अरवल । शुक्रवार को आयोजित जिला पदाधिकारी का जनता दरबार में जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह ने उपस्थित 47 व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारीयों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। परिवादियों द्वारा राशन कार्ड, आवास योजना, भूमि विवाद, अतिक्रमण, मारपीट, अनियमितता, मापी, मनरेगा, वेतन, बकाया राशि, मारपीट, शिक्षा विभाग, आपदा विभाग, पीएचईडी एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम समनपुर बद्दो निवासी बसंत राम द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मेरा आर्थिक स्थिति खराब है तथा मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम कंशोपुर निवासी अशोक कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।
कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम अगनूर निवासी रवि रंजन द्वारा बताया गया कि मेरे घर के आगे नहर चाट है जिसपर से हमलोग आते-जाते है। उस रास्ते को नन्हे यादव के साथ अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया।