Bakwas News

मीडिया के लिए लाल बहादुर शास्त्री ने कभी आउटकम नहीं देखा और देश के लिए शहीद हो गए: सुबोधकांत सहाय

अरवल। केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री मील के पत्थर रहे । चाहे राजनीति का क्षेत्र हो या सामाजिक क्षेत्र हो । प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए भी वह बैंक के कर्जदार रहे। प्रधानमंत्री रहकर भी वे सादगी के साथ रहते थे कभी उनके मन में यह नहीं रहा कि हमें लोग किस नजर से देखेंगे और यही उनकी ताकत रही ।   जिस समय वह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे उसे समय पूरा देश संकटों से गुजर रहा था । अकाल पड़ा था, देश में अन्न की विकराल समस्या थी। उनके पहले देश चीन से हार गया था । उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया । इतना ही नहीं प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि सप्ताह में एक दिन वह सीरियस गेहूं-चावल अनाज खाना छोड़ दें और इसको देशवासियों ने माना।   सभी देशवासियों ने सप्ताह में एक दिन खाना छोड़ दिया जिससे देश में पड़े अन्न संकट से जूझने में मदद मिली । खुद लाल बहादुर शास्त्री ने भी सप्ताह में एक दिन अन्न का त्याग किया । आज की राजनीति में ऐसे राजनेता मिले, ऐसा संभव नहीं है । आज सत्ता में बैठे लोग पहले आउट कम देखते हैं, मगर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने कभी आउटकम नहीं देखा और देश के लिए शहीद भी हो गए। उनके जीवन का अंत रहस्यमय बनकर रह गया जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।   यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने मुख्य अतिथि पद से लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच की और से विद्यापति भवन में आयोजित 119 वीं जयंती के मौके पर कही । जयंती पर स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की जांच केंद्र सरकार से कराने को लेकर एक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ।   मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले चित्राशों को सम्मानित भी किया गया जिसमें खेल में उल्लेखनीय योगदान के लिए सुखदेव नारायण क्रिकेट के आयोजक विजय कुमार नारायण चुन्नू , शौम्या अखौरी, निखिलेश रंजन, अंकुर श्रीवास्तव को, पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्व वर्मा, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ के के अंबष्ठा, शिक्षा के क्षेत्र में अरुण कुमार श्रीवास्तव, परिमल कुमार व किशोर कुमार, सामाजिक क्षेत्र से शिवाजी प्रसाद, संगीत कला में सृष्टि सिन्हा को सम्मानित किया गया ।   लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की जांच केंद्र सरकार से कराने को लेकर एक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है और केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से रहस्यमय मौत की जांच कराने की मांग यह मंच करता है । साथ ही लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच यह भी मांग करता है कि लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे देश में जय जवान, जय किसान दिवस के रूप में मनाई जाये और राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते है। उन्होंने मांग की कि लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े आलेख को एनसीईआरटी के पाठ्य पुस्तकों में उसी रूप में शामिल किया जाए जैसे अन्य महापुरुषों की जीवनी छापी गई है ।   विशिष्ट अतिथि पद से पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर रणवीर नंदन ने कहा कि शास्त्री जी गरीब कायस्थ परिवार से उठकर अपनी मेहनत, ईमानदारी और बुद्धिमत्ता के बल पर प्रधानमंत्री के सर्वोच्च पद पर पहुंचे । शास्त्री जी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हुए कि अकाल पड़ने पर अनाज छोड़ने का जब आह्वान किया तो पूरा देश उनके साथ सप्ताह में एक दिन भूखा रहकर अन्न त्यागने लगा । विशिष्ट अतिथि ए एन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री की सरलता, सहजता,कठोर निर्णय और राजनीतिक सोच देशवासियों को सदैव याद रहेगा । एक गरीब परिवार से आने वाला व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर जाए, यह उनकी प्रखर सोच का परिणाम था । सबसे बड़ी बात यह थी कि उनके पक्ष और संकल्प के साथ पूरा भारत खड़ा था । विशिष्ट अतिथि जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डॉ एन पी नारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर आने के बाद उन्होंने देश की नब्ज को समझा और जाना कि देश के लिए और जवानों व किसानों को मजबूत करना होगा । इसलिए उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया । देश की रक्षा के लिए सेना मजबूत हो और देश का किसान संपन्न हो ताकि आत्मनिर्भर देश हो सके । पटना एम्स के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि शास्त्री जी पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।   उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश संजय प्रिया, अवकाश प्राप्त पुलिस महानिरीक्षक पी के दास,मोतिहारी के लोकसभा प्रत्याशी रह चुके राजनेता विनोद श्रीवास्तव,विचार मंच के वरीय उपाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और महासचिव पुष्कर श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किये । इस मौके पर इस मौके पर दीपक कुमार, राकेश सिन्हा, राजीव रंजन, देवराज गुल्लू, रंजीत वर्मा, अनुराग, अश्वनी कुमार, लाला प्रकाश, रविश श्रीवास्तव, अमित कुमार, विजय श्रीवास्तव, रंजन सिन्हा, कमल नारायण श्रीवास्तव, हेमंत कुमार आदि मौजूद थे।

प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बैठक

अरवल । बेल्ट्रॉन डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, जिला ईकाई, अरवल’ के द्वारा विभाग के अरवल जिला के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का बैठक आयोजित की गयी।   जिसमें बेल्ट्रॉन द्वारा पदस्थापित डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की सेवा-समायोजन हेतु दिनांक 08 को आयोजित राज्य स्तरीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग, पटना में जमा होकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे।   बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धरना को सफल बनाएंगे।   बैठक में मो० सफदर इमाम- अध्यक्ष, राजेश कुमार- सचिव, युगेश कुमार सदस्य, रंजीत कुमार-सदस्य, जरीना खातुन सदस्य, मनीष यादव, सुनिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पूजा कुमारी, तारा बाबु, प्रेम कुमार, उत्तम कुमार, सौरभ कुमार, लाल बाबु,राज किशोर कुमार,रविरे वरंजन कुमार,अजय कुमार,गुलाम रसुल,चन्दन कुमार,अंकित कुमार एवं अन्य शामिल थे,

गांधी प्रतिमा का साफ सफाई किया गया

अरवल। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई अरवल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष चंदन खत्री के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर अरवल नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में स्वच्छता अभियान एवं समाहरणालय परिसर स्थित गांधी प्रतिमा का साफ सफाई किया गया।   इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी रहे।   स्वच्छता अभियान के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को धर्मेंद्र तिवारी जी ने स्वच्छता परमो धर्म मूल मंत्र के साथ यह संदेश दिया कि हम अपने आस-पड़ोस गली मोहल्ला जितनी भी सार्वजनिक स्थल है उसके सफाई का संकल्प ले तभी जाकर के हम स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ भारत की कल्पना कर सकते हैं उन्होने कहा कि स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाएं।   इस अवसर पर जिला प्रवक्ता वार्ड पार्षद छोटी नितीश,भाजपा नेता अरुण यादव सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें।

बिहार में अपराधियों का बोलबाला चरणसीमा पर है:-टुन्नू रावत

दाऊदनगर। औरंगाबाद ज़िला के दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृत बिगहा निवासी लोजपा के नेता सुर्यनाथ पासवान का अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने पर टुन्नु रावत के ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि दाउदनगर के अमृत बिगहा के सुर्यनाथ पासवान के हत्या कांड की घटना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है , इसकी जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा ।   उन्होंने कहा कि इस हत्या कांड घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय गठित कर स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय , ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अपराधियों के द्वारा पुनरावृत्ति करने की हिम्मत नहीं हो ।   टुन्नु रावत ने बिहार सरकार पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला चरमसीमा पर है , पुलिस से अपराधियों का भय समाप्त हो चुका है ।   उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक के पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं पचीस लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाय ।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत किया बैठक

