Bakwas News

गड्ढा बचाने मे पिकअप से टकराई रोडवेज बस, बाल बाल बचे यात्री

वाराणसी। बुधवार की सुबह मे गोरखपुर से बनारस जा रही रोडवेज बस पिकअप गाड़ी से टकराते हुए बिजली के खम्भे मे जा टकराई। बस के खम्भे से टकराने के बाद बिजली की तार बस पर जा गिरी यह तो संयोग अच्छा था की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वरना मौके पर कई जाने जा सकती थी। हालांकि बिजली के तार की चपेट मे आने से एक महिला सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घायलों का स्थानीय सीएचसी पर ईलाज कराकर घर भेज दिया गया। दानगंज चौकी प्रभारी अरुण प्रताप सिँह ने बताया की नेशनल हाइवे वाराणसी आजमगढ़ फोरलेन से वाराणसी रोडवेज के लिए चंदौली डिपो की रोडवेज बस जा रही थी। तभी अचानक दानगंज बाजार मे आगे बड़ा गड्ढा से बचने के लिए रोडवेज के ड्राइवर ने स्टेरिंग काटी तभी सामने से आ रही पिकअप गाड़ी मे जोरदार टक्कर लगने से गाड़ी बिजली के खम्भे मे जा टकराई। बस के ऊपर बिजली के खम्भे के तार टूटकर गिरे लेकिन सभी यात्री बाल बाल बच गए केवल एक महिला समेत पांच लोग घायल हुए। बताया जा रहा है की घटना के मौसम खराब होने के कारण लाईट कटी हुई थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

भोजनालय के सिलेंडर मे लगी आग, झुलसा दुकानदार

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र मे बुधवार के दिन मे माधव मार्केट मे एक भोजनालय मे भोजन बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर मे आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। भोजनालय मे मौजूद कर्मचारियों ने शोर मचाते हुए मदद की गुहार लगाते रहे राहगीरों मे से किसी ने फायर बिग्रेड को सूचित कर इस घटना की जानकारी दी कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। तब तक भोजनालय का मालिक श्याम झुलस चुका था। उसको स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बुधवार की दोपहर मे लंका स्थित माधव मार्केट मे स्थित एक भोजनालय मे कर्मचारी सहित मालिक भोजन बना रहे थे तभी अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव के चलते गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे तेज होकर धू धू जलने लगी। किचन के अंदर से जैसे तैसे निकलकर कर्मचारियों ने लोगो से मदद की गुहार लगाने लगे। आग की लौहे इतनी तेज थी की आस पास के दुकानदारो के दुकान भी आग के लपेटे मे ना आ जाए इस मंजर को देखकर लोग सहम गए। स्थानीय लोगो ने अपने स्तर से आग बुझाने की काफी कोशिश की बाद मे किसी राहगीर ने इसकी सूचना अग्निश्मन दल को दी। मौके पर पहुंची फायर विग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने मे सफल रहे। आग बुझाने के प्रयास मे झुलसे भोजनालय के मालिक श्याम को ईलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

महिला की मौत के बाद जागा प्रशासन, गिराई गई छः मंजिला ईमारत, मौके पर डटे तैनात पुलिस – अफसर

