Bakwas News

वैश्य समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं की कमी है: सुंदर साहु

अरवल। वैश्य चेतना समिती के द्वारा संगठन विस्तार को लेकर पुरानी अरवल के एक निजी भवन में बैठक का आयोजन किया गया।   संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुन्दर साहु ने संगठन को विस्तार को लेकर वैश्य चेतना समिति के कार्यकर्ताओं को कहा कि आज वैश्य समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं की कमी है। वही वैश्य समाज के लोगों को सोचने समझने की जरूरत है।   वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी दल के नेता वैश्य समाज के वोट तो ले लेते हैं लेकिन समाज के कैसे उत्थान हो इसके लिए कोई भी नेता या पार्टी कार्य नहीं करती है जिस कारण आज वैश्य समाज दर-दर की ठोकर खा रही है।   इस बैठक में वैश्य चैतना समिति के प्रदेश सचिव शिव कुमार स्पंदन ,डा0 अनील कुमार समाजीक कार्यकर्ता सिद्धनाथ प्रसाद, विट्टु कुमार बवन कुमार ,चन्दन कुमार के उपस्थिति में संगठन के संयोजक की प्रतिनियुक्ति किया गया। जिसमे मुख्य संयोजक सिद्धनाथ प्रसाद को बनाया गया तो वही सहसंयोजक मोनुं जयसवाल को बनाया गया। इस बैठक में संगठन के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार रवि केशरी संतोष कुमार के साथ सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

राम मनोहर लोहिया ने गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहे: रामकिशोर वर्मा

अरवल । जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय अरवल में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी का 54 वां पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा की अध्यक्षता मे मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ता ने कहा डॉ राम मनोहर लोहिया एक उमच्च कोटि का समाजवादी चिंतक थें।   उन्होंने अपने जीवन से मृत्यु तक गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहे ।वह अपने जीवन में अपने सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं किया । राममनोहर लोहिया जी ने अपने जीवन में जो आदर्श, अनुशासन , आम लोगो के प्रति सवेदनशीलता का पालन किया था , उनके आदर्शों पर चलकर ही बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकसित राज्य के श्रेणी में पहुंचने का काम निरंतर दिन रात करने में लगे हुए है।   सूबे के ग्रामीण इलाकों में जो विकाश की किरणे पहुची है, वह नीतीश कुमार की कर्मठता को दर्शाता है ।इनके नेतृत्व में सभी वर्गों का समान रूप से विकास हुआ है।   इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के अलावे पार्टी के पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह भगवान वर्मा राम जन्म विद्या किशोर के अलावा कई समर्थक इस अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला ,और उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

भारतीय सिनेमा जगत के सबसे प्रभावशाली नायकों में शुमार हैं अमिताभ बच्चन: राजीव रंजन

