Bakwas News

नगर परिषद के विभिन्न समस्याओं पर अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा किया गया समीक्षा बैठक

अरवल नगर परिषद क्षेत्र में नल जल पर विशेष रूप से समिक्षा करते हुए यह निर्देश दिया गया की संबंधित वार्ड के संवेदक के द्वारा 20 दिनों के अंदर आक्षादित घरों तक हर घर नल जल का पानी पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे। वैसे संवेदक जिनके द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जाएगा।   जाँचोपरांत वैसे सभी संवेदकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। एवं अध्यक्ष साधना कुमारी द्वारा यह कहा गया की लगभग दो माह में नगर के प्रत्येक वार्ड में नल जल का पानी सभी लक्षित घरों तक पहुँचने की पूर्ण प्रयास करूँगी।   अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा कहा गया कि नगरवासियों के द्वारा इस भीषण गर्मी के मौशम में प्राप्त सूचना या जानकारी होते ही ख़राब बंद पड़े चपाकल को अतिशीघ्र मरम्मत करायी जा रही है ताकि नगरवशियों को पानी की समस्या न हो सके इसके लिए तीन सदस्यीय 4 टीम का गठन किया गया है। साधना कुमारी द्वारा बताया गया की पानी के क़िल्लत को देखते हुए मुख्य बाज़ार बैदराबाद में लगातार दोनों समय (सुबह और शाम) टैंकर के द्वारा पेयजल भेजा जा रहा है। साथ ही तत्काल पियाऊ के मध्यम से नगर के मुख्य बाज़ार जैसे अरवल और बैदराबाद के कई स्थानों पर पेयजल की सुविधा भी की गई है। जिससे बाज़ार में आये लोगों को पीने का पानी मिल सके।   साथ ही साफ़ सफ़ाई पर बात करते हुए साधना कुमारी द्वारा सफ़ाई संवेदक को कहा गया कि लगातार डोर टू डोर कचड़ा उठाओ को बेहतर तरीक़े से किया जाये ताकि नगर के हर घर से प्रत्येक दिन कचड़ा का उठाव हो सके। एवं प्रत्येक वार्ड के नली को साफ़ कराई जाये ताकि बरसात के दिनों में हर गली से गंदे पानी का प्रवाह हो सके।   प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष साधना कुमारी द्वारा बताया गया की चतुर्थ फ़ेज़ के वैसे आवास लाभुक जो अपना आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कार्यालय में जमा किए थे लगभग 2883 लाभूकों का आवास योजना की स्वीकृति विभाग के द्वारा दी गई है। सभी नगरवासी अपने अपने वार्ड पार्षद से मिल कर अपना नाम जाँच करवा लेंगे। क्योंकि चतुर्थ चरण आवास योजना की सूची सभी वार्ड पार्षद के पास उपलब्ध है। स्वीकृत लाभूक जिनका सूची में नाम है वो दिनांक 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को वार्ड संख्या 1 से 5 तक दिनांक 11 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को वार्ड संख्या 6 से 10 तक दिनांक 12 जुलाई 2023 दिन बुधवार को वार्ड संख्या 11 से 15 तक दिनांक 13 जुलाई 2023 दिन वृहस्पतिवार को वार्ड संख्या 16 से 20 तक दिनांक 14 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार को वार्ड संख्या 21 से 25 तक के सभी लाभुक अपने दस्तावेज़ को कार्यालय नगर परिषद् अरवल में जमा कर दें। ताकि कार्यादेश के लिए फ़ाईल को तैयार किया जा सके। *संबंधित दस्तावेज़* 1. लाभुक का आधार कार्ड 2. लाभुक के पत्नी का आधार कार्ड 3. लाभुक का बैंक खाता 4. लाभुक के ज़मीन का दस्तावेज़ 5. लाभुक के पासपोर्ट साईज़ का फोटो   समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद् अरवल कार्यालय में कार्यरत् पाँच कार्यालय कर्मी जो अपने दायित्वों के निर्वहन में लगातार घोर लापरवाही एवं ससमय कार्य नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण निकाला गया।   अध्यक्ष साधना कुमारी द्वारा कहा गया की नगर क्षेत्र में लगाये गये लाईटें जिसमें कई लाइटें कुछ दिनों से ख़राब पड़ी हुई है । विभाग एवं कंपनी से बात की गई है ख़राब लाइटों को अतिशीघ्र मरम्मत कराई जाएगी।   नगर के मुख्य मुख्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा बैठक की गई बैठक के दौरान नगर परिषद् अध्यक्ष साधना कुमारी,कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी, रवि रंजन कुमार ,वार्ड पार्षद ,वार्ड 01, नुरैन जौहर, वार्ड पार्षद ,वार्ड 16,दीपू रंजन कुमार वार्ड पार्षद ,वार्ड 10, एवं सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित रहें।

