अरवल। शुक्रवार को जिलाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र अरवल में चल रहे शिक्षक सक्षमता परीक्षा-2024 में उतीर्ण अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। जिले के स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन का कार्य जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, अरवल में एक अगस्त (09:00 बजे पूर्वाहन से 04:30 बजे अपराह्न तक) से प्रारंभ है एवं प्रतिदिन कार्य समाप्ति तक आयोजित की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा त्रुटिरहित एवं शांतिपूर्ण तरीके से वेरिफिकेशन कार्य किये जाने हेतु आवश्यक निदेश मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया। उतीर्ण अभ्यर्थी शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित स्लॉट के अनुसार निर्धारित स्थान एवं समय पर आकर वेरिफिकेशन करा सकते हैं।
जिलाधिकारी द्वारा सभी पाँच काउंटरों का जायजा लिया गया। वेरिफिकेशन हेतु सभी अभ्यर्थियों की ऑनलाईन उपस्थिति ,बॉयोमेट्रिक और आधार सत्यापन त्रुटिरहित तरीके से करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही शिक्षकों को प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर का सत्यापन करने हेतु निदेशित किया गया।