अरवल। नयी दिल्ली, मुंबई,पटना ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) कला-संस्कृति प्रकोष्ठ ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन 11 अक्टूबर के अवसर पर वर्चुअल संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कलाकारो ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।   जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि भारतीय सिनेमा जगत के सबसे प्रभावशाली नायकों में अमिताभ बच्चन का नाम शुमार किया जाता है। अमिताभ बच्चन केवल एक अभिनेता नहीं है, वह एक करिश्मा हैं। अमिताभ बच्चन की लार्जर दैन लाइफ इमेज है।अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार आवाज और शानदार अभिनय से न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है।पांच दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन ने सैकड़ों सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है।   अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा जगत के सर्वाच्च सम्मान दादा साहब फाल्के, पद्श्री, पदभूषण, पद्मविभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार, फिल्म फेयर पुरस्कार समेत कई सम्मान से सम्मानित किया गया है।अमिताभ बच्चन को फिल्मजगत का ‘महानायक’ यूं ही नहीं कहा जाता है,उनकी दमदार मौजूदगी बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक हर जगह बरकरार है।   जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने कहा,अमिताभ बच्चन सिनेमा के इतिहास में सबसे महान और सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं।अमिताभ बच्चन की शानदार अभिनय प्रतिभा का हर कोई मुरीद है। अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है।अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपने दमदार अभिनय के द्वारा दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में दमदार अभिनय, किरदार और आइकॉनिक डायलॉग लोगों के जरिये लोगों के दिलों दिमाग में बसे हैं।अमिताभ बच्‍चन ना केवल हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के कई देशों में दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं।   जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर वर्चुअल संगीतमय कार्यक्रम को जीकेसी कला- संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष पवन सक्सेना और राष्ट्रीय महासचिव सचिव श्रीमती शिवानी गौर ने होस्ट किया। इस अवसर बिहार,मध्य प्रदेश, राजस्थान,महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ,नयी दिल्ली, ईटली से नामचीन कलाकारों ने प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में प्रिया मल्लिक, डा. मृणालिनी अखौरी,शालिनी श्रीवास्तव,जुबिन सिन्हा,मनीष श्रीवास्तव,आनंद सिन्हा, सावेरी वर्मा,कुमार संभव,नवीन श्रीवास्तव, प्रेम कुमार,,डा. आनंदिता सिन्हा ,आशीष सक्सेना शांतनु गौर, नितीन वर्मा,विजेता सिन्हा,राकेश अम्बष्ठ, हिमांशु शेखर और इशान निगम शामिल हुये। कार्यक्रम के संचालन में डिजिटल-कम्युनिकेशन सेल के ग्लोबल महासचिव सौरभ श्रीवास्तव और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन कला-संस्कृति प्रकोष्ट के राष्ट्रीय सह प्रभारी दीप श्रेष्ठ ने दिया।इस अवसर पर जीकेसी के ग्लोबल उपाध्यक्ष आनंद सिन्हा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शुभ्रांशु श्रीवास्तव, दुबई के अध्यक्ष मितेश कर्ण, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक अविरल,सौमिका श्रीवास्तव, अनिल कुमार दास,डा. रंजन कुमार,सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी डा. नम्रता आनंद,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सिन्हा,दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ,मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, बिहार के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश महान, कर्नाटक के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष नितेश रजन समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुये।

शिक्षक दर्पण परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए डॉक्टर नम्रता आनंद को किया सम्मानित

अरवल । राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत शिक्षका डा. नम्रता आनंद को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये शिक्षक दर्पण परिवार ने सम्मानित किया है।   विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के 101 शिक्षकों को शिक्षक दर्पण परिवार ने सम्मानित किया है।   डॉ नम्रता आनंद को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान उन्हें ऑनलाइन दिया गया है। डा. नम्रता आनंद ने कहा कि शिक्षक हमारे मार्गदर्शक और हमारे व्यक्तित्व के निर्माता होते हैं। शिक्षकों का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है. शिक्षकों के बिना मानव जीवन सार्थक नहीं है। हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है. इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए।   विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान मिलना मेरे लिये लिये गौरव की बात है। उन्होंने इस सम्मान के लिये शिक्षक दर्पण परिवार के संस्थापक मोहम्मद नुरूल होदा का शुक्रिया अदा किया है।   शिक्षक दर्पण परिवार के संस्थापक मोहम्मद नुरूल होदा ने बताया कि विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के वैसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया है जो गतिविधियों एवं नवाचारों के माध्यम से शिक्षा देकर बच्चों का बौद्धिक विकास कर रहे हैं। इसका उद्देश्य शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें और बेहतर करने के लिए उनका उत्साहवर्धन करना तथा अन्य शिक्षकों को भी बेहतर शिक्षण कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है।   सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सुषमा कुमारी – जम्मू , उम्मुलवरा – बुन्दी, राजस्थान, पल्लवी शर्मा – उत्तर प्रदेश, अर्चना शर्मा – छत्तीसगढ़, मोहम्मद ओसामा – उड़ीसा , बलविंदर कौर – पंजाब , अल्का यादव – हरियाणा, शाहीन सुल्ताना – कर्नाटक,प्रेम सखी कुमारी – मुंगेर बिहार, वैष्णवी मिश्रा – गोपालगंज बिहार, समी अहमद – पूर्वी चम्पारण बिहार , पुनीता वर्मा – सीतामढ़ी बिहार सहित कुल 101 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। मोहम्मद होदा ने बताया कि भविष्य में ऑफलाइन सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। विदित हो कि शिक्षक दर्पण सोशल मीडिया पर सरकारी शिक्षकों को एक बेहतर मंच प्रदान कर रहा है और लगातार सरकारी शिक्षा के बेहतरी के लिए कार्य कर रही है।

रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम ने मध्य विद्यालय सिपारा में सीलिंग फैन,गमला,पौधा और पाठ्य सामग्री डोनेट किया

अरवल। सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ ऑफ पटना मिलेनियम ने मध्य विद्यालय सिपारा में पांच सीलिंग फैन 50 गमला , पाठ्य सामग्री और पौधा डोनेट किया।   कार्यक्रम का संयोजन राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका डा.नम्रता आनंद ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम की अध्यक्ष चितंन जैन, फर्स्ट लेडी सोनल जैन, संयुक्त सचिव पायल धनडारिया, श्वेता पोद्दार उपस्थित थी। सीलिंग फैन ,गमला, पाठ्य सामग्री और पौधा पाकर सभी छात्र उत्साहित नजर आये।इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के सदस्यों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।   डा. नम्रता आनंद ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण असंतुलित हो गया है। बढ़ती आबादी, औद्योगीकरण, प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध इस्तेमाल से आज विश्व का तापमान चिंतित स्तर पर बढ़ रहा है।पर्यावरण के प्रति जागरूकता ना होने के कारण पर्यावरण संरक्षण की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है। पर्यावरण संरक्षण का विश्व के सभी नागरिकों तथा प्राकृतिक परिवेश से गहरा संबंध है।   पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले कारणों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण किसी एक व्यक्ति या एक देश का काम नहीं है यह पूरे विश्व के लोगों का कर्तव्य बनता है कि वह पर्यावरण को संरक्षित रखें।लोगों को वन संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए।   चितंन जैन और सोनल जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए पर्यावरण या प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है। इस सदी में हम लोग विकास के नाम पर पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। वैज्ञानिक गतिविधियों के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। साथ ही कभी औद्योगिकीकरण के नाम पर तो कभी शहरीकरण के नाम पर पेड़ो की अंधाधुंध कटाई हुई है। बढ़ती जनसंख्या के कारण भी पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है।   पायल धनडारिया, श्वेता पोद्दार ने कहा कि यदि समय रहते हम नहीं चेते और पर्यावरण को बचाने के बारे में नहीं सोचा तो, इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं। पूरे सौर-मंडल में केवल हमारी पृथ्वी पर ही जीवन संभव है लेकिन यह अधिक दिनों तक संभव नहीं है। हमें समय रहते, पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करके सुरक्षित करना है।   विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण नंदन प्रसाद ने इस पहल की सराहना की और रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के सदस्यों को इसके लिये धन्यवाद दिया है।

एलटी तार की चपेट में आने से 14 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत

अरवल।  परासी थाना क्षेत्र के झरही नारायण बिगहा गांव निवासी उमेश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री अंतू कुमारी बिजली की तार के चपेट में आने से मौत हो गई।   वही प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बताया गया की अंतू कुमारी संध्या 4:00 बजे अपने घर को साफ सफाई को लेकर झाड़ू लगा रही थी ।   तभी अचानक एल्टी तार के चपेट में आ गई और गिर गई तभी आनन-फानन में परिजन एवं ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी ।   वही मौत की सूचना मिलते ही अरवल विधायक महानंद सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया एव घटना की सूचना परासी पुलिस को दिया।   सूचना के बाद परासी थाना अध्यक्ष कृष्णानंद के द्वारा पुलिस बल को सदर अस्पताल अरवल भेजा गया जहां पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।

अहीर रेजीमेंट जन जागृति महासम्मेलन का हुआ आयोजन

अरवल। कुर्था स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में रविवार को अहीर रेजिमेंट जन जागृति महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन की गई ।   कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार ने किया इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा के अहीर रेजिमेंट जन जागृति महासम्मेलन के राष्ट्रीय नेता गगन यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट जन जागृति महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी लोग एकता बनाएं तभी हम लोग अपनी हक की लड़ाई के लिए आगे लड़ सकते हैं अधिक संख्या में होने के बावजूद भी राजनीतिक क्षेत्र में हम लोगों की अपनी हक नहीं मिल पा रही है।   उन्होंने सभी नौजवान साथियों से एक होने का ऐलान किया और अपनी भागीदारी में अधिक से अधिक आने वाले चुनाव में एकता चट्टान की तरह आगे आने की बात कही कहा कि तभी अपनी समाज को निर्णय मिल सकता है।   उन्होंने कहा कि हर जगह हमारे समाज आगे की ओर है सिर्फ आगे आने की जरूरत है एक होने की जरूरत है तभी हम लोग राजनीतिक में हमें पूर्ण रूप से भागीदारी मिलेगी इस मौके पर कई नेताओं ने अपनी-अपने विचार रखा

