रोहतास जिला के सासाराम फजलगंज स्थित वितरहित अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के स्थाई प्राचार्य बनने पर डॉ. विनोद कुमार सिंह को लोगों ने बधाई दी। ज्ञात हों कि इस महाविद्यालय में अबतक प्रभारी प्राचार्य के रूप में 6 प्रोफेसर अपना योगदान दे चुके है। लेकिन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति डॉ. शैलेंद्र चतुर्वेदी के दिशा-निर्देश पर डॉ. विनोद कुमार सिंह को 11 जुलाई 2024 को अवधूत राम महाविद्यालय का स्थाई प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण की घोषणा की गई।
इस पर खुशी व्यक्त करते हुए बिक्रमगंज वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह व प्रोफेसर अनिल सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने भी उनके पदभार ग्रहण पर उन्हें बधाई देते शिक्षा क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बधाई देने वाले अन्य लोगों में प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, सुनील सिंह, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, शशि भूषण सिंह, रंजित कुमार व नरेंद्र सिंह, रोहित तिवारी, मंटू चौधरी, परवेज खां सहित अन्य लोग शामिल थें।