आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड के अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों ने शमशेरखाप गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर वर्षों से चली आ रही खेल मैदान विवाद को खत्म करा दिया। इससे ग्रामीण व युवाओं में अपार खुशी है। प्रखंड प्रमुख लड्डन खां की अध्यक्षता में ग्रामीणों के समक्ष खेल मैदान की मांपी कराई गई। इसके बाद उसका सिमांकन भी करा गया। बता दें कि सलौया गांव के पास सरकारी जमीन (जिस पर बच्चे खेला करते थे) को कब्जा मुक्त कराने को लेकर कुछ दिन पूर्व शमशेरखाप गांव के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था। इस मामले को प्रखंड प्रमुख लड्डन खां गंभीरता से लेते हुए पहले दोनों पक्षों में समझौता कराया, इसके बाद प्ले ग्रउंड को कब्जा मुक्त करा दिया। जिसे लेकर प्रखंड प्रमुख की खूब प्रशंसा हो रही है।
साथ ही इन्हें विधायक बनाने की मांग भी उठने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि लड्डन खां जैसा इंसान रहें तो सारी समस्याएं हल हो सकती है। इन्होंने विवाद को जिस तरह गंभीरता से लिया है उनमें अपार खुशी है। कहा इनके जैसा ही जन प्रतिनिधि होना चाहिए। इस मौके पर सीओ अरशद मदनी, व्एसआई बजरंगी सिंह, मुखिया मनोज यादव, रौबिन सिंह, प्रविण यादव, मुन्ना खां, मलेशी पासवान आदि रहे।