मुस्लिम समाज के लोग पूरी तरह हैं जागरूक: हारून राशिद मल्लिक

अरवल। बिहार में हुये जातीय जनगणना के पश्चात आज कुर्था प्रखंड क्षेत्र के पैनाठी गाँव मे मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों ने कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हारून रशीद मल्लिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश में मुस्लिम समाज के 17.70 प्रतिशत जैसी बड़ी आबादी को मद्देनजर रखते हुये राजनीति में समुचित भागीदारी की माँग की है।   इस दौरान लोगों ने एक स्वर में कहा कि इतनी बड़ी आबादी को अब तक किसी भी पार्टी ने गम्भीरता से नही लिया और इस समाज को नजरअंदाज करते रहे जो बेहद सोचनीय और विचारणीय है।   बैठक की अध्यक्षता कर रहे कॉंग्रेस नेता हारून रशीद मल्लिक ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी को नजरअंदाज कर राजनीति करना अब किसी भी पार्टी या दल के लिये नाकाबिल ए बर्दाश्त होगा।   उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समाज के लोग पूरी तरह जागरूक हैं ऐसे में इस समाज की उपेक्षा कर राजनीति करने की मंशा रखने वालों को समय पर सबक सिखाया जायेगा।   बैठक के दौरान पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मशकूर अहमद, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष जनकदेव उर्फ गाँधी जी इंजीनियर सरवर आलम, अमीनुल हक उर्फ लड्डू मल्लिक, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ मुन्ना, मो0 शाहिद आलम, विनय कुमार दारोगा यादव तथा हामिद खान एवं मुन्नन आलम सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

मनोज कुमार श्रीवास्तव सम्मानित किए गए

अरवल । लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श से सम्मानित हुये मनोज कुमार श्रीवास्तव नयी दिल्ली इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन ने मनोज कुमार श्रीवास्तव को लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।   मनोज कुमार श्रीवास्तव अंतराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव हैं। मनोज कुमार श्रीवास्तव ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस संगठन के ग्लोबल उपध्यक्ष हैं। वह सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्हें ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ह्यूमन राइट्स समेत कई संस्था से कई इंटरनेशनल एवं राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुका है।   मनोज कुमार श्रीवास्तव ने लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श दिये जाने पर रियल मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारी को साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।   मनोज कुमार श्रीवास्तव को लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श दिये जाने पर उनके शुभचिंतक उन्हें बधाई दे रहे हैं।

रसोईया को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए – रविंद्र यादव

अरवल में प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में विभिन्न मांगो को लेकर रसोइया संघ द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य कमिटी के सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव ने कहा की राज्य के रसोइया सुबह 9बजे से 4 बजे तक काम करती है ।   लेकिन रसोइया को न्यूनतम मजदूरी भी नही मिलती है। सरकार रसोइया के साथ शोसन कर रही और कम पैसा में काम करवाती है अपने ही लोगों के साथ भेद भाव करना कहीं से उचित नहीं है। रसोइया भी अपने हक और अधिकार के लिए आर पार की लड़ाई लडेगी।   रसोइया संघ के धरना को भाकपा माले जिला सचिव कॉम जितेंद्र यादव ने कहा की सरकार रसोइया संघ का बात सुनना होगा जिस तरह से आशा की लड़ाई लड़ी गई और लड़ाई भी जीती गई, उसी तरह पूरे जिला में रसोइया की लड़ाई लडेगी भाकपा माले।   धरना प्रदर्शन को सुनीता देवी, नगीना देवी, आशा देवी, विमला देवी सहित दर्जनों संघ नेता ने धरना संबोधित किया।