वाराणसी। ग्रेटर नोएडा के ट्विन टावर के तर्ज पर काशी मे भी छः मंजिला ईमारत बुधवार के दिन धाराशाई किया गया।गोदौलिया मैदागिन मार्ग बॉसफाटक पर स्थित कन्हैया चित्र मन्दिर के समीप मानक की अनदेखी करते हुए छः मंजिला ईमारत खड़ी कर दी गई थी। पिछले दिनों बिल्डिंग की ईट गिरने से महिला की मौत के बाद प्रशासनिक अमला जागा। जांच पड़ताल मे ईमारत अवैध पाई गई। प्रशासन अब इस ईमारत को ध्वस्त करने मे लगा है।   मौके पर वीडिए के ज़ोनल अधिकारी परमानन्द यादव, एसपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे मौके पर भारी फ़ोर्स तैनात की गई। इस दौरान आस पास की सारी दुकाने बंद करा दिया गया वही आवागमन को भी रोक दिया गया था। मालूम हो की कन्हैया चित्र मन्दिर के पास छः मंजिला ईमारत निर्माणाधीन है। पिछले दिनों ईमारत की ईट गिरने से पीडीडीयू निवासी एक महिला के सर पर लगी थी जहाँ महिला की मौत हो गई। इसी घटना के बाद इस ईमारत का मुद्दा गरमाया था। वाराणसी प्राधिकरण ने इसकी जांच कराया तो ईमारत मानक के विपरीत पाई गई जिसके कारण वीडिए ने इसको ध्वस्त करने का निर्णय लिया था।   ईमारत के ध्वस्तिकरण से पहले ही आस पास के दुकानदारों को दुकान बंद रखने की सूचना प्रशासन द्वारा पहले ही दे दी गई थी। बुधवार के दिन बीडीए के ज़ोनल अधिकारी व एसपी दशाश्वमेघ दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मजदूरों को लगाकर ईमारत गिराने का काम किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर आवागमन को पुरी तरह रोक दिया गया था।बिल्डिंग व उसके आस पास के घरों को हरे रंग के मैट से ढक दिया गया था ताकी धूल का गुब्बार दुसरो के लिए परेशानी का सबक न बन सके। मौके पर तमाशाबिनो की भीड़ जुटी रही।

फिर से बढ़ने लगी गंगा का जलस्तर, 5 सेमी प्रति घंटा के रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर, घाटों का टुटा सम्पर्क

वाराणसी – गंगा मे बाढ़ का क्रम जारी है मंगलवार सुबह 8 बजे दर्ज किए गए आकड़ो के अनुसार गंगा दो सेंमी ऊपर चढ़ रही है। फिलहाल गंगा का जलस्तर 65.92 मीटर है। गंगा मे ताज़ा बढ़ाव के कारण घाटों का सम्पर्क टूट चुका है। हाल ही मे गंगा मे बाढ़ आई थी जिसके कारण पानी काफी निचे उतर गया था। यहाँ तक की दशास्वमेघ घाट पर दैनिक आरती की तैयारी भी शुरू हो गई थी मगर बीते रविवार को गंगा के जलस्तर मे अचानक से वृद्धि होने लगी। रविवार के दिन से ही पानी तेजी से ऊपर चढ़ने लगा जिसकी रफ्तार 5 से 8 सेमी बढ़ने लगी। वही सोमवार के दिन भी 2 से 5 सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ाव पर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी मे गंगा अभी चेतावनी बिन्दु 70.262 मीटर और खतरे के निशान 71.262 से लगभग 4 मीटर नीचे 65.92 मीटर है।

नगर निगम में जन सुनवाई का किया गया आयोजन, 25 लोगों का सुना गया शिकायत

नगर निगम, वाराणसी में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले संभव जनसुनवाई के तहत सुनवाई में आज कुल 25 शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों को लेकर उपस्थित हुये। प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलने वाले संभव की सुनवाई अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय ने किया। सुनवाई में पेयजल एवं सीवर सफाई से सम्बन्धित 4 शिकायतें प्राप्त हुई। सड़क, गली निर्माण से सम्बन्धित 8 शिकायतें प्राप्त हुई। अतिक्रमण विभाग से सम्बन्धित 2, अवैध पशु से सम्बन्धित 2, नामान्तरण दाखिल खारिज से सम्बन्धित 2, सफाई से सम्बन्धित 3, राजस्व भूमि से सम्बन्धित 1, अधिष्ठान विभाग से सम्बन्धित 5 शिकायत प्राप्त हुई तथा अन्य 1 शिकायत प्राप्त हुई। अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय के द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय के साथ मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी सिंह, सचिव जलकल श्री सिद्धार्थ कुमार अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) श्री अजय कुमार राम, लेखाधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी, एवं सभी जोनल अधिकारी उपस्थित थे।