अभाविप जहानाबाद ने बिहार सरकार की डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यार्थियों को गुमराह करने के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

जहानाबाद। बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षक बहाली के नए नियमावली का लगातार विरोध कर रहे हैं इसी बीच बिहार सरकार ने शिक्षक नियमावली में डोमिसाइल को हटा दिया है।जिसके बाद अभ्यर्थियों को विरोध प्रदर्शन उग्र रूप से ले लिया है जिस पर नीतीश और तेजस्वी यादव के सरकार के प्रशासन के लोगों ने लाठी चार्ज किया है इसकी कड़ी निंदा करते हुए जहानाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है जिसमे शिक्षक अभ्यार्थियों के साथ लाठी चार्ज किया।   जहानाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शिक्षक अभ्यार्थियों के साथ डोमिसाइल नियम में कथित विश्वास घात एवं लाठी चार्ज के मुद्दे पर पर स्थानीय जिला मुख्यालय के पास एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा मंत्री का विरोध किया। बता दे की जिला संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि मंत्री नीतीश कुमार की नीति हमेशा शिक्षा शिक्षक और छात्र विरोधी रहा है। बिहार में लगभग 40 वर्षों तक नीतीश कुमार और लालू यादव का शासन रहा है। आज वे लोग स्वयं मान रहे हैं कि अपने शासनकाल में बिहार सरकार के शिक्षा व्यवस्थागत में धकेल दिया है।     नगर मंत्री शुभांकर शर्मा ने बताया की बिहार सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन कर डोमिसाइल नीति में बदलाव करना शिक्षा मंत्री द्वारा यह बयान दिए की यहां की युवा योग्य नहीं है यह उचित नहीं है उनको यह बयान देना शोभा नहीं देता है।   जो हमारे बिहार के शिक्षा मंत्री हैं इस प्रकार से बयान दे रहे हैं इसको देखते हुए उनको उनके पद से हटा देना चाहिए। बिहार के प्रतिभाओं का मजाक उड़ते हैं । जब कोई बिहारी यूपीएससी और आईआईटी जैसे बड़े परीक्षाओं में टॉप करते हैं तब यही लोग गर्व से बोलते हैं कि बिहार के बेटा बेटी ने नाम रोशन किया लेकिन वह यह नहीं बताते हैं कि यह लोग बिहार में ना पढ़ अन्य राज्यों में पढ़ाई की है क्योंकि हम लोग बिहार के शिक्षा व्यवस्था को रसातल में पहुंचा दिए हैं। इसमें पुणे बदलाव करते हुए बिहारी छात्रों के हित में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करती है तो बिहार भर में आंदोलन करेगी। इसका खामियाजा बिहार सरकार भुगतने को तैयार रहे। वहीं मौजूद प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरजीत कुमार ने बताया की बिहार एक युवा प्रधान राज्य है जहां उद्योग एवं कल कारखाने का घोर अभाव है ऐसे में राज के युवाओं के पास रोजगार के दृष्टिकोण से सरकारी नौकरी ही एकमात्र बचती है सरकारी नौकरी भी कई कई सालों तक नहीं निकलती है नहीं अगर निकलती है तो कई जगह प्रश्न पत्र लीक और भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाती है।   नगर शाह मंत्री विष्णु शंकर शशांक शेखर एवं अभिजीत पाठक ने बताया कि वर्तमान सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है इसके अपने बेटा बेटियां तो सत्ता का सुख भोग ही रही है लेकिन बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं मौजूद छात्र नेता रवीश कुमार मिश्रा कौशल कुमार एवं राहुल नारायण अमन कुमार ने बताया कि बिहार बहाली प्रक्रिया के बीच में डोमिसाइल नीति को बदलना तकनीकी रूप से गैरकानूनी है इसमें बिहार के बच्चों के लिए अवसर की कमी हो जाएगी जहां सभी राज सभी राज्य अपने राज्यों में अपने राज्यों में केवल अपने बच्चों को ही प्राथमिकता देने के लिए डोमिसाइल नीति को लागू करते हैं तो वही सभी गैर हिंदी राज्य अपने स्थानीय भाषा का ज्ञान भी आवश्यकता कर देते हैं।   वहीं मौजूद सूरज गुप्ता,अंकित कुमार,गोविंद कुमार ने बताया कि 2 जुलाई को पटना में शिक्षक अवस्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस के द्वारा किया गया बल प्रयोग समाचार मानक है इसके लिए छात्रों से छात्रों से बिहार सरकार को माफी मांगनी चाहिए एवं एक उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए। शिक्षक बहाली की नियमावली और सिलेबस में जिस प्रकार परिवर्तन हो रहे हैं उसे शिक्षक अभ्यर्थी परेशान है और कंफ्यूज हैं अभी तक आठ बार विज्ञापन में संशोधन किया जा चुका है जिस प्रकार शिक्षक बहाली निकली गई है और लगातार जिस प्रकार उसमें संशोधन किए जा रहे हैं इससे यह सिद्ध हो रहा है कि बिना तैयारी के यह बहाली निकाल दी गई है।   एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में रवीश कुमार मिश्रा, कौशल कुमार, अंकित कुमार,अंकित शर्मा, सूरज गुप्ता, गोविंदा, शिवम कुमार,शुभम कुमार, कन्हैया कुमार, मानस कुमार,, आदित्य कुमार, अशोक पासवान, रणधीर यादव, श्याम जी, अजय यादव, गौतम पासवान, सूरज कुमार मौजूद रहे।

