Bakwas News

जिले की पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 29 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अरवल। जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर उन्नतीस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार 08 नवंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी बारह और मद्यनिषेध के मामले में-सत्रह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।   इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार   • अरवल थाना क्षेत्र से आठ ( वारंटी 05, मद्यनिषेध के मामले में 03)   कुर्था थाना क्षेत्र से छह (मद्यनिषेध के मामले में)   • किंजर थाना क्षेत्र से पांच (वारंटी 02, मद्यनिषेध के मामले में 03)   • करपी थाना क्षेत्र से पांच (मद्यनिषेध के मामले में )   • वंशी थाना क्षेत्र से पांच (वारंटी )   साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत दो हजार रुपया जुर्माना की राशि वसूल की गई और मद्य निषेध के तहत 25 ली० देशी महुआ शराब जब्त किया गया है।

करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कुर्था,अरवल। गुरुवार को बिजली करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना करपी थाना क्षेत्र के कुसरे मठिया गांव समीप घोघरा बधार की है। मृतक कुसरे मठिया गांव निवासी सुबालाल यादव का 19 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार था । वह सुबह सात बजे में खेत की ओर शौच करने गया था।   जहां बिजली का तार गिरा हुआ था। जिसकी चपेट में वह आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन परिजन उसे जिंदा समझकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लेकर पहुंचे।   जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना के बाद कुर्था अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था पहुंचकर मृतक युवक के पिता सुबालाल यादव का फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल भेज दिया।   हालांकि परिवार का एक मात्र चिराग बुझ जाने के बाद माँ बाप बदहोश हैं उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मेरा पुत्र अब दुनिया मे नहीं है वहीं परिजनों में भी मातम छाया हुआ है।।

आयुक्त के सचिव के अध्यक्षता में मतदाता सूची के पुनरीक्षण बैठक

अरवल । :मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मगध प्रमंडल, गया के निदेषानुसार आयुक्त के सचिव के अध्यक्षता में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर प्रथम समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को महिला मतदाता का नाम अधिक से अधिक जोड़ने, निर्वाचक संख्या अनुपात में सुधार करने एवं जेन्डर रेषियो सुधारने का निदेष दिया गया।   साथ ही युवा मतदाताओं के नाम को अधिक से अधिक जोड़ने का निदेष दिया गया। राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रारूप निर्वाचक सूची प्राप्त हो चूकी है। अध्यक्ष महोदय से उन्होंने बी एल ए की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के साथ उप मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, मगध प्रमंडल गया, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।

अल्पसंख्यकों के जॉब कार्ड धारकों की संख्या को बढ़ाने का अध्यक्ष ने दिया निर्देश

अरवल । माननीय अध्यक्ष, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण से जुड़े प्रत्येक मामलों की चर्चा विस्तृत रूप से की गई।   इस क्रम में मनरेगा में अल्पसंख्यकों के जॉब कार्ड धारकों की संख्या को बढ़ाने का निदेष दिया गया तथा प्रचार-प्रसार कराने हेतु निदेषित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अल्पसंख्याकों को 15 प्रतिषत आवास प्रदान करने हेतु निदेषित किया गया। समिति द्वारा षिक्षा विभाग से जिले में उर्दू षिक्षकों की उपलब्धता के बारे में पृच्छा की गई।   जिसके तहत षिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 43 उर्दू षिक्षकों की रिक्तियां है, जिसमें 31 नव चयनित उर्दू षिक्षकों को विद्यालयों के साथ टैग कर दिया गया है। समिति द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी से अल्पसंख्यक छात्रावास के बारे में पृच्छा की गई एवं निदेषित किया गया कि अल्पसंख्यक छात्रावास को त्वरित कार्रवाई करते हुए यथा शीघ्र बनवाने का प्रयास करें।   समिति द्वारा कस्तुरबा विद्यालय में अल्पसंख्यक छात्राओं के बारे में समीक्षा की गई जिस क्रम में जिला षिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के 05 कस्तुरबा विद्यालय में मात्र 03 अल्पसंख्यक छात्रा पढ़ रही है। समिति द्वारा जिला षिक्षा पदाधिकारी को अल्पसंख्यक छात्राओं की संख्या 15 प्रतिषत तक बढ़ाने का निदेष दिया गया। समिति द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को आम जनों को उचित मात्रा में खाद्यानों की उपलब्धता कराने हेतु निदेषित किया गया। समिति द्वारा कब्रिस्तान की जमीनों की सुरक्षित रखने एवं चार दीवारी कराने हेतु निदेष दिया गया।   इसके अलावा समिति द्वारा शस्त्र शाखा, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बी पी एल, पासपोर्ट इत्यादि में अल्पसंख्यकों की भागीदारी के बारे में प्रष्न किया गया। अंत में माननीय अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।   बैठक में माननीय अध्यक्ष श्री रियाजुलहक उर्फ राजू, पूर्व सदस्य विधान सभा, माननीय उपाध्यक्ष श्री नौषाद आलम, माननीय सदस्य श्री मुजफ्फर हुसैन राही, श्री महताब आलम उर्फ काबूल अहमद एवं श्रीमती अफरोजा खातुन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