माँगे पुरी न होने पर बीएचयू के छात्रो ने किया हंगामा, पुलिस से हुई झड़प

वाराणसी। बीएचयू सेंट्रल ऑफिस पर छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया। छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प और धक्का मुक्की हुई। सैकड़ों छात्र ऑनलाइन एग्जाम की मांग करते धरना देने पहुंचे। उनका आरोप है कि सेमेस्टर का कोर्स पूरा किए बिना परीक्षा कराई जा रही है। कोर्स आधा पढ़ाया गया और सवाल पूरे कोर्स से पूछे जा रहे हैं। ऑनलाइन परीक्षा की मांग के समर्थन में लामबंद कला संकाय और सामाजिक विज्ञान संकाय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं दोपहर 2 बजे सेंट्रल ऑफिस के बाहर जमा हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो नोकझोक की स्थित बन गई। इस दौरान धक्का मुक्की में कुछ छात्रों को चोटें आई हैं। एक छात्र बेहोश भी हो गया जिसे साथी उठाकर धरनास्थल से दूर ले गए। छात्रों का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चलाई है जिससे वे चोटिल हो गए हैं। इससे पूर्व छात्रों का हुजूम अपनी शिकायत लेकर डीन ऑफ स्टूडेंट के दफ्तर पहुंचा। वहां सुनवाई नहीं होने पर सभी सेंट्रल ऑफिस आए और मुख्य द्वार के बाहर धरना शुरू कर दिया। छात्रों ने कहा कि हमें किसी अधिकारी से मिलने नहीं दिया जा रहा था। उनकी तैयारी पूरी नहीं है। हम बीते 25 दिनों से संबंधित शिक्षकों के माध्यम से अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे अनुरोध की अनदेखी करते हुए बीएचयू प्रशासन ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी। हमारी मांग है कि यदि ऑनलाइन परीक्षा नहीं कराई जाती तो विद्यार्थियों को कम से कम 25 दिनों का और समय दिया जाए। नए सिरे से परीक्षा की समय सारिणी घोषित की जाए और लैंग्वेज का पेपर सबसे अंत में रखा जाए। लैंग्वेज का कोर्स आधा भी नहीं पढ़ाया गया है। छात्र-छात्राओं को समझा कर शांत कराया गया है। उनकी बात संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन नियमानुसार निर्णय करेगा।

वाराणसी में यूपी का पहला पशु विद्युत शवदाह गृह अक्टूबर सें होगा शुरू

वाराणसी। बनारस में यूपी का पहला पशु विद्युत शवदाह गृह बनाया जा रहा है। काम तेजी से वल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते तक पशु विद्युत शवदाह गृह काम करना शुरू कर देगा। काशी के बाद पशु शवदाह गृह का निर्माण गोरखपुर व अयोध्या में भी प्रस्तावित है। पहला इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह काशी के चिरईगॉव ब्लॉक के जाल्हूपुर गांव में बन रहा है। इसके निर्माण में करीब 2.24 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सड़क पर या अन्य कहीं भी मरने वाले पशुओं को जल में प्रवाहित करने या खुले में छोड़ देने से वातावरण प्रदूषित होता है। परन्तु योगी सरकार की इस पहल से प्रदूषण को कम करने और शहर को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि, पशुओं का अंतिम संस्कार निशुल्क होगा। प्रदूषण पर लगी लगाम वाराणसी सहित पूरे यूपी में पशुपालन का व्यवसाय भी तेजी से बढ़ा है, लेकिन पशुओं के मरने के बाद उनके डिस्पोजल की व्यवस्था अब तक नहीं थी। पशुपालक या तो इन्हें सड़क किनारे किसी खेत में फेंक देते थे या चुपके से गंगा में विसर्जित कर देते थे। जिससे प्रदूषण भी फैलता था। इस समस्या को गंभीरता से देखते हुए योगी सरकार पशुओं के डिस्पोजल के लिए इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह का निर्माण वाराणसी के चिरईगॉव ब्लॉक के जाल्हूपुर गांव में करा रही। 2.24 करोड़ रुपए लगात अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, 0.1180 हेक्टेयर जमीन पर 2.24 करोड़ रुपए की लगात से इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह बनाया जा रहा है। ये शवदाह गृह बिजली से चलेगा। भविष्य में जरूरत के मुताबिक इसे सोलर एनर्जी व गैस पर आधारित करने का भी प्रस्ताव है। इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की क्षमता करीब 400 किलो प्रति घंटा के डिस्पोजल की है। ऐसे में एक घंटे में एक पशु का और एक दिन में 10 से 12 पशुओं का डिस्पोजल यहां किया जा सकेगा। शुल्क का निर्णय होगा शीघ्र अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, डिस्पोजल के बाद बची राख का इस्तेमाल खाद के रुप में किया जाएगा। पशुपालकों को और किसानों को डिस्पोजल और खाद का शुल्क देना होगा या ये सेवा निरूशुल्क होगी। इसका निर्णय जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जल्द तय होगा। मृत पशुओं को उठाने के लिए जिला पंचायत पशु कैचर भी खरीदेगा। काशी में करीब 5.50 लाख पशु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, जिले में करीब 5.50 लाख पशु हैं। आधुनिक इलेक्ट्रिक शवदाहगृह बन जाने से अब लोग पशुओं को खुले में नहीं फेकेंगे।

