अरवल में प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में विभिन्न मांगो को लेकर रसोइया संघ द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य कमिटी के सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव ने कहा की राज्य के रसोइया सुबह 9बजे से 4 बजे तक काम करती है ।
लेकिन रसोइया को न्यूनतम मजदूरी भी नही मिलती है। सरकार रसोइया के साथ शोसन कर रही और कम पैसा में काम करवाती है अपने ही लोगों के साथ भेद भाव करना कहीं से उचित नहीं है। रसोइया भी अपने हक और अधिकार के लिए आर पार की लड़ाई लडेगी।
रसोइया संघ के धरना को भाकपा माले जिला सचिव कॉम जितेंद्र यादव ने कहा की सरकार रसोइया संघ का बात सुनना होगा जिस तरह से आशा की लड़ाई लड़ी गई और लड़ाई भी जीती गई, उसी तरह पूरे जिला में रसोइया की लड़ाई लडेगी भाकपा माले।
धरना प्रदर्शन को सुनीता देवी, नगीना देवी, आशा देवी, विमला देवी सहित दर्जनों संघ नेता ने धरना संबोधित किया।