कुर्था अरवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ शक्ति करण अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन की गई।   बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कार्यालय मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी , जिला उपाध्यक्ष,कुर्था विधानसभा संयोजक सह बुथ सशक्तिकरण मंडल प्रवासी सविता शर्मा जिला महामंत्री रामाशीष दास , जिला मंत्री राहुल वत्स की गरिमामयी उपस्थिती रही।   बुथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिर्श नेतृत्व ने यह तय किया है कि बुथ जीतो चुनाव जीतो के मूल मंत्र के साथ बुथसशक्तिकरण का कार्य करेंगे। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मूल मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है।   साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के भ्रष्ट व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहां की गठबंधन के साथी चाचा भतीजा की सरकार बिहार का बेड़ागर्त करने पर पड़ी हुई है और आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने यह संकल्प लिया है की आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की पुनः पुर्ण बहुमत की सरकार एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है।   इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, रंजन कुमार ,प्रतिमा देवी धर्मेंद्र कुमार, शिवपूजन चंद्रवंशी, संतोष कुमार साव,मंडल महामंत्री आशुतोष कुमार, प्रशांत कुमार रजक मंडल मंत्री बहादुर सिंह, राम भवन शर्मा ,पिंकू कुमार ,अंजू शर्मा, शिवकुमार सिंह, सत्यनारायण साव मंडल कोषाध्यक्ष भगवान प्रसाद, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराजुद्दीन अंसारी वरिष्ठ भाजपा नेता लाल शर्मा, मो.खालिक अंसारी, बंसी मंडल उपाध्यक्ष शिवजन्म शर्मा, वंशी मंडल अति पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हनी चंद्रवंशी सहित सभी शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

जय जवान जय किसान दिवस के रूप में इस वर्ष मनाई जा रही शास्त्री जी की जयंती

अरवल। देश के अभूतपूर्व दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की 119 वी जयंती लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच की ओर से श्रद्धा पूर्वक व जय जवान जय किसान दिवस के रूप में मनाई जा रही है।   राष्ट्रीय स्तर पर इसके आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई उल्लेखनीय है कि मंच पिछले 9 सालों से भारत रतन लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक आयोजित कर रही है और इस बार विद्यापति भवन में शास्त्री जी की 119 वी जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।   जयंती समारोह को इस वर्ष काफी बृहद रूप में आयोजित किया जा रहा है जयंती के मौके पर स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्य में मौत की जांच केंद्र सरकार से करने को लेकर एक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रहस्यमई मौत की जांच करने के लिए अनुरोध भी किया जाएगा। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली जाकर इन दोनों सिर्फ नेताओं से मुलाकात कर अपनी मांग मनवाने हेतु बात रखेगा ।   संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा वरीय उपाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और महासचिव पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि देश का दुर्भाग्य है कि एक प्रधानमंत्री की विदेश द्वारा पर अस्वाभाविक मौत हो जाए और उनके साक्ष्य भी हो फिर भी सत्ता में बैठे तत्कालीन राजनेताओं द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया उनके शव का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया जो एक बड़ी उच्च स्तरीय साजिश की ओर संकेत देती है । मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि इस बार क्या आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार सुबोध कांत सहाय होंगे घटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश संजय प्रिया पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर रणवीर नंदन जनरल एवं लेप्रोस्कॉपी सर्जन डॉक्टर एनपी नारायण एन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार अवकाश प्राप्त पुलिस महानिदेशक पीके दास पटना एम्स के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजीव कुमार और मोतिहारी के लोकसभा प्रत्याशी रह चुके राजनेता विनोद श्रीवास्तव शामिल होंगे । लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि मंच की ओर से इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चित्रांश परिवार को लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा जिसके लिए सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है उन्हें मांग की उन्होंने मांग की की लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े आलेख को एनसीईआरटी के पाठ पुस्तकों में शामिल किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उसे याद करें । उन्होंने बताया कि जयंती समारोह की तैयारी भी कर ली गई है उन्होंने कहा कि देश की दो विभूतियों का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था जिसमें महात्मा गांधी उसे बापू और दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री थे मगर दुर्भाग्य है कि आयोजनों में लोग बापू को तो याद कर लेते हैं लेकिन अभूतपूर्व दूसरे प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को लोग याद नहीं करते लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की तरह हर जगह लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाने की भी मांग करता है ।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हजरत पैगंबर साहब का जन्मदिन