सांसद अतुल राय व राहुल सिंह गैंगस्टर एक्ट मे बरी

वाराणसी। घोसी के बसपा सांसद अतुल राय व राहुल सिंह को अदालत से बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलए कोर्ट सियाराम चौरसिया की अदालत ने रोहनिया थाने के गैंगस्टर के मामले में घोसी सांसद अतुल कुमार सिंह उर्फ अतुल राय व ईसीपुर, बड़ागांव निवासी राहुल सिंह को साक्ष के आभाव में संदेह का लाभ देतें हुए दोषमुक्त कर दिया। वहीं अदालत ने तत्कालीन थानाध्यक्ष रोहनिया सीताराम चौधरी व तत्कालीन थानाध्यक्ष जंसा रमेश प्रसाद द्वारा लापरवाही पूर्ण विवेचना करने के संबंध में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु निर्णय की एक प्रति प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन को भेजने का भी निर्देश दिया है। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव व दिलीप श्रीवास्तव ने पक्ष रखा। अभियोजन पक्ष के अनुसार तत्कालीन रोहनिया थानाध्यक्ष सीयाराम चौधरी ने 2009 को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि कंचनपुर मंडुवाडीह निवासी अतुल राय व ईसीपुर, मंडुवाडीह निवासी राहुल सिंह का एक संगठीत गिरोह है। यह लोग अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए समाज विरोधी क्रियाकलापों के लिए लिप्त रहते हैं। इनके दहसत के चलते जनता का कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ गवाही देने के लिए लिए तैयार नहीं होता। इनके खिलाफ की थानों में हत्या, हत्या का प्रयास सहित कई मामलें दर्ज है। इसके बाद घोसी सांसद अतुल राय व राहुल सिंह के खिलाफ रोहनिया थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गई कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में जिलाधिकारी की संतुषटि आवश्यक है। जबकि तत्कालीन रोहनिया थानाध्यक्ष ने अदालत में आरोपपत्र भेजने से पूर्व जिलाधिकारी की संस्तुति नहीं ली। साथ ही गैंग चार्ट में जिन मुकदमों का जिक्र किया गया है उसमें अधिकतर मामलों में बरी हो चुके हैं।

