य का संकेत करती है।अश्विन के भारत का नंबर एक डॉक्टर बनने की कामना की साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में अद्भुत सफलता पाने की प्रेरणा दी ताकि विद्यालय और भी गर्मजोशी से सभी का अभिनंदन कर सके।

कृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज, रोहतास में औषधीय एवं सुगंधित फसलों की वैज्ञानिक खेती, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं विपणन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरीय वैज्ञानिक सह केन्द्र प्रधान डॉक्टर शोभा रानी ने किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के वैज्ञानिक औद्योगिक अनुसंधान परिषद, सीएसआईआर -आई आई एम, जम्मू के द्वारा प्रायोजित था।   इस कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए डॉक्टर शोभा रानी ने बताया कि कृषि विविधिकरण के तहत किसानों की आय बढ़ाने और औषधीय एवं सुगंधित तेल की राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किसानो के द्वारा मौजूदा फसल प्रणाली में औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती बहुत उपयुक्त है। इस प्रकार ग्रामीण स्तर पर इन फसलों की बेहतर किस्म का विकास या प्रदर्शन करके किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति मे सुधार की अपार संभावना है।   जम्मू से आए हुए प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर सभाजीत ने किसानों को बताया कि कई उच्च मूल्य वाली औद्योगिक फसलों और उनकी किस्म का विकास किया गया है। जो पारंपरिक फसलों की तुलना में उच्च मूल्य और अधिक आर्थिक लाभ प्रदान करती हैं। इन फसलों को वर्षा आधारित क्षेत्रों में उगाया जा सकता है। परंपरागत खाद्य फसलों की खेती बिना प्रभावित हुए बंजर भूमि, कम सिंचित क्षेत्र, शुष्क भूमि और वर्षा आधारित क्षेत्र पर की जा सकती है। सुखा सहन करने वाली इन फसलों की खेती इस क्षेत्र की किसानों की आय और कृषि टीकाऊपन के लिए एक वरदान स्वरुप है। इसके अतिरिक्त उद्यमिता विकास को भी आकर्षित करने में यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने काफी विस्तार में इन फसलों की वैज्ञानिक खेती एवं उपयुक्त जलवायु की स्थिति के बारे में बताया।   कार्यक्रम का संचालन केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर रतन कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में केंद्र के अन्य वैज्ञानिक आर के जलज, डॉ रमाकांत सिंह, डॉक्टर डेनियल, संजू कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किया।   इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो जैसे कोचस, दावथ, नोहटा, मोथा, तराई, बारुद, सुरहुरिया, दिनारा, मसौना, नासरीगंज, हुक्काडिह, करमैनि, शिवेबहार, अलीगंज, जमुआरा, रकासियां इत्यादि से आए हुए 76 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ रमाकांत सिंह के द्वारा किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य बनने पर डॉ. विनोद को लोगों ने दी बधाई

रोहतास जिला के सासाराम फजलगंज स्थित वितरहित अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के स्थाई प्राचार्य  बनने पर डॉ. विनोद कुमार सिंह को लोगों ने बधाई दी। ज्ञात हों कि इस महाविद्यालय में अबतक प्रभारी प्राचार्य के रूप में 6 प्रोफेसर अपना योगदान दे चुके है। लेकिन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति डॉ. शैलेंद्र चतुर्वेदी के दिशा-निर्देश पर डॉ. विनोद कुमार सिंह को 11 जुलाई 2024 को अवधूत राम महाविद्यालय का स्थाई प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण की घोषणा की गई।   इस पर खुशी व्यक्त करते हुए बिक्रमगंज वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह व प्रोफेसर अनिल सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने भी उनके पदभार ग्रहण पर उन्हें बधाई देते शिक्षा क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बधाई देने वाले अन्य लोगों में प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, सुनील सिंह, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, शशि भूषण सिंह, रंजित कुमार व नरेंद्र सिंह, रोहित तिवारी, मंटू चौधरी, परवेज खां सहित अन्य लोग शामिल थें।

जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा ट्रैफिक थाना एवं परिवहन विभाग को निदेशित किया गया कि सडक सुरक्षा जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलायें साथ ही नहर रोड पर ओवरहेड वैरियर पर रेडियम पट्टी भी लगायें।   उनके द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सड़कों पर जितने भी अवैध बिजली के पोल ब्रेकर के रूप में है, उन ब्रेकरों का विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र हटाना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता दाउदनगर एवं खगौल प्रमंडल को निदेशित किया गया कि पेड़ों की कटाई एवं छटाई का कार्य नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादित किये जायें।   जिला पदाधिकारी द्वारा ट्रैफिक थानाध्यक्ष एवं ट्रैफिक डीएसपी को निदेशित किया गया कि ओवर स्पीडिंग एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की निगरानी कर स्थल का चयन करें एवं आवश्यकतानुसार सीसीटीवी ,एएनपीआर लगायें जिससे कि दुर्घटना की स्थिति को कम किया जा सके। इसके साथ ही उनके द्वारा निदेशित किया गया कि अतिक्रमण के कारण भी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ती है, तदनुसार एनएच 110 पर जितने भी अतिक्रमित स्थल है उन्हें यथाशीघ्र मुक्त कराये। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

आयुष्मान कार्ड निर्माण में आई तेजी

अरवल । जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड शत् प्रतिशत बनवाने के लिए पदाधिकारी कर्मी खेत खलिहान दुरा दालान एवम आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंच आयुष्मान कार्ड बनवाने में जुटे है। मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणवारी मठिया में डाटा ऑपरेटर मुस्कान ,किसान सलाहकार संजीव कुमार, स्वक्षता पर्यवेक्षक सोनू आलम अपने टीम के साथ पहुंची।   जहा, गांव के लोगो को खोज खोज कर आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। डाटा ऑपरेटर ने बताई की जिला पदाधिकारी के निर्देश पर हमलोग शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिय प्रयासरत है। आज 51 लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिय आए। इस कार्य योजना के अनुसार सभी अधिकारी एवं कर्मी आयुष्मान कार्ड बनाने में जी जान से लगे हुए हैं।   लोगो को उनके द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के फायदे को बताया तथा कहा कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड रहेगा उनकी चिकित्सा 5 लाख रुपए तक सरकारी खर्चे पर की जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के संबंध में उन्होंने विस्तार से जानकारी लोगो को दी।