कलेर,अरवल। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की रात्रि से लेकर शनिवार की सुबह तक 10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिसके फल स्वरुप शनिवार की सुबह लोगों को पीने की पानी समेत अन्य कई प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात 2 बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इसके उपरांत लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रही तथा शनिवार को 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। लेकिन यह विद्युत आपूर्ति मात्र 20 मिनट हुई।
इसके उपरांत पुनः विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई तथा बिजली आने एवं जाने का सिलसिला लगातार जारी है ।आधे 1 घंटे बिजली आती है इसके बाद पुनः बिजली चली जा रही है। जिससे बिजली विभाग के उपभोक्ता परेशान है। बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार की रात बिजली की तार में वर्षा होने के कारण वृक्ष सट रहे थे जिसके कारण फाल्ट हो रहा था। वृक्ष की टहनियों को हटाने के बाद शनिवार को विद्युत आपूर्ति शुरू की गई।
बिजली की लुका छुपी के कारण लोगों की परेशानी बढी हुई है। जिन लोगों के पास इनवर्टर है उनका इनवर्टर भी फेल हो चुका है। राहत की बात यह है कि मौसम अभी मेहरबान है ।लगातार हो रही वर्षा के कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है तथा ठंडी हवाएं बह रही है। जिससे लोगों की परेशानी कम है।