जलजमाव से परेशान लोगो ने सड़क पर किया धान की रोपनी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगो ने जल निकासी की समस्या से निजात पाने के लिए सैकड़ो की संख्या मे लोगो ने कालोनी के मुख्य मार्ग पर धान रोपकर हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री के नाम एक लिखित पत्र सौपा। इस जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने की माँग किया। लंका क्षेत्र के नसिरपुर सुसुवाही स्थित विवेक नगर कालोनी वासियो ने कालोनी के मुख्य मार्ग पर लगे भारी जल जमाव से निजात न मिलने के बाद रविवार के दिन कालोनी के मुख्य मार्ग पर जमे गंदे पानी मे खड़े होकर धान की रोपाई कर नगर निगम सहित सरकार को आईना दिखाने का काम किया। लोगो का कहना था कि दो वर्ष से बरसात से सड़क के मुख्य मार्ग पर जल जमाव हो रहा है लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हुआ इसके लिए कई बार विभागीय अधिकारियो को पत्रक देकर सूचित किया गया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। सड़क पर गन्दा पानी जमा होने के कारण मच्छरो का प्रकोप बढ़ गया है जिसकी वजह से डेंगू फैलने की समस्या बढ़ गई है। इसलिए कालोनीवासीयों ने क्षुब्ध होकर धान रोपाई का काम किए । अगर इसके बाद भी सरकार व विभागीय अधिकारियो ने समस्या का समाधान नहीं किया तो इसी मार्ग पर नाव चलाया जायेगा। प्रदर्शन मे मुख्य रूप से अनिल त्रिपाठी, सचितानन्द तिवारी, जनार्दन सिँह, उमेश चंद्र राय, कमलेश राय, दीपक पटेल, हंसराज पटेल, संजय पटेल, रेखा यादव, पंकज पाण्डेय, एस के राय सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।  

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास में पूर्व से कार्यरत 3 कर्मियों के विरुद्ध जांच शुरू

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास में पूर्व से कार्यरत लिपिकों द्वारा कार्य में रूचि न लेने, भ्रष्टाचार, पत्रावलियों की हेराफेरी एवं वित्तीय अनियमितताओं से सम्बन्धित शिकातयों की जॉच के सम्बन्ध में कमिश्नर दीपक अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी, वाराणसी को जॉच अधिकारी नामित करते हुए स्वयं प्रकरण की जॉच करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के द्वारा न्यास में कार्यरत 03 कर्मचारियों अरूण कुमार मिश्र, वरिष्ठ लिपिक, शिवभूषण द्विवेदी, कम्प्यूटर सहायक व संजय चतुर्वेदी, टाइपिस्ट/लिपिक के विरूद्ध सब मिलाकर भ्रष्टाचार, आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करना, न्यास व मंदिर से जुड़े हुए वित्तीय दायित्वों का नाजायज लाभ उठाकर धनराशि की हेराफेरी करना, महत्वपूर्ण पत्रावलियों को गायब करना, मंदिर के बाहरी व्यक्तियों के नाम से मंदिर के कम्प्यूटर पर शिकायतें टाइप करना, मंदिर व न्यास की प्रतिष्ठा के विरूद्ध कार्य करना, अपने दिये गये दायित्वों का निर्वहन ना करना, परिचित यजमानों को दर्शन कराना, कार्यालय समवावधि में मंदिर परिसर में उपस्थित रहकर लोगों को दर्शन कराना आदि शिकायतें प्राप्त हुई है। यह भी जानकारी दी गई है कि उपरोक्त गतिविधियों से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण पत्रावलियाँ इनके द्वारा गायब कर दी गई हैं। ऐसी दशा में उपरोक्त तीनों कर्मचारियों के विरूद्ध सार्वजनिक साक्ष्य संकलन आवश्यक है। उन्होंने अवगत कराया है कि उपरोक्त तीनों कर्मचारियों के विरूद्ध आरोपित कृत्यों के सम्बन्ध में कोई भी जन साधारण साक्ष्य देना चाहते हैं तो बन्द लिफाफे में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में प्राप्त करवायें तथा मेल आई०डी० [email protected] पर मेल द्वारा प्रेषित करें। यदि कोई मौखिक रूप से मिलकर साक्ष्य, सबूत अथवा महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं तो जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सम्पर्क करके उसे उपलब्ध कराने हेतु भेंट कर सकते हैं। उपरोक्त साक्ष्य 23 सितम्बर की सायंकाल तक उपलब्ध करायी जा सकती है।