करपी। प्रखंड क्षेत्र के अमीनाबाद मुरारी गांव में हजरत पैगंबर साहब का जन्मदिन बड़ा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान कई गांव में भी जुलूस निकाला गया हाथ में झंडा माथे पर पट्टी बांधे और बैनर लिए लोगों में जुलूस को गांव के विभिन्न मार्गो में निकल गया तथा पैगंबर हजरत साहब को याद किया गया।   जुलूस का आयोजन सरवर आलम एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा निकाला गया जहां बूढ़े बच्चे जवान महिला पुरुष सभी ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया।   पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर जुलूस ए मोहम्मदी मे शामिल मौलाना, गुलाम सरवर कादरी ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों घर बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है इस मौके पर डॉक्टर ज्योति प्रसाद ने कहा कि इस्लाम इंसान अल्लाह की सबसे बेहतरीन मखलूक है मतलब इंसान सर्वोपरि प्राणी है।    इसलिए हम सभी का सम्मान करना हमारा धर्म है जुलूस ए मोहम्मदी गांव के कई चौक चौराहे से गुजरते हुए कई संदेश दे रहे थे।   इस मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एस आइ देवकांत वर्मा एवं एस आइ प्रमोद कुमार पुलिसकर्मी सहित चौकीदार कृष्ण कुमार यादव मुस्लिम अंसारी नसरुद्दीन अंसारी फैय्यद अंसारी मुन्ना अंसारी भुट्टू अंसारी कलीम अंसारी सोहेल अंसारी सलामत अंसारी सुलेमान अंसारी शाहबाज अंसारी अहसान अंसारी तौकीर अंसारी आमिर अंसारी कलाम अंसारी फारूक अंसारी सरफराज अंसारी अजीम अंसारी आदि उपस्थित थे।

शहीद ए आजम भगतसिंह के क्रांतिकारी विरासत खत्म करने की कोशिश: कामरेड रमाकांत

अरवल। भाकपा माले के युवा मोर्चा इंकलाबी नौजवान सभा के द्वारा युवा संकल्प मार्च निकाला गया जिसका अध्यक्षता इंकलाब नौजवान सभा के राज्य कमेटी सदस्य कॉ नीतीश कुमार ने किया।   इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव कॉ रमाकांत उर्फ टुन्ना जी ने कहा की आज ही के दिन शहीदे आजम भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907मे पाकिस्तान के लायलपुर जिला के बंगा गांव में हुआ था और महज 23 वर्ष के आयु में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया थे। भगत सिंह एक महान क्रांतिकारी थे जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई और अंग्रेजों से जमकर टक्कर ली उनको इस जुनून को देखकर ब्रिटिश साम्राज्य भी हिल गया था।   इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष सह जिला परिषद *कॉ अशरफुल होदा उर्फ शाह शाद* ने कहा की 13 अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड में नरसंहार देखने के बाद भगत सिंह काफी परेशान हो गए थे और इसके बाद वह कॉलेज छोड़कर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे। उन्होंने आजादी के लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले भगत सिंह के बहादुरी देखकर अंग्रेज काफी हैरान हो गए थे लेकिन अंग्रेजों को सबक सिखाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने आगे कहा आज जो लोग सत्ता में बैठे हुऐ हैं वे देश के खिलाफ काम कर रहे है। आज देश के नौजवानों के सामने सबसे बड़ा सवाल रोजगार का है।   मार्च से पहले में भगत सिंह जी के स्मारक पर माल्यार्पण के बाद अरवल भाकपा माले कार्यालय मार्च निकाला गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता था कामरेड रविंद्र यादव ने की।   युवा संकल्प मार्च में उपस्थित उपस्थित राज कमेटी सदस्य कामरेड रविंद्र यादव, शाह फराज, अरविंद पसवान, संजय यादव , सहित सभी इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य शामिल थे।

