Bakwas News

आमस के चंडीस्थान में अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत का माहौल

आमस (गया)        धर्मेन्द्र कुमार सिंह स्कूल-कोचिंग जानेवाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के विरोध करने पर अपराधियों ने गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान में कई राउंड फायरिंग की। इससे बाजार और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना स्थल से पुलिस ने एक जिंदा व दो खोखा बरामद किया है। यह घटना बुधवार रात की बताई जाती है। इस मामले में मुंगराइन गांव के सत्यम कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें बभंडीह गांव निवासी दुर्गा यादव के पुत्र संग्राम यादव व चंडीस्थान निवासी स्व. अनुज कुमार गुप्ता के पुत्र आयुष कुमार को नामजद बनाया गया है। संग्राम व आयुष को खोज रही पुलिस थाने में दिए आवेदन के अनुसार चंडीस्थान बाजार से घर लौटने के दौरान दोनों अपराधियों ने सत्यम व उसके साथी शुभम के साथ मारपीट कर सोने की चेन व 25 सौ रुपए नकद छीन लिया। गाली-ग्लौज करते हुए घर में घुसकर जान मारने की धमकी देते हुए बाइक को ईट से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अन्य बाइक में आग लगा देने की भी खबर है। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग करते हुए निकल गये। जानकारी के अनुसार स्कूल-कोचिंग जानेवाली छात्राओं के साथ आये दिन छेड़छाड़ किया करते थे। विरोध करने पर छात्राओं को एसीड अटैक की धमकी दे डराता था। जिसकी जानकारी छात्राओं ने घरवालों को दिया। तब अभिभावकों ने फोन पर संग्राम यादव से पूछताछ की थी। थानेदार को भी दे चुका है धमकी जानकारी के अनुसार एक हत्या मामले में जेल जा चुके संग्राम यादव महीने भर पूर्व आमस थाने के थानेदार को फोन पर धमकी दी थी। हालांकि तब पुलिस की ओर से इसके विरूद्ध कोई खास कार्रवाई नहीं की जा सकी। इससे उसका मनोवल और बढ़ा गया है। किसी को धमकी दे देना उसके लिए आम बात हो गई है। क्या कहते हैं थानाध्यक्ष घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कराई गई है। कहा किसी को डरने की जरूरत नहीं है, शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।  

कमरे के अभाव में महुआवां हाई स्कूल के छात्रों को पढ़ने में हो रही परेशानी

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह कमरे के अभाव में गया जिले के आमस प्रखंड के महुआवां उत्क्रमित प्लस टू स्कूल के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। महज सात कमरों में पहली से 12वीं तक के नामांकित 826 बच्चों को बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। एक कमरे में सौ से अधिक बच्चों को बढ़ाकर शिक्षकों को पढ़ाना पड़ता है। 70 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति होने पर कुछ बच्चों को वर्ग से बाहर बैठाना पड़ता है। जिस वजह पढ़ाने में शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है। बच्चे आधुनिक शिक्षा व विषयवार पढ़ाई से दूर हैं। यहां 23 शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षक राजीव रंजन बताते हैं कि कमरे के अभाव में एक साथ सभी वर्गों के बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है। कम्प्यूटर शिक्षा शुरू करनी है, लेकिन कमरे नहीं होने के कारण सेट लगाने में परेशानी आ रही है। यहां आधुनिक शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ रही है। खेल मैदान नहीं होने के कारण बच्चों का खेल प्रतिभा कूंद हो रही है।   इस स्कूल में भवनहीन प्राणपुर प्राइमरी स्कूल करीब तीन सालों से शिफ्ट है। एक कमरे में इसके बच्चे बैठ कर पढ़ते हैं। प्रधानाध्यापक जाहिद नसीम ने बताया कि हर दिन बच्चों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से अधिक रहती है। प्रार्थना कराने के लिए भी सोचना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों को आवेदन देकर कई बार अवगत कराया गया है और भवन की मांग की गई है। प्रधानाध्यापक जाहिद नसीम के प्रभार संभालने के बाद से स्कूल की व्यवस्था काफी सुदृढ हो गई है। बच्चों की बेहतर उपस्थिति व अच्छी पढ़ाई के लिए यह स्कूल जिले भर में चर्चित है।

आमस के हम कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया पार्टी के स्थापना दिवस, लगाए पौधे

