Bakwas News

महिला की मौत के बाद जागा प्रशासन, गिराई गई छः मंजिला ईमारत, मौके पर डटे तैनात पुलिस – अफसर

वाराणसी। ग्रेटर नोएडा के ट्विन टावर के तर्ज पर काशी मे भी छः मंजिला ईमारत बुधवार के दिन धाराशाई किया गया।गोदौलिया मैदागिन मार्ग बॉसफाटक पर स्थित कन्हैया चित्र मन्दिर के समीप मानक की अनदेखी करते हुए छः मंजिला ईमारत खड़ी कर दी गई थी। पिछले दिनों बिल्डिंग की ईट गिरने से महिला की मौत के बाद प्रशासनिक अमला जागा। जांच पड़ताल मे ईमारत अवैध पाई गई। प्रशासन अब इस ईमारत को ध्वस्त करने मे लगा है।

 

मौके पर वीडिए के ज़ोनल अधिकारी परमानन्द यादव, एसपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे मौके पर भारी फ़ोर्स तैनात की गई। इस दौरान आस पास की सारी दुकाने बंद करा दिया गया वही आवागमन को भी रोक दिया गया था। मालूम हो की कन्हैया चित्र मन्दिर के पास छः मंजिला ईमारत निर्माणाधीन है। पिछले दिनों ईमारत की ईट गिरने से पीडीडीयू निवासी एक महिला के सर पर लगी थी जहाँ महिला की मौत हो गई। इसी घटना के बाद इस ईमारत का मुद्दा गरमाया था। वाराणसी प्राधिकरण ने इसकी जांच कराया तो ईमारत मानक के विपरीत पाई गई जिसके कारण वीडिए ने इसको ध्वस्त करने का निर्णय लिया था।

 

ईमारत के ध्वस्तिकरण से पहले ही आस पास के दुकानदारों को दुकान बंद रखने की सूचना प्रशासन द्वारा पहले ही दे दी गई थी। बुधवार के दिन बीडीए के ज़ोनल अधिकारी व एसपी दशाश्वमेघ दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मजदूरों को लगाकर ईमारत गिराने का काम किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर आवागमन को पुरी तरह रोक दिया गया था।बिल्डिंग व उसके आस पास के घरों को हरे रंग के मैट से ढक दिया गया था ताकी धूल का गुब्बार दुसरो के लिए परेशानी का सबक न बन सके। मौके पर तमाशाबिनो की भीड़ जुटी रही।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment