Bakwas News

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

बिक्रमगंज में अपराधियों ने एक व्यवसायी को मारी गोली 

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारुपुर गांव में अपराधियों ने घर लौट रहे एक दुकानदार को गोली मार दी। घटना में दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका ईलाज बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल मे जारी है। जहां ईलाज कर रहें डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि मरीज के हाथ में दो गोली लगी थी , उपचार के बाद अब वह खतरे से बाहर है।   वही घटना के संबंध में बताया जाता है कि 28 दिसंबर की देर रात धारुपुर निवासी उपेन्द्र सिंह का करीब 43 वर्षीय पुत्र गौतम उर्फ मीकू सिंह शहर के डेहरी रोड स्थित अपनी पंचर की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। इसी क्रम में बाइक सवार हथियार से लैस अपराधियों ने घटना को अंजाम दे फरार हो गए। दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पीड़ित दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ममलें की छानबीन शुरू कर दी है।

जमीनी विवाद में वृद्ध महिला की लाठी डंडे से पीटकर किया अधमरा, ईलाज के दौरान मौत

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के गोरारी गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में वृद्ध महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मारपीट की घटना में मृतका के पुत्र भी बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी बिक्रमगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे 2 घंटे तक मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा।   आक्रोशित जाम कर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की कार्यशैली के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार मुन्ना तिवारी एवं राम सिंहासन तिवारी के बीच बहुत दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। गुरुवार को जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें विपक्षियों द्वारा लाठी डंडे से मृतिका एवं उनके पुत्र के साथ मारपीट की गई। घटना में 65 वर्षीय मृतका सुनरवासो देवी और 28 वर्षीय मुन्ना तिवारी बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में वृद्ध महिला को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला की मौत का समाचार सुनते हैं परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ डेहरी बिक्रमगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। थाना अध्यक्ष ने जाम कर्ताओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन जाम करता उनकी बात को अनसुना कर दिया।   काफी देर के बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी शशि भूषण सिंह और वीडियो सिद्धार्थ कुमार के समझाने बुझाने पर जाम कर्ताओं ने जाम हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया मामले से संबंधित नामजद एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें विपक्षी पार्टी के आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए दो तीन लोगों को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है।

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

पहचान एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी का दूसरा वार्षिकोत्सव आयोजित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  मदरसा अरबिया रिफाहुल उलूम थाना चौक बिक्रमगंज के प्रांगण में पहचान एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी का दूसरा वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया l इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि जनाब मशकूर उसमानी साहब पूर्व अध्यक्ष छात्र यूनियन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी थे l मंच संचालन मास्टर मो. शमशाद अली एवं आलिम कुरैशी ने संयुक्त रूप से किया l 25 दिसंबर को आयोजित क्विज प्रतियोगिता में जो बच्चे टॉप टेन मे आये हैं उन्हें पुरस्कृत भी किया गया l   मौके पर रबनवाज खान उर्फ राजू खान पूर्व अध्यक्ष, नगर परिषद बिक्रमगंज, डॉ. अखलाक अहमद प्रो. अंजबीत सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज, प्रो. परवेज अहमद गाजीपुर, मौलाना जैनुद्दीन, अनीस खान, महफूज आलम, साबिर अहमद पूर्व मुखिया, इंजीनियर शरफुद्दीन, अब्दुल हमीद, हसनैन खान, सईद आलम, मुन्नू खान, मो. यूसुफ खान, राशिद खान, असगर हुसैन, इम्तियाज, अबुल हसन, अफजल अहमद मुमताज आलम, अजीमुल हक खान सहित क्वीज प्रतियोगिता के सभी संबंधित प्रतिभागी और उनके अभिभावक उपस्थित थे l

