आमस के चंडीस्थान में अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत का माहौल
आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह स्कूल-कोचिंग जानेवाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के विरोध करने पर अपराधियों ने गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान में कई राउंड फायरिंग की। इससे बाजार और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना स्थल से पुलिस ने एक जिंदा व दो खोखा बरामद किया है। यह घटना बुधवार रात की बताई जाती है। इस मामले में मुंगराइन गांव के सत्यम कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें बभंडीह गांव निवासी दुर्गा यादव के पुत्र संग्राम यादव व चंडीस्थान निवासी स्व. अनुज कुमार गुप्ता के पुत्र आयुष कुमार को नामजद बनाया गया है। संग्राम व आयुष को खोज रही पुलिस थाने में दिए आवेदन के अनुसार चंडीस्थान बाजार से घर लौटने के दौरान दोनों अपराधियों ने सत्यम व उसके साथी शुभम के साथ मारपीट कर सोने की चेन व 25 सौ रुपए नकद छीन लिया। गाली-ग्लौज करते हुए घर में घुसकर जान मारने की धमकी देते हुए बाइक को ईट से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अन्य बाइक में आग लगा देने की भी खबर है। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग करते हुए निकल गये। जानकारी के अनुसार स्कूल-कोचिंग जानेवाली छात्राओं के साथ आये दिन छेड़छाड़ किया करते थे। विरोध करने पर छात्राओं को एसीड अटैक की धमकी दे डराता था। जिसकी जानकारी छात्राओं ने घरवालों को दिया। तब अभिभावकों ने फोन पर संग्राम यादव से पूछताछ की थी। थानेदार को भी दे चुका है धमकी जानकारी के अनुसार एक हत्या मामले में जेल जा चुके संग्राम यादव महीने भर पूर्व आमस थाने के थानेदार को फोन पर धमकी दी थी। हालांकि तब पुलिस की ओर से इसके विरूद्ध कोई खास कार्रवाई नहीं की जा सकी। इससे उसका मनोवल और बढ़ा गया है। किसी को धमकी दे देना उसके लिए आम बात हो गई है। क्या कहते हैं थानाध्यक्ष घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कराई गई है। कहा किसी को डरने की जरूरत नहीं है, शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।