मखमिलपुर गांव के एक बंद घरों में हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

अरवल। इमामगंज बाजार स्थित मखमिलपुर में बन्द मकान में घुस कर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत हजारों रुपए मूल्य के समाग्री चोरी करने की मामला प्रकाश में है. चोरी की घटना किंजर थाना क्षेत्र की है. चोरी की घटना को सूचना किंजर थानाध्यक्ष को दी गई.   जानकारी के अनुसार स्व.रामाधार सिंह के पुत्र अजित कुमार ने बताया कि मेरी माँ गया में अपने मकान में रहती हैं. वही हम पत्नी एवं बच्चे के साथ विहार शरीफ में रहते हैं. पिछले चार माह से मकान में ताला बंद था. माँ गया से जैसे ही इमामगंज पहुँच कर मेन गेट का ताला खोला तो देखा कि अंदर का सभी कमरा की गेट पर लगा ताला टूटा हुआ है. बालकनी में सामान विखरा हुआ है.   देखते ही देखते आस पास के लोग जुट गए. चोरों ने घर के विजली वायरिंग तार पूरा निकाल लिया. चोरी की घटना की सूचना के आलोक में किंजर पुलिस ने मखमिलपुर पहुँचकर चोरी की घटना की जायजा लिया. वही चोरी के सम्बंध में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई. चोरों ने घर में लगा 5 पंखा इनभटर बक्सा तोड़कर 2 थान सोने की जेवरात तीन हजार नगदी समेत हजारों रुपए मूल्य के अन्य समाग्री ले भागा. पीड़ित परिवार अजित कुमार सिंह के माँता जी ने बताया कि दोनों गेट पर ताला बंद था.इन्होंने आशांका व्यक्त किया है कि चोर ताला को मास्टर चाभी से खोला है.   जबकि अंदर के कमरा के सभी ताला तोडा गया है. चोर गिरोह काफी देर तक मकान को अपने कब्जा कर आराम से चोरी किया है. चोरी की घटना से इमामगंज बाजार के लोगों में चोरों के प्रति आक्रोश व्याप्त है. चोरी की घटना कोचहासा पंचायत क्षेत्र में हुई है. कोचहासा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामविनेश पासवान मुखिया आवंति देवी पैक्स अध्यक्ष अभिन्न कुमार प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर कुमार पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सोमर सिंह इमामगंज जमहारु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकपूर सिन्हा समेत अन्य लोगों ने चोरी की घटना को कड़ी निंदा की है.जनप्रतिनिधियों ने चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने को मांग पुलिस प्रशासन से की है.