लाइफ चेंजिंग विषय पर शहर के द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया सेमिनार का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में लाइफ चेंजिंग सेमिनार का आयोजन हुआ। क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद, समाजसेवी और मोटिवेटर अखिलेश कुमार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। अलग-अलग बिंदुओं पर केंद्रित इस लाइफ चेंजिंग प्रोग्राम में लोगों के दैनिक जीवन में आनेवाली समस्याओं एवं उनके समाधान के द्वारा जीवन को सफल एवं सुखमय बनाने पर चर्चा हुई।अखिलेश कुमार ने बताया कि शुरुआती दौर में एक ट्यूटर के रूप में मेरी जीवन की पहली कमाई साढ़े तीन सौ रुपये थी। वहां से आज तक का सफर निश्चित रूप से संघर्षपूर्ण और चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन मन को कभी छोटा नहीं किया क्योंकि “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता”।इस सभागार में बैठे लोगों के लिए यह बहुत बड़ा मोटिवेशन है।जीवन में जिन लोगों ने आपकी मदद की उनके प्रति सर्वदा कृतज्ञ रहने का संदेश भी उन्होंने दिया।   उन्होंने कहा कि जिन्होंने आपकी मदद की उनका नाम पत्थर पर तथा आपने जिनकी मदद की उनका नाम मक्खन पर लिखना चाहिए।सफलता का यही फ़लसफ़ा है।अपने अगले विषय में उन्होंने बताया कि हमलोग चुनौतियों का सामना करते हुए जब भी सफलता की राह में चलते हैं तो प्रायः उन चीजों को बदलने का प्रयास करने लगते हैं जिनपर हमारा वश नहीं।ईश्वर से बस इतनी प्रार्थना करें कि वे आपको केवल इतना विवेक दें कि क्या बदलना है और किसको स्वीकार करना है इसे हम जान पाएं। बड़ी ही रोचक और सरल व्याख्या करते हुए उन्होंने बताया कि केवल कर्म हमारे हाथ में है कर्मफल नहीं।जीवन में कभी तत्काल परिणाम की आशा न करें क्योंकि उसकी पूर्ति न होने पर निराशा हाथ लगती है।   कद्दू की लता बहुत तेजी से विकास करती है लेकिन उसमें अल्पकाल के लिए ही फल आते हैं जबकि आम का पेड़ पांच वर्षों में तैयार होता है और कई पीढियां उनके फल का रसास्वादन करती हैं।आत्मविश्वास को उन्होंने सफलता के लिए परमावश्यक बताया।”मैं कर सकता हूँ” यह विश्वास ही आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।जवाबदेही के महत्व को स्वीकार करते हुए अखिलेश कुमार ने बताया कि जिम्मेदारी उठाने से व्यक्ति का किसी भी समाज या संस्था में कद बढ़ता है अतः जहां भी आपको मौका मिले जिम्मेदारी उठाने के लिए तत्पर रहें।कार्यक्रम में द डीपीएस के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही क्षेत्र के कई शिक्षासेवी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

बिक्रमगंज में 33 वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन, राज्य के विभिन्न जिलों से भाग लेने पहुंचें प्रतिभागी खिलाड़ी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से रविवार की सुबह बिक्रमगंज में 33 वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के कई जिलों के धावकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत एसडीएम, एथलेटिक्स संघ के अधिकारियों और स्थानीय अधिकारीगण और गणमान्य नागरिकों ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके किया।   रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह वरीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह उर्फ टिल्लू सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज में पहली बार इस तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, नगर परिषद के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद उर्फ गुप्ता ने इस प्रतियोगिता के लिए और खिलाड़ियों के सुविधा के लिए सराहनीय सहयोग किया। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के खेल स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें डिवाइव लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि विन्यदा एकेडमी व डीएवी आरा रोड के बच्चों ने अपने नृत्य से लोगों का मन मोह लिया।   इस अवसर पर एथलेटिक्स संघ के अधिकारी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा प्रेमी आदि थे। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे विभिन्न आयु वर्ग के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। उद्घाटन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में हुआ।

क्रिसमस के मौके पर संत एस एन ग्लोबल में बच्चों ने प्रस्तुत की सांस्कृतिक कार्यक्रम

