Bakwas News

बजरंग दल के रथ पहुंची अरवल, किया गया भव्य स्वागत

अरवल। विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के द्वारा आयोजित शौर्य जागरण श्री राम जानकी रथ यात्रा जब अरवल जिले के बॉर्डर पर किंजर पहुंची तो जिले के प्रशासन की महकमें इनकी रक्षा में सड़क पर उतर गए केवल रथ की अलावे एक भी अन्य गाड़ियां नहीं दिखाई दे रही थी।   इसकी रक्षा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजिव रंजन  , एडीएम के अलावे दंडाधिकारी तैनात किए गए थे ।   जिसकी एस्कॉर्ट में किंजर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, शहर तेलपा थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम,जब यह रथ करपी पहुंचा तो भव्य स्वागत पूर्व जिला पार्षद आनन्द कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में स्थानिये लोगो के द्वारा किया गया ।   रथ पर सवार थे बजरंग दल के बिहार प्रान्त रक्षा प्रमुख विकास कुमार, कैमूर के जिला मंत्री रामायण जी, अरवल के जिला मंत्री पंचम खत्री, मंडल संयोजक ग्रीधारी शर्मा। स्वागत करता में भाजपा जिला मंत्री अखिलेश पासवान, मण्डल महामंत्री रमेश पाण्डे, गुडडू शर्मा, छोटू कुमार , बेंकटेश शर्मा, शशि खत्री, गोरख मिस्त्री यह रथ करपी से शहर तेलपा क्षेत्र में जाने लगे तो शहर तेलपा थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जब तक मेहंदिया थाने किस क्षेत्र में नहीं पहुंची तब तक वही मेहंदिया के बॉर्डर पर पहुंचते हैं।   मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने अपना कमान संभाल लिया और वह कमान कलर के क्षेत्र में भी पहुंचे तो कलेर थाना प्रभारी फूलचंद यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे यह राथ उसरी बाजार, मेहंदिया से कलेर सभा कीया गया वही पटना में भव्य प्रदर्शन करने के लिए रविवार को पहुंचने थी इसके पूर्व अरवल में ही रात्रि विश्राम करने की विधि व्यवस्था बनाई गई है l

पूर्व सांसद ने परिवार सहित किंजर नदी घाट पर किए पिंडदान

अरवल। पूर्व सांसद डॉक्टर जगदीश शर्मा ने शुक्रवार को किंजर पुनपुन नदी स्थित पक्का सीढ़ी घाट पर अपने परिवार वालों के साथ पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति की कामना के लिए प्रथम पिंडदान किया।   इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी सह पूर्व विधायिका घोसी शांति शर्मा, पुत्र सह विधायक घोसी राहुल शर्मा, पुत्रवधू शालिनी शर्मा सहित परिवार के कई लोग उपस्थित थे।   डॉक्टर शर्मा के पुरोहित विद्याचंद्र मिश्रा एवं धर्मेंद्र मिश्रा ने विधि पूर्वक पिंडदान एवं पुनपुन नदी में तर्पण का कार्य पूरा कराया।   डॉक्टर शर्मा ने कहा कि मैं जानबूझकर पुनपुन रेलवे स्टेशन घाट पर प्रथम पिंडदान करने के बजाय अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र के किंजर पुनपुन नदी घाट पर ही पिंडदान करने का निश्चय किया ताकि किंजर जैसे साफ सुथरा ऐतिहासिक जगह को और विकसित किया जाए।   उन्होंने स्थानीय पुरोहितों को भी दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया साथ ही किंजर में साफ सफाई की प्रशंसा की और गयाजी धाम के लिए प्रस्थान कर गया । इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र पटेल, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, एसआई सुरेंद्र कुमार, एएसआई संजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