दो कार से भारी मात्रा में शराब बरामद

अरवल। सदर थाना में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब (128.55 लीटर) बरामद किया गया है।   एस पी ने बताया कि अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एन०एच० 139 से दो चार चक्का वाहन से भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है।   प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०अ०नि०संजय सिंह, प्रभारी प्रहार टीम, अरवल, पु०अ०नि० संजीव कुमार राय, अरवल थाना एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया।   उक्त टीम द्वारा उमैराबाद स्थित सहार मोड़, हनुमान मंदिर के समीप एन0एच0 139 पर तत्काल समन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के क्रम में एक एण्डिगो चार चक्का वाहन निबंधन सं0-BR01A53897 एवं एक मारुति सुजूकी कार निबंधन सं0- BR01456505 आगे-पीछे आते हुए दिखाई दिये, जिसे पुलिस द्वारा रोका गया परन्तु पुलिस को देखकर दोनों वाहन के चालक एवं सह-चालक गाड़ी खड़ी कर भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल द्वारा पीछा किया गया तथा इण्डिगो कार के चालक अविनाश कुमार, पिता-उमेश प्रसाद, सा०-सकनपुर, थाना फतुहा जिला-पटना, सह-चालक प्रमेन्द्र कुमार, पिता-कृत यादव सा0-पखेरी मोह, थाना-चनरवा, जिला-पटना को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मारुति सुजूकी वाहन के चालक एवं सह-चालक गांव में घुसकर गली का फायदा उठाकर भाग निकलें।   तत्पश्चात् उक्त दोनों वाहनो का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो 180 एमएल के 350 पाउच में 63 लीटर विदेशी शराब एवं मारूति सुजुकी कार निबंधन सं0- BR01A56505 से 750 एम0एल0 के 48 बोतल में 82.250 लीटर एवं 180 एम0एल0 का 185 पाउच में 38.800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-495/2023, दिनांक 27.09 2023 धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधिo 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। चालक अविनाश कुमार, पिता-उमेश प्रसाद, सा० रुकमपुर, थाना फतुहा, जिला-पटना . सह-चालक धनेन्द्र कुमार, पिता-कृत यादव, सा०-पोरी मोड़, थाना-चबरवा, जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया है तथा एक इण्डिगो चार चक्का वाहन निबंधन सं0-8R01A53897एक मारुति सुजुकी कार निबंधन सं0- BRO1AS6505, एक ब्लू रंग का OPPO कंपनी का स्मार्टफोन . एक काला रंग का OPPO कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया गया, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन तथा सदर थाना अध्यक्ष अवधेश सिंह शामिल थे।

उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सौंपा ज्ञापन

अरवल। उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अरवल के शिष्टमंडल ने जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन के नेतृत्व में सकरी गांव मे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सेवा स्थाई करने के लिए मांग पत्र सौंपा ,पंकज कुमार सुमन ने अपने वक्तव्य में कहा 2018 में हमारी बहाली हुई है उसी समय से आज तक हम अतिथि शिक्षकों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं प्रदान की गई है हम लोगों को प्रतिदिन कार्य दिवस के हिसाब से ₹1000 पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है।   सरकार ने हम अतिथि शिक्षकों को राजपत्रित अवकाश की सुविधा प्रदान नहीं किया है साथ ही महिला अतिथि शिक्षकों को विशेषाअवकाश भी नहीं प्रदान किया गया है जबकि इसी विभाग में सभी महिलाओं को विशेषाअवकाश की सुविधा प्रदान की गई है, और नहीं तो 2018 से आज तक वेतन का पुनर्निक्षण किया गया है।   हम सभी अतिथि शिक्षक सरकार के सभी आदेश को पालन करते आ रहे हैं जैसे चुनाव कार्य, कॉफी मूल्यांकन, कोरोना कल में ड्यूटी इत्यादि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी ने अतिथि शिक्षकों की पीड़ा को समझते हुए उन्होंने कहा हम आपकी आवाज बनेंगे और निश्चित रूप से सदन के पटल पर रखेंगे आपकी जो मांगे हैं वह जायज है क्योंकि विगत आप 5 वर्षों से सेवा देते आ रहे हैं इससे अतिथि शिक्षकों के उत्साह में बढ़ोतरी हुई है।   अतिथि शिक्षक अपनी सेवा स्थाई करने के लिए विभिन्न पार्टी के मंत्री और सदस्य से मांग लंबे समय से रखते आ रहे हैं अतिथि शिक्षकों ने यह भी कहा हमारी नियुक्ति नियोजन की सभी प्रक्रियाओं को पालन करते हुए किया गया है हम में से कुछ अब ऐसे भी शिक्षक हैं जिनकी उम्र निकल गई है दूसरी सेवा में भी नहीं जा सकते हैं अतः सरकार से हम अतिथि शिक्षक मांग करते हैं हमारी सेवा स्थाई की जाय जिससे हम अतिथि शिक्षकों में यह डर नहीं रहे कि हमारी सेवा समाप्त हो जाएगी।   इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष राजीव रंजन, राहुल कुमार, सोनू कुमार इत्यादि मौजूद थे।