नगर निगम, वाराणसी में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले संभव जनसुनवाई के तहत सुनवाई में आज कुल 25 शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों को लेकर उपस्थित हुये।
प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलने वाले संभव की सुनवाई अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय ने किया।
सुनवाई में पेयजल एवं सीवर सफाई से सम्बन्धित 4 शिकायतें प्राप्त हुई। सड़क, गली निर्माण से सम्बन्धित 8 शिकायतें प्राप्त हुई। अतिक्रमण विभाग से सम्बन्धित 2, अवैध पशु से सम्बन्धित 2, नामान्तरण दाखिल खारिज से सम्बन्धित 2, सफाई से सम्बन्धित 3, राजस्व भूमि से सम्बन्धित 1, अधिष्ठान विभाग से सम्बन्धित 5 शिकायत प्राप्त हुई तथा अन्य 1 शिकायत प्राप्त हुई।
अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय के द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय के साथ मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी सिंह, सचिव जलकल श्री सिद्धार्थ कुमार अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) श्री अजय कुमार राम, लेखाधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी, एवं सभी जोनल अधिकारी उपस्थित थे।