Bakwas News

आमस में 54605 लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, कैंप लगाकर बनाना हुआ शुरू

आमस (गया)     धर्मेन्द्र कुमार सिंह


गया जिले के प्रखंड के राशन कार्डधारियों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। जरूरतमंदों के सहुलियत के लिए पीडीएस दुकानों को केन्द्र बनाया गया है। यहां राशन कार्डधारी अपने सदस्यों के साथ आधार कार्ड लेकर आएंगे और मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। राशन कार्डधारियों को जागरूक व केन्द्र पर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए बीडीओ निरज कुमार राय ने गुरुवार को डीलर संघ के साथ बैठक की। डीलरों को कार्ड बनवाने आनेवाले जरूरतमंदों असुविधाओं का पूरा ख्याल रखने का निर्देश डीलरों को दी है। वहीं कार्ड बनाने वाले कर्मियों द्वार किसी तरह के शुल्क लेने की तुरंत सूचना देने को कहा है। इसके लिए जन प्रतिनिधि, आशा, आंगनबाड़ी सेविका-साहायिका, विकास मित्र जीविका कर्मी आदि गांव-टोले के राशन कार्डधारियों को जागरूक करने को कहा है। इधर सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार व हेल्थ मैनेजर अरूण कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रखंड के 17 केन्द्रों पर कार्ड बनाए गए।

 

इन्होंने बताया कि जिले से 54605 लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला है। इधर बिना भाग दौड़ के आयुष्मान कार्ड बनने की खबर से जरूरतमंदों में अपार खुशी है। बैठक में डीलर संघ अध्यक्ष सुबोध कुमार, विपीन सिंह, प्रमोद प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, शाकेत कुमार, कृष्णा दास, रविन्द्र यादव, नागेन्द्र, सूर्यकांत ठाकुर, मोहन सिंह, युगेश, नित्यानंद, दिलीप पासवान, राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल जायसवाल, गुप्ता सिंह, शंकर मांझी, मुकेश कुमार रजनीश, संजय सिंह, दिलीप प्रसाद, जगदेव प्रसाद शामिल थे।

 

Leave a Comment