अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 53 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, अनुदान की राषि, अतिक्रमण, राषन कार्ड, मनरेगा, पैक्स, योजना विभाग, आपदा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम उसरी निवासी सोनिया देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मुझे राषन कार्ड की सख्त जरूरत है। कई बार राषन कार्ड के लिए आवेदन दिया गया पर अबतक राषन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है।
राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, कलेर कोे तीन दिन के अन्दर त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम प्रसादी इंगलिष निवासी रजिया खातुन द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरे पुत्र की मृत्यु जनवरी 2022 में प्रसादी इंगलिष सड़क दूर्घटना में हो गई थी पर सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राषि अबतक प्राप्त नहीं हुई है। मुआवजा राषि की भुगतान करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम कुबड़ी निवासी रमेष कुमार द्वारा फरियाद में बताया कि मनरेगा योजना के तहत बारा पंचायत के कुबड़ी में दो योजनाओं का कार्य अधुरा कर पूर्ण राषि का भुगतान करा लिया गया है। योजनाओं की जाँच कराकर सरकारी राषि की लूट होने से बचाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी कुर्था कोे आवष्यक कार्रवाई कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया।