अरवल । करपी प्रखंड क्षेत्र के बम्भई स्थित राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को यूथ क्लब सोसायटी के बैनर तले केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित”मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक अमृत कलश यात्रा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी व संचालन (संयोजन) शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वक्ताओं ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने अमृत कलश में अपने-अपने घर से लाए मिट्टी वअक्षत अर्पित किए। इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा बम्भई गांव के अमर वीर सपूत सूबेदार मुकुल कुमार के घर से पावन मिट्टी ली गई।
उनके घर पर शहीद के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए गए। इस बीच शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार एवं मनीष कुमार द्वारा शहीद के माता मानमती देवी एवं इकलौते पुत्र निखिल प्रकाश को क्रमशः अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस क्षण वहां उपस्थित जनसमूह अत्यंत भावुक हो गई। अमृत कलश यात्रा में गांव के सभी ग्रामिणों का भी भरपूर सहयोग रहा। ग्रामीण विष्णु शर्मा ने कहा कि यह बहुत गर्व का पल है कि अपने गांव, अपने परिवार से से भी एक कलश दिल्ली के राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर बन रहे अमृत वाटिका में जायेगा और बलिदानियों के गौरव गाथा का गुणगान करेगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ०कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पंच प्रतिज्ञा दिलवाई। प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी ने पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार होता है जो आज के दौर में बेहद जरूरी है।
शिक्षक राकेश रंजन के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ। इस मौके पर शिक्षक डाॅ०अम्बुज कुमार भूषण, नागेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, माया रानी, अनीस कुमार बबन, संतोष कुमार सिंह, अक्षय कुमार, विपिन पंडा, उपेन्द्र कुमार, राजीव रंजन,सोनू दीलीप पांडेय, राजेश्वर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।