इंटर में नामांकन तिथि के अंतिम दिन एएस कालेज में उमड़ी भीड़

अंतिम तिथि को इन्टर में नामांकन को लेकर एएस कालेज बिक्रमगंज में छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ज्ञातव्य हो प्रथम मेधा सूची में चयनित छात्रों का नामांकन 29 और 30 जून को बकरीद पर्व के कारण अवकाश और 2 जुलाई को रविवार के कारण नामांकन कार्य नहीं हो सका था।   वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा प्रक्षेत्र के शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार प्यारे ने बताया कि एएस कालेज में इन्टर से लेकर स्नातकोत्तर तक एक ही साथ नामांकन का कार्य चल रहा। कर्मियों की कमी के कारण एक एक कर्मी के जिम्मे कई काम हैं और वे उसे कर भी रहे हैं। सत्यापन के लिए शिक्षक भी लगे हुए हैं। शिक्षक गर्मी की छुट्टियां बीतने के बाद 1 जुलाई से काम पर वापस लौटे हैं।   इसके पहले बीए पार्ट वन और एम ए का नामांकन के लिए शिक्षकेतर कर्मियों को सत्यापन का काम भी करना पड़ा। कर्मचारियों ने उस कार्य को भी कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया। ये काम सभी अंगभूत कॉलेज के कर्मियों ने किया, लेकिन जब कर्मियों की प्रोन्नति आदि की बात आती है तो विश्विद्यालय प्रशासन कई तरह के बहाने बनाकर उसे टाल देता है। उन्होंने कहा कि 2006 के बाद आज तक कॉलेजकर्मियों को प्रोन्नति का लाभ नहीं मिला है।   इसी बीच राज्य सरकार ने रिक्त पदों के बारे में जानकारी मांग ली है। इन पदों पर राज्य सरकार नियुक्ति की तैयारी कर रही है। कितने कर्मी प्रोन्नति की आशा लगाए बैठे हैं। कितने बिना प्रोन्नति के 30 साल 35 साल नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हो गए और कितने काल के गाल में समा गए। 2016 के बाद कर्मियों को एसीपी और एमएसीपी को लाभ नहीं मिला है, जबकि कई कर्मी इस दायरे में आ गए हैं। शिक्षकेतर कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार शुरू से ही किया जाता रहा है। जब भी नए अधिकारी आते हैं तब तब कर्मियों के बीच आशा की किरण जगती है कि उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। सातवें वेतन का वेतन अन्तर की राशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है।   जबकि यहीं भुगतान शिक्षकों का कर दिया गया है। जब भी नया अधिकारी आते हैं वे कहते हैं कि कर्मचारी रीढ़ होते हैं। लेकिन हर बार उस रीढ़ को कमजोर करने का काम किया जाता है। धरना प्रदर्शन हड़ताल के समय समझौते तो कर लिए जाते हैं। मगर खानापूर्ति के नाम पर उनमे से एक दो काम करने के बाद अन्य सारे काम को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। उन्होंने विश्विद्यालय अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सकारात्मक पहल करें।   साथ ही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्र अध्यक्ष और महामंत्री से भी विश्वविद्यालय अधिकारियों से मिलकर कर्मचारी के समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने का आग्रह किया।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत

दुर्गावती ककरैथ पथ पर चेहरिया बाजार में एक 11 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई । मौत करीब 12:00 हुई ट्रैक्टर चालक मौत के बाद गाड़ी छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद बाजार वासी और आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा‌ ककरैत दुर्गावती पथ सड़क को जाम करके रखा गया ग्रामीण मौके पर एसपी और डीएम के बुलाने की मांग कर रहे हैं।

 

घटना में घायल बालक संदीप कुमार पिता दिनेश मल्लाह माता कस्तुरी देवी चेहरियां गांव निवासी थाना दुर्गावती जिला कैमूर का रहने वाला बताया जाता है। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह एवं अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला को शांत कराया गया लेकिन तब तक 4 घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा।

अनुश्रवण समिति की बैठक में जन वितरण पर हुई चर्चा

बिक्रमगंज। नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की एक बैठक अनुमंडलाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।   जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कुछ सदस्यों ने वर्तमान वितरण प्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खाद्यान्न का वितरण समय पर नहीं हो रहा है। गेहूं में कटौती से लोग परेशान हैं। जिसके चलते जनवितरण से संबंधी शिकायतें बहुत अधिक हो गई हैं।   एसडीओ श्री पाल ने कहा कि नए वर्ष में खाद्यान्न के वितरण को अपडेट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से प्रत्येक माह अनाज का उठाव तो होता था पर पिछले माह के नाम पर, परंतु अब इसका सुधार कर लिया गया है। वहीं सदस्य प्रमोद कुमार ने कहा कि वर्तमान में प्रखंड कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय में एपीएल और बीपीएल लाभार्थियों की कोई नई सूची नहीं बन रही है और ना ही कोई सुधार का का काम हो रहा है, परंतु कुछ दलाल भोले-भाले ग्रामीणों को सूची में नाम डालने व सुधार की बात कह कर उनका शोषण कर रहे हैं।   बैठक में नगर परिषद के मुख्य पार्षद मनोरंजन सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष बंदना, आठों प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी, सभी गोदाम प्रबंधक, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर संत एस एन ग्लोबल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