किंजल पुनपुन नदी घाट पर उमडें पिंडदानी

अरवल। अहले सुबह से ही किंजर स्थित पुनपुन नदी घाट पर पिंडदानियों का आना प्रारंभ हो गया नौ बजते बजते छोटी बड़ी गाड़ियों से किंजर पूनपुन नदी घाट सूर्य मंदिर परिसर सरकारी अस्पताल एनएच 110 मुख्य पथ पट सा गया।   सैकड़ो की संख्या में एक से एक लक्जरी वाहनों पर सवार होकर न केवल हिंदुस्तान के कोने-कोने से बल्कि पड़ोसी देश नेपाल भूटान से भी हिंदू धर्मालंबी अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति की कामना लेकर प्रथम पिंडदान करने सपरिवार पहुंचे ।   इस मौके पर पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा विधायक विजय खेमका भी सपरिवार किंजर पहुंचकर प्रथम पिंडदान की प्रक्रिया पूरी कर गया जी धाम के लिए प्रस्थान कर गए ।   वहीं राजस्थान के नागौर जिले से आए सुनील अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल अपने परिवार वालों के साथ आए नेपाल के नरहरि थापा भूटान से रवि भूषण महाराज नई दिल्ली से स्वरूप मोहन जोशी राधेश्याम पमाड़ आशा पमाड़ आदि प्रमुख थे ।   इस अवसर पर एक से बढ़कर एक अति महत्वपूर्ण व्यक्ति भी पिंडदान करने देश के कोने-कोने से पहुंचे यह सिलसिला सुबह सात बजे से जो प्रारंभ हुआ वह देर शाम तक चलता रहा यहां आने वाले दूसरे राज्यों के सैलानियों का कहना था कि बिहार सरकार के द्वारा इस स्थान पर कोई विशेष व्यवस्था हम पर्यटकों के लिए नहीं किया गया है जो काफी खेद का विषय है पितृपक्ष मेला 15 दिनों का होता है जो आगे भी जारी रहेगा

मां वैष्णो देवी के नाम पर भंडारे के हुई शुरुआत

अरवल। माउंटिंग नन्हे क़दम फॉउंडेशन के तत्त्वाधान में कमला नेहरू नगर स्थित मंदिर प्रांगण में ” माँ वैष्णो देवी” के नाम पर भंडारे की शुरुवात की गई। इस भंडारे का आयोजन हर शुक्रवार को किया जाएगा।   संस्था के संस्थापक आदित्य ने कहा, जनसेवा माउंटिंग नन्हे क़दम फॉउंडेशन का लक्ष्य रहा है। हमारे संगठन ने लगातार जरूरतमन्दों को मदद पहुचाने का प्रयास किया है।   आज माँ के आशीर्वाद से माँ के प्रांगण में इस अनुपम सेवा कार्य की शुरुवात हुई है, माँ की कृपा से सदैव ये पुनीत कार्य चलता रहेगा। हम आप तो बस माध्यम है, हर पुनीत कार्य का संचालन तो खुद माँ की कृपा से ही होती है।   मौके पर संस्था के तरफ से सुमित गोस्वामी, सजंय कुमार, अनुराग चंद्रा, शुभम, आशुतोष सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भक्ति जागरण में रात भर झूमे श्रद्धालु

हसपुरा(औरंगाबाद) श्री गणपति पूजा उत्सव समिति (श्री भास्कर नगर ) द्वारा चल रहे दस दिवसीय पूजा पाठ आरती कार्यक्रम के बाद मंगलवार की रात ( अष्टमी के दिन) भव्य भक्तिमय जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे पहले कमिटी द्वारा आयें सभी कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।   कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, इसके बाद एक से बढ़कर एक भोजपुरी भक्ति गाने गाकर कलाकारों ने शमां बांध दिया, जिसमें मशहूर सिंगर शशि सरगम, कुंदन भोजपुरिया,गायिका पम्मी शर्मा,ऋषिराज,वीनू दीवानी,माही यादव ने अपनी अपनी सुरीली आवाजों से महफ़िल में चार चांद लगा दियें।   घर में पधारो गजानंद जी, निमिया के डार मैया आदि गाने गाकर व शशि, कुंदन ने गाने के साथ कुछ लटके झटके डांस कर लोगों को लोटपोट कर दिया, दर्शकों ने भी तालियां बजा बजा कर कलाकारों का हौसला अफजाई किया। बता दें कि गणपति विसर्जन पूरे हसपुरा का भ्रमण कराकर 28 सितम्बर को किया जायेगा।

