Bakwas News

सीएसपी संचालक के खाते से उड़ाए 70 हजार रुपए

महकार थाना के कुरवा में एटीएम फ्रॉड का मामला सामने आया है। करहरा में सीएसपी का संचालन करने वाले नागेंद्र कुमार के एटीएम से 70 हजार रुपया अवैध तरीके से निकाल लिया। इस बाबत नागेंद्र ने महकार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। लिखित शिकायत के अनुसार वह अपने केंद्र पर ग्राहकों को पैसा देने के लिए कुरवा के एटीएम से पैसा निकालने आए थे। 20 हजार रुपया निकालने के बाद उनका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया, जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति जो तथाकथित तौर पर पैसा निकालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। उसने उनसे एटीएम से बाहर आने को कहा, लेकिन जब नागेंद्र ने उन्हें बताया कि उनका कार्ड मशीन में फंस गया है। तब उसी व्यक्ति ने नागेंद्र का एक फर्जी गार्ड से फोन पर बात कराया। गार्ड ने उन्हें बताया कि आपको खिजरसराय मुख्य ब्रांच आना होगा। जिसके बाद वह अपना कार्ड उसी स्थिति में मशीन में फंसा हुआ छोड़कर खिजरसराय चले गए। मुख्य ब्रांच पहुंचने से पहले ही उनके मोबाइल पर 70 हजार निकासी का मैसेज आ गया, जिसकी शिकायत थाने में की गई।

चेक बाउंस करने पर कोतवाली थाने में मुकदमा कर न्याय की लगायी गुहार

सोने-चांदी के गहने के बकाए छह लाख रुपए का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक सर्राफा के एक व्यवसायी ने बकाया राशि की वापसी के लिए मुकदमा दर्ज कराकर गुहार लगायी है। चौक सर्राफा स्थित सोना ज्वेलर्स के प्रोपराइटर राजेश कश्यप ने दर्ज मुकदमे में कहा है कि 12 जून को शहर के चौक स्थित होटल विज के राजीव गुप्ता ने उनकी दुकान से खरीदारी की। शादी को लेकर करीब 6 लाख 6 हजार 762 रुपए के करीब 100 ग्राम सोने के गहने खरीदे। खरीदारी के वक्त ही नगद 6762 रुपए भुगतान कर दिया। शेष 6 लाख रुपए का पोस्ट डेटेट चेक (14 जून) मेरे नाम से दे दिया। चेक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का था। विश्वास करते हुए चेक रख लिया। इसके बाद चेक से राशि भुनाने के लिए एपी कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक में अपने खाते में डाला। लेकिन, 17 जून को बैंक से सूचना दी गई कि उक्त चेक पैसे केअभाव में बाउंस कर गया। इसकी सूचना खरीदार राजीव गुप्ता को दी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। बकाया राशि भुगतान के लिए 26 जून को वकालतन नोटिस भी भेजी। कोई असर नहीं हुआ। अंत में 22 अगस्त को कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करायी। कहा कि बदनीयती से जान-बूझकर ऐसा चेक दिया जो बाउंस कर गया। कारोबारी ने राजीव गुप्ता पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

वजीरगंज में मकान को तोड़कर प्रशासन ने कब्जा हटाया, कब्जाधारियों ने नोटिश नहीं मिलने का लगाया आरोप

वजीरगंज के पुरा रोड में रविवार को निर्मित एक मकान को जेसीबी से तोड़कर कब्जा मुक्त कराया गया। कब्जा मुक्त कराने में जुटे पदाधिकारियों व अन्य ने बताया कि न्यायालय के आदेश से कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। वहीं, कब्जाधारी परिवार की महिला ललिता देवी ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा था, लेकिन इस तरह की कार्रवाई का मुझे कोई नोटिस नहीं दिया गया है। अचानक हुई इस कार्रवाई में मुझे घर से सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। महिला ने बताया कि आवास योजना और कर्ज लेकर ईंट का मकान बनाया था। यह जमीन मेरी सास मुनमा देवी के नाम से संबंधित परवाना और लगान रसीद मेरे पास है। कब्जा हटाने आये पदाधिकारियों ने मुझे हमलोगों को जबरन आकर घर खाली करने को कहा तथा जेसीबी से मकान तोड़ने लगे। मकान में कुछ दुकानें थी, उन्हें भी खाली करने का समय नहीं मिला, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि सीटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्रवाई हुई है। बीते वर्ष 2006 से स्थानीय महादलित परिवार व सेवतर अंतर्गत रीउला निवासी अभिमन्यु सिंह के बीच जमीन विवाद का मामला चल रहा था, जिसमें न्यायालय में हुए फैसले को स्थल पर लागू कराया गया है। इस मामले पर सीओ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मैं अभी परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्ति पर हूं, मुझे इस कार्रवाई के बारे में पता नहीं है।

मरीज की मौत के बाद नई बाजार के प्राइवेट अस्पताल में हंगामा

शेरघाटी के नई बाजार में चेरकी रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। रविवार की सुबह इलाज के दौरान हुई युवक की मौत पर परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। मरीज के रिश्तेदारों के शोर शराबे की सूचना पर शेरघाटी थाने की पुलिस और स्थानीय सीओ सुधीर कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। मृतक की पहचान आमस थाने के नीमा गांव के मोहित कुमार रूप में हुई है। मृत युवक के पिता रामजतन साव ने बताया कि पेट में दर्द की शिकायत पर शनिवार को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह हालत बिगड़ी और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। परिजन चिकित्साकर्मियों के द्वारा लापरवाही और बुरे बर्ताव का आरोप लगा रहे थे। दूसरी तरफ चिकित्साकर्मियों का कहना था कि इलाज में कोई कमी नहीं हुई है। जो कुछ संभव था, वह किया गया था। करीब चार पांच घंटे के हंगामे के बाद परिजन शव को उठाकर अपने गांव ले गए।

गया में स्थानांतरण के बावजूद केस का प्रभार न देने वाले 22 दरोगा पर प्राथमिकी दर्ज

स्थानांतरण के बावजूद ऐसे दारोगा को अपने- अपने जगह आए दूसरे दारोगा को केस न सौपना महंगा पड़ा। शहर के सिविल लाइन थाना में ऐसे 22 एसआई व एएसआई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इन दारोगाओं की कारगुजारी ऐसी है कि 14 साल पुराने केस भी स्थानांतर के बावजूद दुसरे को नही सौंपा। इन सभी 22 दारोगा के पास 195 केस हैं, जिनमें 31 गंभीर मामलों के केस हैं। इन कांडो में दो साल से लेकर 14 साल तक के पुराने केस हैं, जो अभी तक उनकी जगह आए दूसरे प्रभारियों को नहीं सौंपा गया है। अब इस मामले में सिविल लाइन थाना के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार की ओर से ही प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की गयी है। पीड़ितों को नही मिल पा रहा उचित न्याय इस संबंध में सिविल लाइन थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि सिविल लाइन थाना में पूर्व में पदस्थापित एसआई व एएसआई के द्वारा कई कांडों का प्रभार स्थानांतरण के बाद अभी तक नहीं दिया गया है, जिस कारण उक्त काड़ों में साक्ष्य नष्ट हो रहे हैं। इतना ही नही, समय पर अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं होने के कारण वादी को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है। उक्त लंबित कांडों के वादी इधर-उधर घूम रहे हैं और काफी परेशान हैं। ऐसी परिस्थिति में उक्त अनुसंधानकर्ताओं की ओर से स्थानातरण के बाद प्रभार अभी तक नहीं देना उचित प्रतीत नहीं होता है। लंबित काडों का प्रभार लेने के लिए पुलिस मुख्यालय से सभी जिला में स्पष्ट आदेश कई बार दिया गया है। पुलिस मुख्यालय पटना के वरीय पदाधिकारीयों निर्देशों के बावजूद इन दारोगा अनुपालन नहीं किया। ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुये प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 22 आईओ के पास 195 केस है लंबित इन 22 आईओ के पास 195 केस ऐसे हैं, जिसका प्रभार नहीं दिया गया है। इस कारण इन लोगों पर कार्रवाई की गई है। जिनलोगों पर कार्रवाई की गयी है, उनमें इंस्पेक्टर हरि ओझा, एसआई रंजन कुमार, रामकृष्ण बैठा, विजय पासवान, मानमती सिन्हा, कृष्ण कुमार 2, अखिलेश सिंह प्रसिद्ध कु. सिंह, दुर्गेश गहलौत, विनय कुमार राय, परमहंस सिंह, लालमुनी दुबे, दिलीप कुमार सिंह, दीपक कुमार, दिलेश्वर महतो, अशोक चौधरी, गौरव सिन्धु, अखिलेश्वर शर्मा व एएसआई अवधेश सिंह, किशोर कुमार झा, हरिहर बैठा, प्रदीप पासवान शामिल हैं, जिन्होने वर्षो बीत जाने के बाद भी केस का प्रभार स्थानांतरण के बावजूद नहीं भेजा।

फतेहपुर में बोलेरो व बाइक से तस्करी कर लाये जा रहे 1000 लीटर महुआ शराब बरामद

फतेहपुर थाना क्षेत्र सिदरिया गांव के पास जंगली रास्ते से पुलिस ने 1000 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की है। साथ ही मौके से शराब के धंधा में प्रयुक्त एक बोलेरो और दो बाइक भी जब्त की है। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि झारखंड इलाके से गोपीमोड़ के रास्ते सिदरिया होते हुए चार पहिया और दो पहिया वाहन से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान और एएसआई सुशील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सिदरिया गांव के पास जंगल के रास्ते में घेराबंदी कर एक बोलेरो और दो बाइक को पकड़ा। वाहनों की जांच करने पर बोलेरो पर लदे बोरों में पॉलीथिन में पैक रहे 800 लीटर तथा दोनों बाइकों पर बंधे बोरों से पॉलिथीन में बंद 200 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुआ। इसके बाद शराब के साथ ही बोलेरो और दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया। हालांकि तस्कर पुलिस देख वाहनों को छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

बोधगया में बौद्ध मठ से चार क्विंटल के घंटा की हुई चोरी

बोधगया के मस्तीपुर में स्थित खुवा बूंचुम ताई टेंपल स्तूप के नजदीक लगे चार क्विंटल के पित्तल के घंटा को शुक्रवार की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। शनिवार की सुबह जब बौद्ध मठ रहने वाले भिक्षु कमरे से बाहर परिसर में ही टहलने निकले तो देखा कि घंटा गायब है। दोनों पिलर को क्षतिग्रस्त कर घंटा को उसमें से निकाला गया है। साथ ही चोरों ने बौद्ध मठ के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को भी काट दिया। ताकि उसकी करतूत कैमरे में कैद नहीं हो सके। हालांकि बौद्ध मठ प्रबंधन द्वारा चोरी की घटना की जानकारी बोधगया थाना की पुलिस को दी गयी। बौद्ध मठ के सचिव विनय भंते ने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि चोर चहारदीवारी के तरफ से कूदकर अंदर घुसा है और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों की संख्या भी पांच-छह से अधिक की रही होगी। तभी वो लोग मंदिर के अंदर से चार क्विंटल का वजनदार घंटा को चारदीवारी से के ऊपर से ही निकालकर किसी गाड़ी से ले गया होगा। चोरी गया घंटा का अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गयी है। सूचना के बाद बोधगया थाना की पुलिस ने बौद्ध मठ पहुंचकर घटना की छानबीन की। बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

रिश्ते पर भारी पड़ा पडोसी की शिकायत, भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर घर में शव को लटकाया

पीलीभीत में रक्षाबंधन से पहले भाई पर अपनी सगी बहन की हत्या करने का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाली और कोई नहीं उसी की मां है। सूचना पर पहुंची दियोरिया कोतवाली पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है। हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला है। बहन को लेकर पड़ोसी की कही बात पसंद नहीं आने पर वारदात को अंजाम दिया गया। दियोरिया कलां के ग्राम देवरिया पकड़िया गांव निवासी 28 वर्षीय शिखा गुप्ता पुत्री दिवंगत राममुरारी गुप्ता का शव घर पर कमरे में मिला। सुबह जब उसकी मां विमला देवी ने शव लटका देखा तो सन्न रह गई। सूचना मिलने पर दियोरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ बीसलपुर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के शरीर और गले पर चोट के निशान मिले हैं। युवती की मां विमला देवी ने पुलिस को बताया कि शाम बेटी छत पर खड़ी थी। बेटी को देखकर पड़ोसी ने बड़े बेटे अनिल कुमार से कह दिया कि बहन सयानी हो गई है उसकी शादी क्यों नहीं करते? इस पर आग बबूला हुए अनिल ने अपनी बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बाद में बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि मृतका की मां विमला देवी की तहरीर पर उसके ही बड़े पुत्र अनिल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

बिलासपुर में आठवीं के छात्र ने हेडमास्टर पर लहराया पिस्टल, मध्यान भोजन की राशि का है पूरा मामला

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलासपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आठवीं कक्षा का एक छात्र पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया। वह सीधे हेडमास्टर आदित्य नारायण के पास पहुंचा और मध्यान भोजन  की प्रतिपूर्ति राशि मांगी। हेडमास्टर ने जैसे ही राशि थोड़ी देर बाद देने की बात कही, वह पिस्टल लहराने लगा। उसके साथ उसका दोस्त भी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पिस्टल बरामद कर लिया। क्या है पूरा मामला स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद यादव ने बताया कि स्कूल में प्रतिपूर्ति राशि वितरण को लेकर बैठक चल रही थी। उसी दौरान छात्र दोस्त के साथ पहुंचा । वह तत्काल राशि मांगने लगा। हेडमास्टर ने उसे बैठक के बाद राशि वितरण की बात कही। इसके बाद वह पिस्टल लहराने लगा। इससे हड़कंप मच गया। किसी तरह उस पर काबू पाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। छात्र को भेजा गया बाल सुधार गृह थाना प्रभारी स्कूल पहुंचे और छात्र तथा उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया। छात्र के पास से एक देसी कट्टा, एक मिसफायर खोखा, एक बाइक और दो मोबाइल मिले हैं। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हेडमास्टर के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। दोनों नाबालिग हैं इसलिये उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

बलिया में शौच करने गई युवती से चार लोगो ने किया रेप, वीडियो बनाया, गिरफ्तार

नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से गैंगरेप की घटना सामने आयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार युवकों के विरुद्ध धारा 376 घ के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया। परिजनों संग थाने पहुंची पीड़िता ने चार युवकों के विरुद्ध तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर के मुताबिक 30 जुलाई 2022 की रात करीब 11 बजे वह शौच करने के लिए घर के सामने निकली, तभी गांव के ही कृष्णा नामक लड़के ने पीछे से मुंह दाबते हुए मुझे मेरे गांव के एक स्थान पर ले गया और रेप किया। इसी बीच, वहां संदीप, रामप्रवेश व विजय पहुंचे और बारी बारी से दुष्कर्म किया। वही, आरोपी रामप्रवेश ने वीडियो बनाया और फोटो खींचा। पीड़िता की बेहोशी की हालत में आरोपी विजय उसके नाखून में दांत काट रहा था। किसी तरह वहां से भागी पीड़िता घटना की सुबह बलिया स्टेशन पहुंची और अपने परिजनों को सूचना दी। एक अगस्त की शाम परिजन उसे लेने बलिया स्टेशन पहुंचे, जहां से दो अगस्त को थाने पर परिजनों के साथ पहुंची पीड़िता ने तहरीर दिया। तहरीर व पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा, संदीप विजय व रामप्रवेश के विरुद्ध धारा 376घ के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों को हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर गांव मे तनाव का माहौल है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। चार आरोपियो में दो पीड़िता के ही अपने है, जो रिश्ते में चाचा लगेंगे। वहीं, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण के साथ अन्य कार्यवाही की जा रही है।