बिक्रमगंज शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल के विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ सेतु सिंह एवं उनकी टीम के सहयोगियों के द्वारा बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थय जांच कर उचित परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर के ने मुख्य अतिथि डॉ. सेतु सिंह को बुक्के एवं शाल प्रदान कर उनका स्वागत किया।   इस मौके पर प्राचार्या ने राष्टीय चिकित्सक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत मे पहली बार “डॉक्टर्स डे” 1 जुलाई 1991को मनाया गया था। महान चिकित्सक, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी भारत रत्न डॉ. विधान चंद्र रॉय की याद में प्रत्येक वर्ष पहली जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। वें एक फिजिशियन के साथ-साथ एक अच्छे शिक्षक, समाज सेवक एवं स्वंतत्रता सेनानी के रूप में सुविख्यात हैं। डॉ. विधान चंद्र राय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में भी 14 वर्षो तक अपनी सेवा दिये। डा. सेतु ने छात्र-छात्राओं सहित समस्त विद्यालयकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई।   डॉ सेतु सिंह ने ग्रीष्मकालीन व वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों एवं उनसे बचाव के उपायों के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कविता, प्ले, ड्रामा और भाषण-कला के साथ-साथ चिकित्सक के कॉस्ट्यूम में कई आकर्षक गतिविधियां प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका नेहा छेत्री ने किया।

समारोह आयोजित कर नीट और जी एडवांस में सफल छात्राओं को किया गया सम्मानित

नीट (NEET) और जी एडवांस (ZEE ADVANCE) की परीक्षा में सफल छात्राओं को द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। विदित हो कि द डीपीएस की पूर्ववर्ती छात्रा निशा रानी एवं श्वेता कुमारी ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास करके विद्यालय का मान बढ़ाया है, वहीं श्रुति कुमारी ने इंजीनियरिंग की जी एडवांस की परीक्षा पास करके गौरवान्वित किया है। इन्ह छात्राओं के सम्मान में विद्यालय के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ये तीन छात्राएं ही रही। इनके अलावा रिबेल स्पोकन इंग्लिश कोचिंग के संचालक आलोक तथा आईआईटीयन अमितेश्वर आनंद भी उपस्थित रहे।सभी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्राओं द्वारा वंदना एवं स्वागत गान की प्रस्तुति हुई। इसके बाद क्रमशः तीनों छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।   इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावकों को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अभिशेख सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रेरित करना था।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए निशा रानी ने कहा कि सभी को स्व प्रेरणा से पढ़ाई करनी चाहिए। अपना लक्ष्य निर्धारित कर, पूरी ताकत से उसकी प्राप्ति के लिए परिश्रम करें।   श्वेता ने बताया कि वह अपने गांव की पहली डॉक्टर है। इलाके में कोई डॉक्टर नहीं था, इसलिए डॉक्टर बनने का सपना देखा। नीट परीक्षा पास करने के कई टिप्स दिए। दोनों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। श्रुति ने बताया कि असफलता से विचलित न हों।अपने माता-पिता से भयभीत न रहें बल्कि उनसे दोस्ताना व्यवहार रखें उनसे कुछ न छिपाएं। तीनों ही छात्राओं ने समाजसेवा में रुचि दिखाई तथा कहा कि भविष्य में जरूरतमंदों की हम हर संभव मदद करेंगे।   इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि आज हम तीन का अभिनंदन कर रहे हैं लेकिन यह भविष्य में तीस की तैयारी है। विद्यार्थियों को जुझारू बनने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि मान लिया तो हार है और ठान लिया तो जीत है। उन्होंने समारोह में उपस्थित तीनों छात्राओं से संकल्प करवाया कि वे जब-जब छुट्टी पर आएंगी तब-तब बालकों को अपने जैसा डॉक्टर और इंजिनीअर बनाएंगी अर्थात उन्हें पढ़ाएंगी, प्रेरित करेंगी। इस प्रकार डॉक्टर और इंजिनीअर की फौज खड़ी हो जाएगी।   विद्यालय के संकल्प को उन्होंने दोहराते हुए कहा कि द डीपीएस में परिणाम की चिंता की जाती है। जिस दिन आप सभी में से कोई जोनल या नेशनल टॉपर निकल जायेगा उस दिन ये अखिलेश कुमार हेलीकॉप्टर से आपका अभिनंदन करवाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत लक्ष्य पर केंद्रित होने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ एवं सुखद माहौल रहा।