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस प्रखंड के हम कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष उदित कुमार भोक्ता की अगुआई में धूमधाम से पार्टी का नौवां स्थापना दिवस मनाया। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी ने पौधरोपण किया। इस दौरान युवा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित दिखे।   उााध्यक्ष रामाशीष यादव, जिला युवाध्यक्ष सुनिल मांझी, रंजित भोक्ता, मनमोहन राय आदि ने कहा कि पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं समान हक है। पार्टी सुप्रिमो व केन्द्रीय मंत्री जितनराम मांझी के नेतृत्व में सभी को काम करना पसंद है। यही वजह है कि आज पार्टी का परचम लहरा रहा है। मौके पर निर्भय, लालदेव भोक्ता, बिनोद सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजू देवी, पूजा, जितन सिंह, उपेन्द्र सिंह आदि रहे।

वायु सेना कर्मी रंजीत कुमार ने कलवन हाई स्कूल को दिए 350 पौधे

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वायु सेना के अधिकारी रंजीत कुमार ने उत्क्रमित हाई स्कूल को साढ़े तीन सौ पौधे दिए हैं। शिक्षकों ने स्कूल परिसर में सभी पौधों को लगाने के बाद देखरेख करने व बचाने का संकल्प लिया है। स्कूली बच्चे व उनके अभिभवकों ने भी पौधे लगाने में शामिल रहे।   शिक्षिका खुश्बू मेहरा ने बताया कि एक पेड़ सौ पुत्रों के बराबर होता है। हमें इस ओर आगे आने की जरूरत है। वहीं आलोक कुमार, राजीव रंजन, धर्मेन्द्र चौधरी, कौशलेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार आदि शिक्षकों ने कहा कि बिना पेड़-पौधों के धरती पर जीव-जंतू बच नहीं सकते। जबकि वायु सेना के अधिकारी रंजीत कुमार ने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने व बचाने की अपील की है।

बैंक ऑफ बड़ौदा नवगढ़ के मैनेजर ने रामपुर पंचायत सरकार भवन को भेंट किया कुलर

आमस (गया)      धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस प्रखंड के नवगढ़ गांव में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक कर्मियों ने पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ रामपुर पंचायत सरकार भवन में पौधरोपण किया। साथ ही नागरिकों के सुविधा के लिए बैंक की ओर से पंचायत सरकार भवन में कुलर लगाया गया। इससे पंचायत प्रतिनिधि व आम जनों में अपार खुशी है। ब्रांच मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि सुदूर गांव में शाखा होने के बाद भी सभी उपभोक्ताओं को सम्मान के साथ पूरी सुविधाएं दी जा रही है।   जरूरी ऋण के साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कहा बैंक में अपने काम को लेकर बेझिझक आएं। किसी तरह की परेशानी हो तो सिधे हमसे मिलें। पौधे लगाने व पेड़ों को बचाने की लोगों से अपील भी की। मौके पर बीपीआरओ सूरज प्रकाश भगत, जेई आशुतोष कुमार, शशि, सुप्रिया, अमित कुमार, सरपंच कौलेश्वर राम, रूपलाल चौहान, जगन चौहान, सूचित चौहान आदि रहे।

छूटे हुए बच्चों के माता-पिता को समझा-बुझाकर लगाए टीका-बीसीएम मिथिलेश रवि

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्स्थ्य केन्द्र में आशा कार्यकर्ताओं की चल रही दो दिवसीय ट्रेनिंग मंगलवार को समाप्त हो गई। डब्लूएचओ मोनिटर अमजद जावेद व बीसीएम मिथिलेश रवि ने छूटे हुये बच्चों के अभिभावकों को समझा-बुझाकर टीके लगाने को कहा है। इसके प्रति पहले अभिभावकों को जागरूक करने और टीके से होनेवाले फायदों के बारे में बताने को भी कहा है। जन्म से एक वर्ष के अंदर कौन सी टीका कब लगाना है इसकी पूरी जानकारी ट्रेनिंग में दी गई। अमजद जावेद के अनुसार करीब 12 प्रतिशत नवजात बच्चों के माता-पिता विभिन्न कारणों से टीका लगवाने से इंकार कर गए हैं। जिन्हें छूटे हुए टीका लगाने को लेकर आशा कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई।   चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि छूटे हुये बच्चों में अधिकांश महादलित के बच्चे हैं। जिनके माता-पिता में टीका लगने पर बच्चे को फिवर आने व किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की भ्रांती है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र से लाभ नहीं मिलने व राशन कार्ड नहीं बने होने का हवाला दे टीका लगवाने से इंकार कर रहे हैं। ट्रेनिंग में सुनीता, किरण, निलम, इंदू, फूलकुमारी, डोमनी, सुमित्रा आदि आशा कर्मी रहीं।  

लो वोल्टेज से परेशान चंडीस्थान के व्यवसाईयों ने किया प्रदर्शन, शेरघाटी पॉवर ग्रिड से जोड़ने की उठाई मांग

