कुर्था,अरवल। गुरुवार को बिजली करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना करपी थाना क्षेत्र के कुसरे मठिया गांव समीप घोघरा बधार की है। मृतक कुसरे मठिया गांव निवासी सुबालाल यादव का 19 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार था । वह सुबह सात बजे में खेत की ओर शौच करने गया था।
जहां बिजली का तार गिरा हुआ था। जिसकी चपेट में वह आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन परिजन उसे जिंदा समझकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लेकर पहुंचे।
जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना के बाद कुर्था अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था पहुंचकर मृतक युवक के पिता सुबालाल यादव का फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल भेज दिया।
हालांकि परिवार का एक मात्र चिराग बुझ जाने के बाद माँ बाप बदहोश हैं उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मेरा पुत्र अब दुनिया मे नहीं है वहीं परिजनों में भी मातम छाया हुआ है।।