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  विविधताओं से परिपूर्ण हमारा भारत अनेक संस्कृतियों का पालना रहा है। विविधता ही हमारे देश की शक्ति और विशेषता है। इसी को चरितार्थ करते हुए शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया।   छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस ट्री, चरनी, प्रभु यीशु मसीह की पेंटिंग, कार्ड्स आदि कई चीजें बनाई। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी और केजी के नन्हें-मुन्ने ने हैप्पी क्रिसमस और जंगल बेल सांग पर शानदार ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। अनन्या, आर्यन, भाव्या, बीयूटी, गौरी, मकसूद, मनीष, अविराज, अदीबा, अनम, आरोही, बिट्टू, दीपराज, रागिनी, रौनक, आशुतोष, रुद्रप्रताप, सिमरन, विद्या, आदर्श राज, आर्या, आशिफ, आदित्य, दर्पण, कृष्णा सहित तैतालिस छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।   इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रेखा पी वी एस मेनन ने कहा कि प्रभु यीशु परमात्मा के अहेतुकी करुणा के अवतार थे। उन्होंने प्रेम, भाईचारे, सद्भाव के साथ दया और करुणा हमलोगों को सिखाया।जब-जब हम किसी जीव पर दया दिखाते हैं तब-तब हमें यीशु याद आते है। प्रभु यीशु क्षमाशीलता के पर्याय थे।इस अवसर पर विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र ऋतुराज ने सांताक्लॉज के रूप में सभी छात्रों को उपहार, टॉफी आदि वितरित किया।   कार्यक्रम में स्वेता प्रधान, सरोज तामंग, प्रिया जोसेफ, फ्रेंसिस्का, वेणुगोपाल, कृष्णा प्रसाद, विकास राय, राधामोहन सिंह, शशिबाला, राखी मोटवानी आदि शिक्षकगण भी उपस्थित रहें।

बिहार राज्य क्रास कंट्री प्रतियोगिता को लेकर एसडीएम ने की बैठक

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा बिक्रमगंज मे आयोजित होने वाली 33वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की तैयारियां को लेकर एसडीएम बिक्रमगंज के आवास पर बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम बिक्रमगंज उपेंद्र कुमार पाल ने की। बैठक में खिलाड़ियों के आवासन, भोजन एवं मार्ग में कोई कठिनाई नहीं हो इस पर चर्चा की गई।   बैठक को संबोधित करते हुए एथेलेटिक्स संघ रोहतास के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह उर्फ टिल्लू सिंह ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर के मानिंद लोग भी लगे हुए हैं, लगभग सभी चौक चौराहे पर खिलाड़ियों के स्वागत में तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए नगर के विधालयो के बच्चे को खिलाड़ियों के स्वागत के लिए तैयार किया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ियों को कोई कठिनाई न हो इसके लिए साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, मार्ग की तैयारियां हेतु लगातार नगर परिषद के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता की देखरेख में कार्य चल रहा है।   उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर के सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील की गई है। यह प्रतियोगिता इंटर स्तरीय विद्यालय से सुबह 7ः30 से आरंभ होगी। इस प्रतियोगिता में 4 आयु वर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी 10 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे, जबकि बालक और बालिका अंडर 20 ग्रुप में 8 और 6 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। बालक अंडर 16 आयु वर्ग में 2 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता होगी। बालक और बालिका अंडर 18 आयु वर्ग में 6 और 4 किलोमीटर की दौड़ होगी। 10 किलोमीटर की दौड़ आरा रोड में धावां पुल के आगे 2 किलोमीटर से वापस लौटेगी। इस अवधि में सभी स्थानों पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई है साथ में चिकित्सा व्यवस्था हेतु एंबुलेंस और चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। खिलाड़ियों में बालक वर्ग के लिए इंटर स्तरीय विद्यालय में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है जबकि बालिकाओं के लिए विनायदा एकेडमी में रहने की व्यवस्था की गई है।   इस संबंध में आज सुबह अनुमंडल पदाधिकारी ने मार्ग मे आने वाले टर्निंग प्वाइंट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही। यातायात व्यवस्था बिक्रमगंज नगर मे सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक बंद रहेगी। जबकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आकस्मिक व्यवस्था जारी रहेगी। आज सुबह निरीक्षण के क्रम में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण, संयुक्त सचिव कुश कुमार त्रिपाठी,जिला पार्षद मंटू सिंह, वरीय शिक्षक अनिल सिंह, शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह, प्राचार्य अमरेंद्र मिश्रा, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अयूब खान, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।