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह करीब महीने भर से लो वोल्टेज व अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान गया जिले के आमस प्रखंड के चंडीस्थान बाजार के व्यवसाईयों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बाजार को शेरघाटी पॉवर ग्रिड से जोड़ने की मांग भी की। शेखर चौरसिया, बाबू गुप्ता, मोनू वर्णवाल, राजेश विश्वकर्मा, विंकेत गुप्ता, मनोज, जितू वर्णवाल आदि व्यवसाईयों ने बताया कि आमस ग्रिड से जोड़ने के बाद से परेशानी बढ़ गई है। कभी भी ठीक ठंग से नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है। जरा सी हवा चलने या बारिश होने पर घंटों बिजली स्पलाई ठप हो जाती है। विभागीय अधिकारी व कर्मी फोन तक नहीं उठाते। जबकि बाजार से विभाग को सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होती है। लेकिन समस्याओं को ठीक करने में अधिकारी-कर्मी दिलचस्पी नहीं ले रहे। लो वोल्टेज के कारण उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। जिससे हर दिन हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है।   कहा कुछ दिन पूर्व ट्रांसफार्मर में आयी खराबी ठीक करने में कई दिन लग गए। बाद में ट्रांसफार्मर बदलना पड़ा, इसके बाद भी प्र्याप्त वोल्टेज नहीं मिल पा रहा है। जबकि उनका व्यवसाय बिजली पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि यदि कुछ दिनों में शेरघाटी ग्रिड से बाजार को नहीं जोड़ा गया तो वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे। उससे भी बात नहीं बनी तो आंदोलन करेंगे। जेई ब्रजराज कुमार ने बताया कि खराबी आने पर बाजार के ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। शिकायत की जांच की जाएगी और समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाएगा।

उचित मुआवजा नहीं मिलने से गुस्से में हैं आमस के रैयत, लटका है जीटी रोड चौड़ीकरण का काम

आमस (गया)         धर्मेन्द्र कुमार सिंह जीटी रोड चौड़ीकीरण में जा रही जमीन के बदले उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण गया जिले के आमस प्रखंड के रैयतों में आक्रोश है। स्थानीय व वरीय अधिकारियों के साथ हुई कई बैठकों के बाद भी उचित मुआवजे की राशि नहीं मिलने की शिकायत कमीशनरी ऑफिस में दी है। गोपाल यादव, राजेश्वर लाल, प्रभात कुमार, नरेश यादव, अशोक अग्रवाल आदि रैयतों ने बताया कि जीटी रोड के किनारे जिस भूखंड पर दादा-परदादा के समय से कब्जा है। सालों से मकान-दुकान बना हुआ है। सभी जरूरी कागजात के साथ हर वर्ष लगान भरते आ रहे हैं, उसे धनहर व भीठ कर दिया गया। जिस वजह मुआवजा बहुत कम मिल रहा है। जबकि मकान-दुकान टूटने के बाद उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। दूसरी जगह जमीन खरीदने के लिए मोटी रकम की जरूरत पड़ेगी। जबकि मुआवजे के रूप में सरकार द्वारा धनहर व भीठ का दिया जा रहा है। जबकि पड़ोसी ब्लॉक मदनपुर व शेरघाटी के रैयतों को व्यवसायी का मुआवजा मिल चुका है। कहा इस दोयम दर्जे से उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी है। इधर रैयतों के इस अड़चन की वजह आमस में जीटी रोड चौड़ीकरण का काम सालों से ठप पड़ा हुआ है। अधिकारियों को यहां रैयतों से भूमि अधिग्रहण में ही पसीने छूट रहे हैं। आमस के 35 गांवों के रैयतों की जा रही जमीन आमस प्रखंड के हमजापुर, मोलनाचक, अकौना, अलहुआचक, राजपुर, करमाईन, सिहुली, बनकट, सुग्गी, करमडीह, शमशेरखाप, सलैया, सांव, पिंडरी, खैराखूर्द, महापुर, सिमरी, मंझौलिया, जसपुर, नवडीहा, बुधौल समेत कुल 35 गांवों के सैकड़ों रैयतों के हजारों एकड़ जमीन जीटी रोड चौड़ीकरण में जा रही है। चौड़ीकरण में मकान-दुकानों के टूट जाने से एक सौ साल से भी पुराना बाजार चंडीस्थान, बुधौल, हमजापुर, मोलनाचक, महापुर आदि का अस्तीत्व मिट जाएगी। रोड निर्माण कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि रैयतों से भूमि अधिग्रहण के काम पूरा होने के बाद ही यहां निर्माण का काम शुरू हो सकेगा। क्या कहते हैं व्यवसायी जिस भूखंड पर सालों से मकान बना कर रह रहे हैं और दुकान चला रहे हैं उसे धनहर व भीठ घोषित कर दिया गया है। जिस वजह मुआवजे की राशि बहुत कम मिल रही है। जबकि दूसरी जगह जमीन खरीद कर घर बनाने व व्यवसाय खड़ा करने के लिए मोटी रकम की जरूरत पड़ेगी। इस ओर सरकार व अधिकारियों को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। शेखर चौरसिया व्यवसायी चंडीस्थान आमस जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलता है जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे। जो भूखंड चौड़ीकरण में जा रहा है वह जीविका का एकमात्रा साधन है। सरकार व अधिकारियों को उनकी मांग पर विचार करना चाहिए। आखिर पड़ोसी ब्लॉक के रैयतों को व्यवसाईक का मुआवजा कैसे मिला। अनिल कुमार सिंह व्यवसायी, चंडीस्थान आमस  