संत एस एन ग्लोबल में रंगोली प्रतियोगिता में माताओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

बिक्रमगंज शहर के डुमराँव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में रंगोली-निर्माण और डिजाइनर दिया निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन विशेषकर स्कूली छात्र-छात्राओं के माताओं के लिए किया गया।   यह पहला अवसर है कि बिक्रमगंज में माताओं के अपनी रचनात्मक प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संत एस एन ग्लोबल स्कूल के निदेशक प्रकाश आनन्द ने बताया कि हमारे समाज में यदि कोई श्रेष्ठ रचनाकार है तो माताएं ही हैं पर उन्हें अपनी सृजनात्मक प्रतिभा के अभिव्यक्ति का अवसर कम ही मिलता है।   इसलिए विद्यालय में माताओं को आमंत्रित किया कि वे अपनी प्रतिभा अपने बच्चों के साथ-साथ जनमानस को भी दिखाएं। दीवाली से पूर्व आयोजित रंगोली तथा दीया निर्माण प्रतियोगिता में संत एस एन ग्लोबल स्कूल के बच्चों के माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी सभी माताओं को स्मृतिचिन्ह भेटकर उन्हें सम्मानित किया गया।   वहीं कोआथ से अभिभावक चारू कश्यप, तेंदुनी टोला से पूजा कुमारी, कोआथ से ही अर्चना देवी, बिक्रमगंज से ज्योति मिश्रा, अंशु कुमारी, बबिता कुमारी, बसगीतियाँ से चांदनी कुमारी तथा धनगाईं से अभिभावक सुधीर सुमन प्रतियोगिता के विजेता रहें। इस अवसर पर अभिभावक माताओं ने एक से बढ़कर एक कलात्मक रंगोलियां और डिजाइनर दीये का निर्माण किया।   अभिभावक माताओं के सृजनात्मक कौशल का उल्लेख करते हुए विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने बताया कि जो परमात्मा के सृष्टि की सृजनकर्ता है उन माताओं की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। शिशु को जन्म देने से लेकर उसे एक आदर्श भाई, एक आदर्श पति, एक आदर्श पिता और एक आदर्श नागरिक बनाने तक हरएक कदम पर माताओं की सृजनात्मकता का परिचय मिलता है। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिका और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ

अरवल । दिल्ली पब्लिक स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निर्देशक धर्मेंद्र कुमार रिटायर्ड नेवी ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार मां लक्ष्मी के चित्र पर दीप प्रजलन के साथ कार्यक्रम के शुरुआत के साथ ही नर्सरी वर्ग से कक्षा 3 तक के बच्चों के द्वारा विभिन्न संस्कृत कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों ने अपनी नृत्य काल से इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था ।   दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिए और उन्होंने बताएं कि प्रदूषण मुक्त दीपावली पर्व को मानना है और सभी बच्चों के हिदायत दिए और उन्होंने काहे की आसपास के जितने भी लोग दीपावली पर मनाई बाकी प्रदूषण मुक्त त्योहार को मनाय है।   दीपावली पर्व के विषय में उन्होंने कहा कि यह पर्व हिंदुओं का धार्मिक पर्व है इस दिन 14 वर्ष बनवास काटने के उपरांत प्रभु श्री राम लक्ष्मण सहित सीता माता के साथ अयोध्या लौट के आए थे उसे दिन अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने सभी विद्यार्थियों को सचेत करते हुए ।   कहे कि अपने आप को सुरक्षित रहें और ऐसा कोई काम ना करें ताकि किसी दूसरे व्यक्ति को दिक्कत हो।   इस मौके पर उपस्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार रोशन, सौरभ कुमा,र हरबंस कुमार, शंकर, रवि कुमार, विवेक कुमार, अलीशा कुमारी अमीषा कुमारी इत्यादिक शिक्षक मौजूद थे।

बिहार के मुख्यमंत्री को दिमागी इलाज करने की जरूरत है: दीपक शर्मा

अरवल । भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल विधानमंडल के दोनों सदनों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मंत्री लेसी सिंह और दर्जनों महिला सदस्यों की मौजूदगी में प्रजनन दर की चर्चा करते हुए अभद्र और अश्लील वक्तव्य दिया उससे न सिर्फ महिला सदस्यों को शर्मशार कर दिया बल्कि नारी शक्ति का अपमान किया है।   दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले जब विधानसभा में जातीय गणना की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान अश्लील टिप्पणी की तो लोगों ने समझा कि नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई थी।   लेकिन कुछ ही समय बाद जब विधान परिषद में उससे भी आगे बढ़कर अश्लील वक्तवय देना शुरू कर दिया तो भाजपा की एकमात्र महिला सदस्य नाराजगी जताते हुए सदन से बाहर निकल गई. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मंत्री लेसी सिंह शर्म से सिर झुकाए बैठी रही।   दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच गए हैं जहां व्यक्ति को यह ज्ञान ही नहीं रहता हैं कि कौन सी बात कब और कहां बोलनी चाहिए. महा गठबंधन नेताओं को मुख्यमंत्री का इलाज कराने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए ताकि बिहार को जग हंसाई से बचाया जा सके।

मेहंदीया व कलेर थाना परिसर में जिले के द्वारा जब्त की गई 1600 लीटर देसी शराब एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया

कलेर। अरवल उत्पाद विभाग एवं जिले के विभिन्न थाने के द्वारा जप्त की गई 16000 लीटर देशी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया। मौके पर नोडल पदाधिकारीएवं अंचल अधिकारी रूबी कुमारी के नेतृत्व में मेहंदिया एवं कलेर थाना में भारी मात्रा में शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया।     मौके पर उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि मेहंदिया थाना के द्वारा जप्त की गई 5553 लीटर विदेशी के अतिरिक्त 215 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। वही परासी थाना के द्वारा जप्त की गई 400 लीटर देसी शराब को भी जमींदोज किया गया है। इसी तरह कलेर पुलिस के द्वारा जत्त की गई 10357 लीटर विदेशी शराब को विनष्टीकरण किया गया।   उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मध्य निषेध विभाग के द्वारा निम्नलिखित कांडो में जप्त 95 लीटर विदेशी शराब के साथ 546 लीटर देसी शराब को भी नष्टकिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कुर्था, बंसी ,कलेर, करपी, किंजर, परासी,मानिकपुर ,शहर तेलपा, रामपुर चौरम थाना के द्वारा निम्नलिखित कांडो में जप्त की गई ।   देसी एवं विदेशी शराब को विनष्टीकरण किया गया है|उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार, पुलिस ईस्पेक्टर संजीत सिंह ,कलेर थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव,सब इंस्पेक्टर शमशेर आलम ,मेहंदिया थानाअध्यक्ष राहुल अभिषेक के अलावे जिले के सभी थाने के पुलिस कर्मी मौजूद थे। 

काला बिल्ला लगाकर विरोध जताते डाटा एंट्री ऑपरेटर

राज्य स्तरीय बिहार राज्य डाटा इन्ट्री ऑपरेटर संघ के आह्वान पर बेल्ट्रान के माध्यम से बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आईटी ब्यॉज ने अपने-अपने कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर शांतिपुर्ण तरीके से सरकार के समक्ष अपनी एक सूत्री मांग विभागीय सेवा समायोजन के लिए आवाज बुंलद कर रहे है।   पीएचईडी में कार्यरत रंजीत तिवारी एवं धीरज कुमार ने कहा कि बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में लगभग 25 हजार से ज्यादा डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आईटी ब्यॉज कार्यरत है, परंतु 20 सालो से उपर काम करने के बावजुद भी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का कोई अस्तित्व नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों को अपने तथा अपने परिवार के भविष्य की चिंता सता रही है। राज्यस्तरीय डाटा इन्ट्री के आह्वान पर सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर और प्रोग्रामर 06 नवम्बर से 11 नवम्बर तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे।   फिर भी सरकार अगर सकरात्मक बातचीत एवं पहल नही करती है तो बाध्य होकर 28 एवं 29 नवम्बर को जिला अंतर्गत सभी विभागों, संस्थाओं में कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर द्वारा दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल भी किया जायेगा। आगे कहा कि हम भी सरकार के एक अंग है, सरकारी कार्यालय में कार्य करने के बावजुद इस तरह का भेदभाव आखिर क्यों ? उन्होने कहा कि हम सरकार से कहना चाहते है कि हम सभी एकल मांग विभागीय सेवा समायोजन पर सकारात्मक फैसला लेकर हजारों डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के भविष्य को उज्जवल बनाने की काम करना चाहिए। उन्होने कहा कि विगत 25 वर्षो से बेल्ट्रान के माध्यम से सूबे में सचिवालय से लेकर जिला व प्रखण्ड स्तर पर डाटा इंट्री ऑपरेटर कार्य कर रहे है।   सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्य हमारे द्वारा स-समय निष्पादित किए जाते हैं। इस महंगाई के दौर में इतनी कम मानदेय पर काम करने से परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोगों का काम अधिक है, लेकिन मानदेय बहुत कम मिल रहा है, काला बिल्ला लगाकर कार्य करने वालों में डाटा इन्ट्री ऑपरेटर देवेन्द्र चौबे, रंजीत कुमार, नीरज कुमार, दामिनी कुमारी, सतीष कुमार, प्रषांत कुमार पांडे, चन्द्र भुषण कुमार, पुजा कुमारी आदि शामिल है।

25 लीटर देसी शराब के साथ 6 शराब तस्कर को पुलिस किया गिरफ्तार, एक शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा

अरवल। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे महा समकालीन अभियान के तहत कुर्था पुलिस ने छापामारी कर 25 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ छ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।    वही अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबारी पर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जाएगी जो भी इस धंधे से जुड़े हैं हुए लोग अच्छे काम करें तभी परिवार खुशहाल हो सकता है उन्होंने शराब बेचने एवं शराब का सेवन करने से लोगों को मना किया एवं अच्छे जिंदगी जीने के लिए लोगों से अपील किया।   वहीं उन्होंने बताया कि कुर्था पुलिस ने छ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया एवं लीटर शराब बरामद किया जिसमें शराब के मामले में फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के उपेंद्र मोदी पिता रामदास मांझी मुसहरी पेनाठी, जितेंद्र मांझी पिता चनारीक मांझी मुसाढ़ी, बढ़न मांझी पिता रामाश्रय मांझी मूसाढ़ी,कुर्था बाला के सुनील कुमार अवधेश चौधरी को किया गया गिरफ्तार वही एक जबकि एक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।   थाना कांड संख्या 410/23और 411/23 मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत और उपेन्द्र मांझी अपराधिक इतिहास कुर्था थाना कांड संख्या 111/20 धारा के तहत 147/148/149/448/341/323/302/427/504/ भा0 द0 वि0 में आरोपित थे।