Bakwas News

“उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन सह वाद-विवाद/भाषण” प्रतियोगिता का आयोजन

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में ‘‘उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन सह वाद-विवाद/भाषण’’ प्रतियोगिता का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त वाद-विवाद/ भाषण प्रतियोगिता में मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक (समकक्ष) के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 

इस कार्यक्रम में लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा तालिम की अहमियत, इंटर स्तर के विद्यार्थियों द्वारा उर्दू जुबान की अहमियत एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा उर्दू गजल की लोकप्रियता से संबंधित भाषण एवं वाद-विवाद की प्रस्तुति प्रदान की गई।

 

इस क्रम में सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा के समूह गायन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई एवं मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा तालिम की अहमियत पर भाषण प्रस्तुत किये गये।

 

कार्यक्रम के मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत भाषाओं की विविधताओं से भरा देष है। जिसमें एक उर्दू बहुत ही प्यारी भाषा है। जिसको और सुनने से ही एक अलग माहौल छा जाता है।

 

इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित बालिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएँ दी गई एवं बताया गया कि समय मिलते ही वे विद्यालय जाकर बालिकाओं से मुखातिब होंगी।

 

इस बीच एक बालिका आलिया द्वारा एक बेहद ही भाव विभोर कर देने वाला नगमा ‘‘रेषम की नर्म सी होता है बेटियाँ……..’’ सुनाया गया। जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रषंसा व्यक्त की गई। प्रस्तुत कार्यक्रमों को सुनने के बाद प्रतिभागियों में से विजेताओं का पुरस्कार वितरण के लिए चयन किया गया।

 

मैट्रिक स्तर पर प्रथम पुरस्कार एस मो जिकरूल्लाह, एल एल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरियापुर, इंटर स्तर पर प्रथम पुरस्कार नदीम साकिब, फतेहपुर संडा महाविद्यालय फतेहपुर संडा एवं स्नातक स्तर पर प्रथम पुरस्कार मो0 नेयाज शम्सी, फतेहपुर संडा महाविद्यालय फतेहपुर संडा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के उर्दू षिक्षक गण तथा अन्य मौजूद रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment