गड्ढा बचाने मे पिकअप से टकराई रोडवेज बस, बाल बाल बचे यात्री
वाराणसी। बुधवार की सुबह मे गोरखपुर से बनारस जा रही रोडवेज बस पिकअप गाड़ी से टकराते हुए बिजली के खम्भे मे जा टकराई। बस के खम्भे से टकराने के बाद बिजली की तार बस पर जा गिरी यह तो संयोग अच्छा था की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वरना मौके पर कई जाने जा सकती थी। हालांकि बिजली के तार की चपेट मे आने से एक महिला सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घायलों का स्थानीय सीएचसी पर ईलाज कराकर घर भेज दिया गया। दानगंज चौकी प्रभारी अरुण प्रताप सिँह ने बताया की नेशनल हाइवे वाराणसी आजमगढ़ फोरलेन से वाराणसी रोडवेज के लिए चंदौली डिपो की रोडवेज बस जा रही थी। तभी अचानक दानगंज बाजार मे आगे बड़ा गड्ढा से बचने के लिए रोडवेज के ड्राइवर ने स्टेरिंग काटी तभी सामने से आ रही पिकअप गाड़ी मे जोरदार टक्कर लगने से गाड़ी बिजली के खम्भे मे जा टकराई। बस के ऊपर बिजली के खम्भे के तार टूटकर गिरे लेकिन सभी यात्री बाल बाल बच गए केवल एक महिला समेत पांच लोग घायल हुए। बताया जा रहा है की घटना के मौसम खराब होने के कारण लाईट कटी हुई थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।