हर्षोल्लास के साथ आज मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी

अरवल अनुमंडल कार्यालय के निकट जयप्रकाश नगर श्री राधे कृष्ण मंदिर में प्रति वर्ष के भांति भांति इस बार भी कल 8 सितंबर 2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा एवं रात्रि में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे चर्चित लोक गायक राम ध्यान सिंह सहित कई कलाकार शामिल होंगे। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश नारायण सिन्हा यादव के द्वारा दिया गया।   अरवल अनुमंडल कार्यालय के निकट जयप्रकाश नगर श्री राधे कृष्ण मंदिर में प्रति वर्ष के भांति भांति इस बार भी कल 7 सितंबर 2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा एवं रात्रि में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे चर्चित लोक गायक राम ध्यान सिंह सहित कई कलाकार शामिल होंगे। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी सेवा निवृत्त शिक्षक जयप्रकाश नारायण सिन्हा यादव के द्वारा दिया गया।

साहब श्री हरिंद्रानंद जी के बताएं तीन सूत्र को जन-जन तक पहुंचाए – बरखा सिंह

साहब श्री हरिंद्रानंद जी के शिव में विलय के बाद  मुजफ्फरपुर से रांची जाने के दौरान ठाणे शहर स्थित आनंद विहार होटल में आगमन पर शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष बरखा सिंह को स्थानीय शिव शिव परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।   इस अवसर पर शिव शिष्य परिवार को संबोधित करते हुए शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा कि साहब श्री के द्वारा दिये गये तीन सूत्र को जन जन तक पहुंचाना हर एक शिव शिव परिवार का उत्तरदायित्व है । उन्होंने कहा कि साहब श्री भले ही आज शरीर में उपस्थित नहीं है लेकिन आज वे हर शिव शिव परिवार के दिलों में धड़कन बनकर धड़कते हैं।   उन्होंने कहा कि साहब श्री ने जनमानस को शिव का स्थित होने के लिए जो तीन सूत्र दिया है उनका ऋण जनमानस कभी भी चुका नहीं सकता। उन्होंने कहा कि साहब श्री के द्वारा बताए गए 3 विधा के माध्यम से आज करोड़ों लोग शिव के शिष्य बने हैं और उनके जीवन में शिव गुरु की दया भी प्राप्त हुई है ।   साथ ही कहा कि आने वाले समय में साहब श्री का समाधि स्थल रांची में बनाया जाएगा । इसके लिए जमीन देखा जा रहा है।   शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष ने कहा कि साहब की आत्मा आज भी रांची अवस्थित उपवन में बसती है। आप लोग रांची आकर उपवन में साहब श्री को महसूस कर सकते हैं। उन्होंने सभी शिव शिष्य परिवार से आग्रह किया कि आप लोग इस प्रकार साहब श्री से मिलने राची आया करते थे। उसी प्रकार आज भी आए आने वाले लोगों का स्वागत करने के लिए हमें सदैव तत्पर रहेंगे।   इस अवसर पर सरिता दीदी , शैलेश भाई , बिंदेश्वरी सिंह, नीरज भाई, राम सिहासन सिंह, शांति देवी, चंद्रलेखा देवी, उषा वर्मा, शिवांगी श्रीवास्तव, मुन्ना भाई सहित सैकड़ों भाई बहन ने अपने अध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर उपस्थित थे।

11 दिवसीय यज्ञ का जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल ने फिता काटकर किया शुभारंभ

कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के जागेबराव पंचायत के ब्रह्म स्थान किसुनपुरा मौजा मे रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल के द्वारा फिता काट कर किया गया। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।   इस मौके पर जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल ने बताया की यह यज्ञ का अनुष्ठान संत सुदामा साईं के द्वारा किया गया है। यह यज्ञ कुल 11 दिन चलेगा 1 जून को समापन की तिथि को भंडारा का आयोजन किया गया है। किशुनपुरा मौजा मे हो रहे यज्ञ मे डिहरमा, पाइया गाँव के जनता का मुख्य रूप से सहयोग है। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान व प्रवचन से प्राप्त ज्ञान से समाज से बहुत विकृतियाँ सामाप्त होंगी।   वही मौके पर महाराज सुदामा साईं सूचित यादव, सतीश पासवान, त्रिभुअन पासवान, रुंजय सिंह,ब्रजेश राम, सतीश कनौजिया, पिंटू पटेल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

सभी जाति संप्रदाय को जात पात से उठ कर रहना चाहिए: श्री राघवेंद्र आचार्य महाराज जी

अरवल। जगरनाथ पुरी से श्री रघुवेंद्र आचार्य जी महाराज तथा उनके साथ चार संत उमरा पंचायत के हसनपुर ग्राम में आए । जिनका स्वागत लोजपा जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दिव्या भारती अरवल द्वारा किया गया।   इनके खानपान की व्यवस्था तथा सभी आवश्यकताएं दिव्या भारती ने उपलब्ध कराएं । रात्रि में भजन कीर्तन के व्यवस्था की गई।   जिसमें जिसमें संतों का कहना था कि देश में धार्मिक सद्भाव की विशेषता देते हुए कहा कि देश में धर्म के नाम पर दंगा मारपीट नहीं होना चाहिए क्योंकि समाज को आगे बढ़ाने में बाधा बन रही है इसलिए सभी जाति संप्रदाय को जात पात से उठकर रहना चाहिए ।   आज हमारा समाज जाति में बह गया है। धर्म में बट गया है जिसके कारण आए दिन बाद विवाद होते रहता है इस विवाद से ऊपर उठकर हमें धार्मिक सही संता की बात और सही संता की स्थापना करनी चाहिए। सभी संतो ने दिव्या भारती को सवा लंबी तथा उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिए। विदाई के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। दिव्या भारती, मालती सिन्हा, सुभद्रा देवी, संध्या देवी, सुषमा कुमारी, अजय शर्मा, चंदन राय, दीनानाथ राय, कपिल देव, सरजू शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, अमरजीत तिवारी उपस्थित थे।

श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा अखंड सह यज्ञ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अरवल।  सकरी मदन सिंह के टोला पर श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा अखंड एवं यज्ञ आज से 10 मई 2023 तक आयोजन किया जा रहा है। नवनिर्मित भगवान बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा मे शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्री सत्येंद्र कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पासवान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, जिला प्रवक्ता जितेश सिंह, रामकुमार तिवारी, युवा मोर्चा जिला मंत्री विकास यादव, मुन्ना तिवारी, नीरज पांडे, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि नवनिर्मित बजरंगबली के मंदिर में भगवान बजरंगबली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।   जिसमें काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने कलश उठाया। मंदिर में विधिवत पूजा पाठ के बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर मदन सिंह के टोला से शुरू होकर दुना छपरा सोन नदी में पहुंचे। आचार्य श्री श्री 108 रामपत्याचार्य स्वामी जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रोच्चारण के बाद श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में जल भरा। पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं जय बजरंगबली जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।   कलश यात्रा के दौरान आयोजन समिति के सदस्य पंकज सिंह, वीरेंद्र चौधरी, राहुल सम्राट, रंजन कुमार भोला यादव, अजीत साहनी कुमार, पटेल प्रमोद सिंह, विनोद एवं सभी ग्रामीणों के सहयोग से भव्य बजरंगबली मंदिर का निर्माण कराया गया है।