Bakwas News

अल्पसंख्यकों के जॉब कार्ड धारकों की संख्या को बढ़ाने का अध्यक्ष ने दिया निर्देश

अरवल । माननीय अध्यक्ष, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण से जुड़े प्रत्येक मामलों की चर्चा विस्तृत रूप से की गई।

 

इस क्रम में मनरेगा में अल्पसंख्यकों के जॉब कार्ड धारकों की संख्या को बढ़ाने का निदेष दिया गया तथा प्रचार-प्रसार कराने हेतु निदेषित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अल्पसंख्याकों को 15 प्रतिषत आवास प्रदान करने हेतु निदेषित किया गया। समिति द्वारा षिक्षा विभाग से जिले में उर्दू षिक्षकों की उपलब्धता के बारे में पृच्छा की गई।

 

जिसके तहत षिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 43 उर्दू षिक्षकों की रिक्तियां है, जिसमें 31 नव चयनित उर्दू षिक्षकों को विद्यालयों के साथ टैग कर दिया गया है। समिति द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी से अल्पसंख्यक छात्रावास के बारे में पृच्छा की गई एवं निदेषित किया गया कि अल्पसंख्यक छात्रावास को त्वरित कार्रवाई करते हुए यथा शीघ्र बनवाने का प्रयास करें।

 

समिति द्वारा कस्तुरबा विद्यालय में अल्पसंख्यक छात्राओं के बारे में समीक्षा की गई जिस क्रम में जिला षिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के 05 कस्तुरबा विद्यालय में मात्र 03 अल्पसंख्यक छात्रा पढ़ रही है। समिति द्वारा जिला षिक्षा पदाधिकारी को अल्पसंख्यक छात्राओं की संख्या 15 प्रतिषत तक बढ़ाने का निदेष दिया गया। समिति द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को आम जनों को उचित मात्रा में खाद्यानों की उपलब्धता कराने हेतु निदेषित किया गया। समिति द्वारा कब्रिस्तान की जमीनों की सुरक्षित रखने एवं चार दीवारी कराने हेतु निदेष दिया गया।

 

इसके अलावा समिति द्वारा शस्त्र शाखा, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बी पी एल, पासपोर्ट इत्यादि में अल्पसंख्यकों की भागीदारी के बारे में प्रष्न किया गया। अंत में माननीय अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

 

बैठक में माननीय अध्यक्ष श्री रियाजुलहक उर्फ राजू, पूर्व सदस्य विधान सभा, माननीय उपाध्यक्ष श्री नौषाद आलम, माननीय सदस्य श्री मुजफ्फर हुसैन राही, श्री महताब आलम उर्फ काबूल अहमद एवं श्रीमती अफरोजा खातुन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment