Bakwas News

आधुनिक बिहार के निर्माता हैं डॉ श्री कृष्ण सिंह: कांग्रेस

अरवल। अरवल जिला कॉंग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में महान स्वतंत्रता सेनानी, बिहार केशरी, राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह जी की 136 वीं जयंती मनाई गई।   सर्वप्रथम डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण के पश्चात्‌ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता अरवल जिला कॉंग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा ने किया।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह जिन्हे श्रद्धापूर्वक बिहार के आमजन बिहार केशरी तथा श्रीबाबू कहते थे, जिन्होंने अविभाजित बिहार के विकास मे अतुलनीय,अद्वितीय योगदान के लिए आधुनिक बिहार का निर्माता कहा जाता है।   उन्होंने ने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह किसानो, मजदूरों के मसीहा कहे जाते थे तथा बिहार के अनुसूचित जाति, जनजाति ब्राह्मण समुदाय के विरोध के बाद भी उन्हें बैजनाथ धाम मंदिर के गर्भ गृह तक ले जा कर दर्शन कराने का काम किए थे।   समारोह में उपस्थित नेताओं ने एक स्वर मे डॉ श्रीकृष्ण सिंह को जिन्हे भारतरत्न देने हेतु बिहार सरकार द्वारा केंद्र सरकार को अग्रसारित करने के बाद भी अभी तक भारतरत्न नही मिलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए, महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृहमंत्री से आधुनिक बिहार के निर्माता, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह जी को अविलंब भारतरत्न देने की मांग दोहराया गया।   कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, प्रवक्ता मो जावेद अख्तर, रवि शंकर कुमार, ताज अंसारी, मो नवाजिश, नंद कुमार राम, अरुण शर्मा, सहीत दर्जनों लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि दिए।

भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ जिला संयोजक के जन्मदिन अवसर पर जनता दरबार का उद्घाटन

अरवल। भारतीय जनता पार्टी वाणिज्य प्रकोष्ठ जिला संयोजक अरुण कुमार यादव अपने जन्मदिन के अवसर पर केक काटते हुए , एवं अपने जन्मदिन के अवसर पर साथ ही जनता दरबार कार्यालय का भी भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के द्वारा उद्घाटन करवाया गया और बताया गया कि जिले वासियों को अगर किसी भी प्रकार की समस्या चाहे वह पुलिस प्रशासन से हो या जिला प्रशासन से हो या न्यायालय से संबंधित हो अस्पताल से सबंधित प्रयास किया जाएगा की उनके समस्या का समाधान किया जाए।   इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार,धनेश कुमार पैक्स अध्यक्ष, संजीव पटेल,विकास कुमार चंदन कुमार एवं तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के साथ कार्यकर्ताओं का मान सम्मान देने में आगे हैं: रामकिशोर वर्मा

अरवल। जनता दल यूनाइटेड जिला अध्यक्ष एवं 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम किशोर वर्मा ने अरवल के तरफ से बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं जनता दल यूनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को अपनी ओर से जिला 20 सूत्री के सदस्यों की ओर से 20 सूत्री गठन करने के लिए हार्दिक अभिनंदन स्वागत करता किया है।     रामकिशोर वर्मा ने कहा के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के साथ- साथ कार्यकर्ताओं का मान सम्मान देने में आगे रहते हैं मुखमंत्री के द्वारा बिहार में विकास का सभी क्षेत्र में इतिहास लिखा जा रहा है, इसके लिए भी पूरे बिहारवासी एवं जनता दल यूनाइटेड परिवार के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जनता जनरल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष का हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया है।

रंजीत मालाकार को राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव बनाया गया

अरवल । राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा के प्रकोष्ठ राज्य कार्यालय पटना में अरविंद कुमार साहनी के द्वारा रंजीत मालाकार को प्रधान महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अरवल को बनाया गया।   रंजीत मालाकार को प्रधान महासचिव बनाए जाने पर युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि जिम्मेवारी दिये जाने पर राजद अरवल के नेताओ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दिया।   राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह एवं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा नवमनोनित अति पिछड़ा के महासचिव को बधाई दिया।   राजद नेताओ ने कहा कि रंजीत मालाकार शुरू से ही राजद के एक बफादार कार्यकर्ता के रूप में समर्पित होकर कार्य पाटी के लिए करते है।यही कारण है कि पार्टी ने रंजीत मालाकार के जोश एवं उत्साह को देखते हुये विश्वास जताया।गाँव गाँव तक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किये।   इस मौके पर बधाई देने वालो में जगजीवन राम जिलाध्यक्ष, रामाशीष रंजन प्रदेश सचिव,उमेश पासवान जिलाध्यक्ष दलित प्रकोष्ट,अभय यादव प्रखंड अध्यक्ष अरवल, शम्भू यादव नगर अध्यक्ष अरवल, रामेश्वर चौधरी प्रदेश महासचिव,अलख पासवान ,श्लोक प्रदेश महासचिव,छात्र राजद,रवीं रंजन पूर्व जिलाध्यक्ष, छात्र राजद,अंकु जी, मिथलेश कुमार जी,छोटू खान,राहुल राय,सोनू निगम,विकाश कुमार,सुनील यादव,पिंटू जी,दीपू रंजन,सुनील सक्सेना जी सहित अन्य लोगों ने भी बधाई दिया।

गाजा में इजरायल द्वारा जारी बच्चों, महिलाओं व बेगुनाहो के बर्बर जनसंहार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

अरवल। भाकपा माले और इंसाफ मंच के द्वारा गाजा में इजरायल द्वारा जारी बच्चों महिलाओं व बेगुनाहों के बर्बर जनसंहार के खिलाफ मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव कॉ जितेंद्र यादव, किसान नेता कॉ राम कुमार वर्मा, कॉ गणेश यादव, कॉ गोपाल सिंह, महिला नेत्री कॉ लीला वर्मा, कॉ रामजी यादव, कॉ उपेंद्र राम, कॉ राजदेव राम, इंसाफ मंच के कॉ शाह शाद, सुएब आलम, युवा नेता नीतीश कुमार, शाह फराज और भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉ रविंद्र यादव भी मार्च और सभा को संबोधित किया।   गाजा में जारी इजरायली जनसंहार में अब तक 2500 से अधिक बच्चों-महिलाओं और बेगुनाहों की बर्बर हत्या कर दी गई है. इसमें अकेले बच्चों की संख्या 750 बताई जा रही है. अस्पतालों, स्कूलों व घरों को बमबारी का निशाना बनाने के साथ ही खाद्य आपूर्ति, पानी, बिजली और ईंधन की आपूर्ति रोक दी गई है. दुनिया इस भयावह मानवीय त्रासदी से गुजर रही है. 20 लाख से अधिक लोग, जिनमें आधे से अधिक बच्चे हैं, एक खुले यातना गृह बनाये जा चुके गाज़ा में फंसे हुए हैं. उन्हें बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप वक्त का तकाजा है।   अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा हमास के हमले की आलोचना को इजराइल गाज़ा में व्यापक जनसंहार के बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. भारत में भाजपा आतंकी हमलों और हमास के वर्तमान हमलों के बीच फर्जी समानता दिखलाकर मुस्लिमों के खिलाफ घृणा प्रचार अभियान में उतर गई है।   लंबे अरसे से भारत फिलिस्तीन मुक्ति संघर्ष का समर्थक देश रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने फिलिस्तीन पर इजरायज के नाजायज कब्जे तथा फिलिस्तीनियों के विरुद्ध किए जा रहे अपराधों की तरफ से पीठ फेर लिया है।   भारतीय विदेशी नीति का तकाजा यह है कि सरकार तत्काल नागरिक हिंसा पर रोक लगाने, युद्धविराम व शांति स्थापित करने और फिलिस्तीनियों के संप्रभु होमलैण्ड के अधिकार को मान्यता देते हुए राजनीतिक समाधान को संभव बनाने की दिशा में काम करे. लेकिन, मोदी सरकार ऐसा कुछ नहीं कर रही है. मार्च और सभा की अध्यक्षता कॉम शोएब आलम ने किया।

आगामी 27 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय कर्पूरी संवाद सम्मेलन की तैयारी को लेकर किया गया बैठक

अरवल । कुर्था जदयू कार्यकर्ताओं ने रविवार को डाक बंगला परिसर में बैठक का आयोजन किया बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन ने किया बैठक का मुख्य उद्देश आगामी 27 अक्टूबर को कुर्था विधानसभा स्तरीय कर्पूरी संवाद सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा किया गया।    बैठक में पूर्व कुर्था विधानसभा प्रभारी सदस्य जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ज यू जिला महासचिव चांद मलिक जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा जदयू वरिष्ठ नेता प्रोफेसर शंभू सिंह जदयू किसान प्रकाश जिला अध्यक्ष रवि शंकर कुशवाहा जदायूं नेता राजनाथ महतो जदयू नेता राम प्रवेश सिंह जदायूं नेता विद्यानंद सिंह जदयू नेता गिरीजेश चंद्रवंशी जदयू नेता षणमूल हक जदयू नेता राम निहोर सिंह के साथ-साथ जादू के दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के औरंगाबाद में होने वाले राज्य सम्मेलन की तैयारी जोरों पर

अरवल। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन से संबद्ध बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के औरंगाबाद में आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले राज्य सम्मेलन को लेकर तैयारी जोर – शोर से शुरू हो गई है ।   इस सिलसिले में आज कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार में यूनियन की हुई बैठक में राज्य सम्मेलन के दौरान पत्रकार हित से जुड़े मुद्दों और पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता राज्य सम्मेलन के संयोजक कमल किशोर ने की ।   बैठक के दौरान राज्य सम्मेलन में भाग लेने नई दिल्ली , पटना, रांची और बिहार के अन्य जिलों से आ रहे पत्रकार प्रतिनिधियों के स्वागत, आवासन ,परिवहन आदि की व्यवस्था पर विचार – विमर्श किया गया । राज्य सम्मेलन के अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा जिसमें पत्रकार और पत्रकारिता से जुड़े आलेख एवं संदेश होंगे । राज्य सम्मेलन के दौरान प्रदेश के 5 वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया जाएगा ।   राज्य सम्मेलन का प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र होगा जिसे उद्घाटनकर्ता और आमंत्रित अतिथि भी संबोधित करेंगे । इस सत्र के दौरान पत्रकारों को समाचार संकलन के क्रम में दी जाने वाली सुविधाओं , पत्रकार पेंशन योजना , पत्रकार बीमा योजना , पत्रकार गृह ऋण योजना आदि पर भी चर्चा होगी । दूसरे सत्र में संगठन को लेकर विचार – विमर्श होगा । आज की बैठक में राज्य सम्मेलन के व्यापक प्रचार – प्रसार का भी निर्णय लिया गया ।   बैठक में वरिष्ठ पत्रकार प्रेमेन्द्र कुमार मिश्र, रवींद्र कुमार रवि ,भूपेंद्र नारायण सिंह, श्रीराम अम्बष्ट,संजय सिन्हा ,गणेश प्रसाद , ओमप्रकाश विपुल , अजय श्रीवास्तव , मनीष कुमार , जितेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह , दीनानाथ मौआर , मिथिलेश दीपक, धीरेंद्र पांडेय, मंटू कुमार,मदन मोहन श्रीवास्तव, अजय वर्मा, अनिल कुमार , यशवंत सिंह, सूरज पांडेय, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे ।

पत्रकारों पर हो रहे हमले के खिलाफ विरोध में मार्च निकाला गया

अरवल । विगत 3 अक्टूबर को मीडिया संस्थान न्यूजक्लिक के दफ्तर सहित उससे जुड़े कई प्रतिष्ठित पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस ने अचानक छापा मारा तथा संस्थान के संस्थापक प्रवीर पुरकायस्था, प्रशासनिक अधिकारी अमित चक्रवर्ती; पत्रकार उर्मिलेश, भाषा सिंह, अभिसार शर्मा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया. बाकि लोगों को तो पूछताछ के बाद देर शाम छोड़ दिया गया लेकिन प्रवीर पुरकायस्था और अमित चक्रवर्ती को जेल भेज दिया गया।   यह छापा ‘द न्यूयाॅर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के आधार पर मारा गया, जिसमें पुलिस ने न्यूजक्लिक पर चीन से पैसा लेने का आरोप लगाया है. पत्रकारों पर कई प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगाते हुए यूएपीए तक की धारा लगा दी गई है।   मोदी शासन में भारत में प्रेस की आजादी का ग्राफ लगातार नीचे ही गिरता जा रहा है. 180 देशों की सूची में भारत आज 161 वें स्थान पर है. इतनी शर्मनाक हालत आजाद भारत ने कभी नहीं देखी थी।   मोदी सरकार अब सोशल मीडिया की आजादी को भी नियंत्रित करने के प्रयास में है. मेनस्ट्रीम यानि ‘गोदी मीडिया’ तो पूरी तरह से उसके चंगुल में है ही, जिसपर वह करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाती है. बावजूद, सरकार अंदर से बेहद भयभीत रहती है. इसलिए अब वह सोशल मीडिया को निशाना बना रही है, जहां मोदी सरकार और भाजपा के झूठ की पोल खोलने की संभावना अब भी मौजूद है. सोशल मीडिया पर सक्रिय जनपक्षधर मीडिया ग्रुपों व पत्रकारों पर इसी कारण कई बहाने बनाकर हमला किया गया है।   इस तरह के निर्लज्ज हमले के खिलाफ पूरे देश में प्रेस की आजादी की पुनर्बहाली की मांग पर बड़े बड़े कार्यक्रम चल रहा है।   मार्च भाकपा माले जिला कार्यालय से निकलकर पूरे शहर में नारे लगाते अरवल ब्लॉक प्रांगण तक पहुंचा जिसका नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव कॉम जितेंद्र यादव कर रहे थे।   मार्च में भाकपा माले जिला जिला कमिटी सदस्य और येपवा नेत्री कॉम लीला वर्मा,कॉम सुरेंद्र प्रसाद,कॉम शुएब आलम,नगर सचिव नंदकिशोर कुमार, युवा नेता नीतीश कुमार, सहित दर्जनों नेता मार्च सभा में शामिल थे। मार्च सभा का अध्यक्षता कॉम शोएब आलम ने किया सभा को भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉम रविंद्र यादव ने मार्च सभा संबोधित किया।

उर्दू बात विवाद प्रतियोगिता सिर्फ औपचारिकता: निसार अख्तर अंसारी

अरवल । बिहार सरकार के उर्दू निदेशालय, मंत्रीमंडल सचिवालय द्वारा उर्दू भाषा के तरक्की के लिए हर साल एक मोटी रकम बिहार के सभी जिलों के उर्दू भाषा कोषांग को उपलब्ध कराया जाता है, जिसके तहत हर साल शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का उर्दू भाषा मे वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है।   जिला समाहरणालय अरवल के सभाकक्ष में कल हुए उर्दू वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आनन फानन में करके औपचारिकता का निर्वाहन जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी उर्दु भाषा कोषांग अरवल द्वारा कराया गया है।   अंजुमन तरक्की ए उर्दू अरवल जिला सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि वैसे तो इस कार्यक्रम के तैयारी के लिए कई कमिटियों का गठन किया गया जो सिर्फ दिखावे के लिए रहा, क्योंकि इन कमिटियों का गठन मात्र 3-4 दिन पहले ही किया गया, जिसके बाद इन कमिटियों का कभी कोई मिटिंग भी नहीं हुई. और तीन दिन में मिटिंग होता भी कैसे. कोई प्रचार-प्रसार भी नहीं किया गया. और तो और प्रतियोगिता में अधिकतर वैसे तथाकथित छात्रों को शिरकत कराया गया जिन्होंने वर्षों पहले शिक्षण कार्य पुर्ण कर लिया है।   वर्षों पहले बी एड उत्तीर्ण भी प्रतियोगी बना और पुरस्कार भी उन्हें मिला. जो जांच का बिषय है. मार्गदर्शिका का उल्लंघन कर के कई ऐसे तथाकथित छात्र – छात्राओं को कल कार्यक्रम में शिरकत कराया गया है। अंजुमन तरक्की उर्दु के जिला उपाध्यक्ष हाजी इसलाम अंसारी ने कहा कि उर्दू निदेशालय द्वारा उर्दू भाषा के तरक्की के लिए उपलब्ध कराये गए राशि से उर्दू भाषा की कितनी तरक्की हो रही है इसका उदाहरण है कि उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी जो अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी भी हैं का कार्यालय का बोर्ड भी सही से वे नहीं लिखवा सकीं है. जो इस बात का घोतक है कि अरवल जिले में उर्दू भाषा के साथ नाइंसाफी हो रही है,और उपलब्ध राशि से पदाधिकारियों को अंगवस्त्र और बुके देकर, वर्षों पुर्व पढ़ाई छोड चुके छात्रों को वो भी पहले से सेटिंग करके इनाम दिए हैं।   उक्त कार्यक्रम में जिले के उर्दू शिक्षकों, सरकारी कार्यालयों के उर्दु कर्मियों जिन्हें कार्यक्रम के दिन अपने अपने कार्यालयों से छुट्टी इसी कार्यक्रम के लिए दिया गया था. सिर्फ वे ही लोग उपस्थित थे. इक्का दुक्का लोग ही इनके अतिरिक्त वहां उपस्थित थे. इसलिये छोटे से जगह पर इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन कराया गया कि भिड़ दिखे. लापरवाही इस कदर है कि पिछले सत्र का जो वाद विवाद प्रतियोगिता हुआ है उसके विजेताओं को अभी तक इनाम की राशि भी नहीं मिल पाया है।

बम्भई के वीर शहीद के घर से ली गई मिट्टी, भावुक पल के बीच शहीद के माता-पिता एवं बच्चे को किया गया सम्मानित

अरवल । करपी प्रखंड क्षेत्र के बम्भई स्थित राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को यूथ क्लब सोसायटी के बैनर तले केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित”मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक अमृत कलश यात्रा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी व संचालन (संयोजन) शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार ने किया।   कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वक्ताओं ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने अमृत कलश में अपने-अपने घर से लाए मिट्टी वअक्षत अर्पित किए। इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा बम्भई गांव के अमर वीर सपूत सूबेदार मुकुल कुमार के घर से पावन मिट्टी ली गई।   उनके घर पर शहीद के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए गए। इस बीच शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार एवं मनीष कुमार द्वारा शहीद के माता मानमती देवी एवं इकलौते पुत्र निखिल प्रकाश को क्रमशः अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।   इस क्षण वहां उपस्थित जनसमूह अत्यंत भावुक हो गई। अमृत कलश यात्रा में गांव के सभी ग्रामिणों का भी भरपूर सहयोग रहा। ग्रामीण विष्णु शर्मा ने कहा कि यह बहुत गर्व का पल है कि अपने गांव, अपने परिवार से से भी एक कलश दिल्ली के राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर बन रहे अमृत वाटिका में जायेगा और बलिदानियों के गौरव गाथा का गुणगान करेगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ०कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पंच प्रतिज्ञा दिलवाई। प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी ने पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार होता है जो आज के दौर में बेहद जरूरी है।   शिक्षक राकेश रंजन के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ। इस मौके पर शिक्षक डाॅ०अम्बुज कुमार भूषण, नागेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, माया रानी, अनीस कुमार बबन, संतोष कुमार सिंह, अक्षय कुमार, विपिन पंडा, उपेन्द्र कुमार, राजीव रंजन,सोनू दीलीप पांडेय, राजेश्वर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।