अरवल । :मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मगध प्रमंडल, गया के निदेषानुसार आयुक्त के सचिव के अध्यक्षता में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर प्रथम समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को महिला मतदाता का नाम अधिक से अधिक जोड़ने, निर्वाचक संख्या अनुपात में सुधार करने एवं जेन्डर रेषियो सुधारने का निदेष दिया गया।
साथ ही युवा मतदाताओं के नाम को अधिक से अधिक जोड़ने का निदेष दिया गया। राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रारूप निर्वाचक सूची प्राप्त हो चूकी है। अध्यक्ष महोदय से उन्होंने बी एल ए की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के साथ उप मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, मगध प्रमंडल गया, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।