शिक्षक संघ ने प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव पासवान के नेतृत्व में नए बीडीओ नीरज कुमार राय का किया स्वागत

आमस (गया)        धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस प्रखंड के शिक्षक संघ ने गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव पासवान के नेतृत्व में आमस के नए बीडीओ नीरज कुमार राय का बुके व अंगवस्त्र से स्वागत किया। उनसे मिलकर शिक्षक बेहद खुश दिखे। कहा बीडीओ सर का कुशल व्यवहार पसंद आया, इनके नेतृत्व में शैक्षणिक कार्य करने में मन लगेगा। साथ ही प्रखंड की शिक्षा और बेहतर स्थिति में होगी।   प्रखंड अध्यक्ष कपिदेव पासवान ने बताया कि कुशल व्यवहार और सकारात्मक सोच वाले पदाधिकारी के साथ काम करना अच्छा लगता है। कहा इनके नेतृत्व में प्रखंड की शिक्षा में क्रांती आएगी। बता दें कि पूर्व बीडीओ डॉ. एके आर्य के मदनपुर तबादले के बाद नवादा जिले के गोविंदपुर ब्लॉक के नीरज कुमार राय आमस के बीडीओ बने हैं। ये पूर्व में डोभी ब्लॉक में रह चुके हैं। इनके मौके पर कोषाध्यक्ष अरूण कुमार, रमेश कुमार पंडित, राजेश रौशन, विरेन्द्र शर्मा, ज्ञानी दास, नवीन कुमार आदि रहे।

आमस में 54605 लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, कैंप लगाकर बनाना हुआ शुरू

आमस (गया)     धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के प्रखंड के राशन कार्डधारियों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। जरूरतमंदों के सहुलियत के लिए पीडीएस दुकानों को केन्द्र बनाया गया है। यहां राशन कार्डधारी अपने सदस्यों के साथ आधार कार्ड लेकर आएंगे और मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। राशन कार्डधारियों को जागरूक व केन्द्र पर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए बीडीओ निरज कुमार राय ने गुरुवार को डीलर संघ के साथ बैठक की। डीलरों को कार्ड बनवाने आनेवाले जरूरतमंदों असुविधाओं का पूरा ख्याल रखने का निर्देश डीलरों को दी है। वहीं कार्ड बनाने वाले कर्मियों द्वार किसी तरह के शुल्क लेने की तुरंत सूचना देने को कहा है। इसके लिए जन प्रतिनिधि, आशा, आंगनबाड़ी सेविका-साहायिका, विकास मित्र जीविका कर्मी आदि गांव-टोले के राशन कार्डधारियों को जागरूक करने को कहा है। इधर सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार व हेल्थ मैनेजर अरूण कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रखंड के 17 केन्द्रों पर कार्ड बनाए गए।   इन्होंने बताया कि जिले से 54605 लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला है। इधर बिना भाग दौड़ के आयुष्मान कार्ड बनने की खबर से जरूरतमंदों में अपार खुशी है। बैठक में डीलर संघ अध्यक्ष सुबोध कुमार, विपीन सिंह, प्रमोद प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, शाकेत कुमार, कृष्णा दास, रविन्द्र यादव, नागेन्द्र, सूर्यकांत ठाकुर, मोहन सिंह, युगेश, नित्यानंद, दिलीप पासवान, राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल जायसवाल, गुप्ता सिंह, शंकर मांझी, मुकेश कुमार रजनीश, संजय सिंह, दिलीप प्रसाद, जगदेव प्रसाद शामिल थे।