मानसून की पहली वारिश में ही बिगड़ी शहर की सूरत

बिक्रमगंज। मानसून की पहली बारिश के साथ ही शहर के मुख्य सड़कों पर जल जमाव हो गया है। जल जमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। मुख्य पथ व गलियों में जलजमाव से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।   शहर के डेहरी रोड और नटवार रोड की स्थिति जलजमाव से काफी खराब है। सड़क की गहराई का अंदाजा नहीं मिलने के कारण कई बाइक सवार धोखा खाकर अनियंत्रित हो गिर गए और कीचड़ की चपेट आ गए। डेहरी रोड में मौनी बाबा के कुटिया के समीप सड़क के गढ़े बाइक सवारों के लिए जानलेवा बनी है। पानी भरने से ये गढ़े दिख नहीं रहे हैं, जिसके कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।   वहीं नटवार रोड में एसडीएम आवास से कुछ ही दूरी पर सड़क की नजारा तालाब सदृश हो गया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण हो गया है। एक तरफ नाली की ऊंचाई सड़क से ऊंची है। ऊंचाई के कारण घरों की भी पानी नाली में नहीं निकलता। दूसरी ओर बनी नाली में सड़क की पानी जाने का कोई उपाय नहीं है, जिसके कारण जलजमाव की स्थिति खतरनाक बनी हुई है।

लहठान में दहेज के लिए कर दी गई विवाहिता की निर्मम हत्या

लहठान गांव में दहेज के लिए विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा। मृतका के पिता विनय पासवान ने पुलिस से दहेज के लिए हत्या कर दिए जाने और आत्महत्या का मामला दर्शाने के लिए फांसी पर लटका देने का शिकायत दर्ज कराया है। मृतका की पहचान सहार थाना क्षेत्र के मथुरापर निवासी विनय पासवान की पुत्री के रूप में की गई है। पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक सहार थाना क्षेत्र के मथुरापर निवासी विनय पासवान की पुत्री रंभा देवी की शादी पारंपरिक रीति रवाज के अनुसार 8 मई 2021 को अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान निवासी विकेश पासवान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही विकेश पासवान का पूरा  परिवार दहेज के लिए दबाव बनाता रहा और लगातार कम होते रहे। दहेज में मांगी गई रकम देने से इनकर करने पर गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गुमराह करने के लिए फांसी से लटका दिया गया। घटना के बाद से मृतिका के पति और ससुराल के लोग शव को घर में छोड़कर फरार हो गए हैं.।मृत विवाहिता अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी विकेश पासवान की 26 वर्षीय पत्नी रंभा देवी है । मायके सहार थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में है.। मृतिका के पिता विनय पासवान और भाई रितेश कुमार ने बताया कि रंभा देवी की शादी 8 मई 2021 को लहठान गांव निवासी धनेश्वर पासवान के पुत्र विकास पासवान से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन इस बीच घरेलू कलह को लेकर कई बार पति पत्नी और उसके ससुराल वालों के बीच भी तू-तू मैं-मैं और झगड़ा हो रहा था। दोनों परिवारों के आपसी सहमति कर मामले को शांत कराया गया था लेकिन शुक्रवार को अचानक रंभा के ससुराल से फोन आया कि उसकी बेटी फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है।. मृतका के पिता ने इसकी सूचना तुरन्त अगिआंव बाजार  पुलिस को दी । शव कुंडी में लटका हुआ था।।.इससे साफ लग रहा था कि मेरी बेटी को पति और उसके ससुराल वालों के द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई और मामले को दूसरी ओर भटकाने को लेकर शव को फंदे से लटका दिया गया है। घटना के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए लाए अगिआंव बाजार थाना में तैनात पुलिसकर्मी उदय नारायण यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि  विवाहिता ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है।. जिसकी सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंची मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल लाए हैं साथ ही पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.पुलिस फिलहाल इस घटना की हर एक बिंदु पर जांच कर आगे कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।